Kisan Samman Nidhi 16th Installment: आ गयी फाइनल डेट

Kisan Samman Nidhi 16th Installment: दोस्तों आपको बता दें की हमारे देश के जिन किसानों भाईयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं क़िस्त को लेकर बेसब्री से इंतजार था उनका इंतजार अब समाप्त हो गया है आज 22 फ़रवरी 2024 को सरकार की तरफ से 16वीं क़िस्त की फाइनल डेट आ चुकी है |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी लाभकारी योजनाओं में से एक है जिसके अंतर्गत देश का हर किसान भाई इसका लाभ ले रहा है | जैसा की नाम से स्पष्ट है की यह योजना सिर्फ किसानों के लिए ही चलाई गयी है जिसमे 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले सभी किसान पात्र होते है | Kisan Samman Nidhi 16th Installment

PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं क़िस्त की फाइनल डेट सरकार ने 28 फ़रवरी 2024 को घोषित कर दी है | इस योजना के तहत 16वीं क़िस्त का पैसा देश के 11.8 करोड़ किसानों के खाते में DBT के माध्यम से निश्चित तिथि को भेज दिया जायेगा | यहाँ हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से DBT द्वारा आने वाला पैसा कैसे चेक करना है उसका प्रोसेस बताने वाले है |

PM Kisan Samman Nidhi Services

Name of the Title प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
Name of the Post PM Kisan Yojana New Registration 2024: आवेदन शुरू, ऐसे मिलेगा..
Track DBT Status Click here
E-KYC Click here
New Farmer Registration Click here
Know Your Registration Click here
BENIFICIARY LIST Click here
PM Kisan App Download
KCC Form Kcc form 123
Official Website Click here

How to Check Status PM Kisan Yojana 16th Installment

PM किसान सम्मान निधि योजना

किसान भाइयों आज हम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का स्टेटस दो तरीकों से बताने वाले है | हम जानते है की सरकार अपनी योजनाओं का लाभ DBT के माध्यम से ही देती है | जिसके लिए आपको पहले अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करना होता है |

यह भी देखें:- How to Link Aadhar Card with Bank Account: न्यू प्रोसेस 2024 

How to Track DBT Detail

Kisan Samman Nidhi 16th Installment

  • https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx
  • PM किसान सम्मान निधि का पैसा DBT के माध्यम से चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • Track DBT Details के आप्शन पर टिक करें |
  • Category के आप्शन में PMKISAN को चुने |
  • DBT स्टेटस में Payment के आप्शन पर टिक करें |
  • Enter Application ID के सेक्शन में अपना PM किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |

Kisan Samman Nidhi 16th Installment

 

यह भी पढ़ें:- PM Suryoday Yojana Apply Online 2024: आवेदन शुरू ऐसे करें अप्लाई

How to check Status By Official Website

अब सभी किसान भाई अपने PM किसान योजना की 16वीं क़िस्त का स्टेटस घर बैठे देख सकते है जिसके लिए आपको PM किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और Know Your Status के आप्शन पर क्लिक करके अपना स्टेटस देख सकते है

  • https://pmkisan.gov.in/ दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • होम पेज को नीचे स्क्रॉल करें और फॉर्मर कार्नर के Know Your Status के आप्शन पर टिक करें |
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Get OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करे Get Detail के आप्शन पर क्लिक करें |

How to Know Your Registration Number

सभी किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दो तरीके (Mobile Number & Aadhar Number) से पता कर सकते है |

यह भी देखें:- Kanya Sumangala Yojana Big Update 2024: अब मिलेंगे 25,000 रुपये

मोबाइल नंबर के माध्यम से

  • लाभार्थी 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके मोबाइल OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Mobile OTP दर्ज करके Get Detail के आप्शन पर क्लिक करें |

आधार कार्ड के माध्यम से

  • लाभार्थी अपना 12 अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Get Mobile OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करके Get Detail के आप्शन पर क्लिक करें |

How to do e-KYC

आप सभी लोगो को पता है की PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी होता है | यहाँ हम ई-केवाईसी इ स्टेटस से लेकर ई-केवाईसी को कैसे करना है उसका प्रोसेस बताएँगे_

यह भी देखें:- PM Kisan Yojana 16th Installment New Update: अभी करो ये काम

How to Know e-KYC Status in PM Kisan Yojana

  1. https://pmkisan.gov.in/  PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें |
  2. पेज को नीचे स्क्रॉल करें और फॉर्मर के कार्नर में सबसे पहले आप्शन e-KYC के आप्शन पर क्लिक करें |
  3. अपना बारह अंको का आधार नंबर दर्ज करें और Search के आप्शन पर क्लिक करें |
  4. यदि आपकी e-KYC पहले से होगी तो Already e-KYC बता देगा |

How to do e-KYC in PM Kisan Yojana

  1. https://pmkisan.gov.in/  e-KYC करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  2. e-KYC के आप्शन को सेलेक्ट कर लें |
  3. अपना 12 अंको का आधार संख्या दर्ज करें और Search पर क्लिक करें |
  4. आधार रजिस्टर्ड 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get Mobile OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  5. मोबाइल OTP दर्ज करके Submit OTP केओप्तिओन पर क्लिक करें |
  6. मोबाइल OTP दर्ज करने के बाद Aadhar OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  7. अपना आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. PFMS के माध्यम से स्टेटस कैसे चेक करें?
  2. PM किसान सम्मान निधि का स्टेटस कैसे चेक करें?
  3. 16वीं क़िस्त की फाइनल डेट क्या है?
  4. PM किसान सम्मान निधि योजना में नया आवेदन कैसे करें?
  5. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की e-KYC कैसे करें?
  6. किसान सम्मान योजना में नया मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?