PM Chhatisgarh Awas Yoajan 2021: पीएम आवास योजना

जैसा की हम सभी जानते हैं की सरकार भारत का विकास करने के लिए सभी राज्यों में हितकारी  कार्य कर रही है | प्रधानमंत्री जी नागरिको का सपना पूरा करने हेतु तत्पर हैं | प्रत्येक नागरिक चाहता है की उसका अपना घर हो | वह किसी राज्य का नागरिक हो लेकिन सभी का सपना होता है | सरकार ने छतीसगढ़ राज्य के लिए आवास योजना की शुरुआत 2021 में की है | प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आवास योजना का सुभारम्भ 2021 में हो चूका है | आवास योजना के लिए ग्रामीण तथा शहरी इलाको में आवेदन किये जा रहे हैं | यदि आप भी आपना घर चाहते हैं तो पीएम आवास योजना में आवेदन कर सकते हैं |

छत्तीसगढ़ आवास योजना 2021 न्यू : 

मित्रों यदि आप गाँव या शहर में रहते हैं और आपके पास घर नही है | आप अपना घर लेना चाहते हैं तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 के तहत आवेदन कर सकते हैं | प्रत्येक नागरिक चाहता है की उसका अपना घर हो | वह किसी राज्य का नागरिक हो लेकिन सभी का सपना होता है | प्रधानमंत्री जी नागरिको का सपना पूरा करने हेतु तत्पर हैं | दोस्तों हम आज आपको बताएँगे की कैसे आप आवेदन कर सकेंगे और अभी तक किन किन लोगो के नाम छतीसगढ़ आवास सूची में आया है |

आवास 2020-21 की पात्रता :

  • आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय रु 2 लाख से कम होनी चाहिए |
  • पहले से किसी योजना का लाभ न ले रहा हो |
  • आवेदक किसी भी प्रकार का टैक्स न भरता हो |
  • व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो |
  • सीनियर सिटिज़न को तथा दिव्यांग लोगो को प्राथमिकता मिलेगी |
  • इस योजना का लाभ किसान क्रेडिट कार्ड के धारक भी ले सकते हैं |
  • इस योजना का लाभ SC, ST तथा MINORITY  लोग भी ले सकते हैं |
  •  उस आवेदक के पास कोई निजी वाहन नही हो |

New Update :

दोस्तों हम आपको यह बताने वाले हैं की प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में किन किन व्यक्तियों को शामिल किया गया है | इस योजना की लिस्ट में केवल उन्ही व्यक्तियों का नाम आएगा जिन्होंने योजना के लिए आवेदन किया हुवा है | अगर आपने अभी तक योजना के लिए आवेदन नही किया है तो अभी आप नीचे दिया गये लिंक पर जाकर आवेदन कर पाएंगे | आवास की लिस्ट डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए विडिओ को पूरा देखें | पूरी डिटेल में बताया गया है |कैसे आप आवास की लिस्ट देख तथा डाउनलोड कर सकते हैं |

आवास योजना के लाभार्थी कौन से लोग होंगे जानिए :

  • सबसे पहले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (निम्न वर्ग) के लोग
  • महिलाएं किसी भी जाति या धर्म की
  • मध्यम वर्ग (केटेगरी 1) के लोग
  • मध्यम वर्ग (केटेगरी 2) के लोग
  • अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोग

यह भी पढ़े – Udyog Adhaar MSME New Update 2021:उद्योग आधार एमएसएम्इ

पीएम आवास योजना के प्रमुख दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक आय के विवरण के साथ
  • एक एफिडएफिड जिसमे यह मेंशन हो की आवेदक के पास कोई भी पक्का घर नही है |
  • मंरेगा के लाभार्थियों का जॉब कार्ड नंबर
  • सैलरी सर्टिफिकेट
  • हाउसिंग सोसाइटी द्वारा दी गयी NOC
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ें – 1 February Se Hue Kafi Badlaav Jane:कैसे हैं यह बदलाव

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 में ऐसे करें आवेदन :

  • पीएम आवास योजना 2020-21 में अवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले PMAY की अधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा | जरूरी दस्तावेजो के साथ इसकी हार्ड कॉपी आपके ब्लाक या वित्तीय संस्थान या csc सेंटर में जमा करें |
  • अधिक जानकारी के लिए आप आपके ब्लॉक पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं |

कैसे देखें लिस्ट आवास की 2021 में :

जो लाभार्थी प्रधान मंत्री आवास योजना 2020-21 में अपना नाम देखना चाहते है तो दिये गए टिप्स का अनुसरण करें –

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ –https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

  • इसके बाद आपको Stakeholders पर जाएँगे तत्पश्चात “IAI/PMAY-G” लाभार्थी पर क्लिक करेंगे |
  • तत्पश्चात एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको पंजीकरण संख्या भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें|

रजिस्ट्रेशन नंबर से कैसे देखें आवास लिस्ट :

  • सबसे पहले आपको इस लिंक https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx पर क्लिक करके पोर्टल पर जाना होगा |
  • एक नया पेज ओपन होगा |
  • इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है |
  • लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी |

बिना रजिस्ट्रेशन नंबर से कैसे देखें आवास लिस्ट जानें :

  • सबसे पहले आपको इस लिंक https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx पर क्लिक करके पोर्टल पर जाना होगा |
  • एक नया पेज ओपन होगा |
  • यदि आपके पास पंजीकरण संख्या नही है तो आप “Advance Search” के बटन पर क्लिक करें|
  • पूछी गयी डिटेल भरें तथा सर्च लिंक पर क्लिक करें | यदि आप का नाम लिस्ट में होगा तो आपको दिखाई देगा |