shramik card online

How To Apply Online Labour Card step by step
हमारे देश में, लगभग अस्सी लाख से भी अधिक श्रमिक भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यों में संलग्न हैं।
यह श्रमिक वर्ग, भारत के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सबसे संवेदनशील वर्गों में से एक है। उनका
कार्य अस्थायी प्रकृति का है, नियोक्ता और कर्मचारी के बीच संबंध अस्थायी है, कार्य का समय अनिश्चित
है। इन श्रमिकों को मिलने वाली बुनियादी जरूरतें व कल्याण सुविधाएं अपर्याप्त हैं। जीवन और अंग का
खतरा भी निहित https://www.youtube.com/embed/FVc5qszF4lU

लेबर कार्ड का मुख्य उद्देश्य क्या है?

कामगारों को कानून के तहत न्यूनतम मजदूरी, विनिश्चित मौद्रिक लाभ, अदायगी सुनिश्चित करना।
श्रमिकों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ, और उत्पादक कार्य वातावरण और कल्याण उपलब्ध कराना।
श्रमिकों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ, और उत्पादक कार्य वातावरण और कल्याण उपलब्ध कराना।
बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी उन्मूलन, तथा उनका पुनर्वास के सुनिश्चित करना।दुर्घटना रहित,
सुरक्षित तथा उत्पादक कार्य स्थलों को प्रोत्साहित करना व बढ़ावा देना।

श्रमिक कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज | List of Documents

Photograph of Establishment
Identity Proof
DIN/PAN Card
Treasury Challan/Bank Name
दो फोटो!
आधार कार्ड!
नियोजन प्रमाण पत्र!
स्व: प्रमाण पत्र!
प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक!

UP Shramik Majdur Card Registration Online Application

1.सर्वप्रथम गूगल में “www.uplabour.gov.in”टाइप करें और इंटर बटन को दबाएँ |
2.अब आपके सामने उत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट खुल गयी है|
3.यदि हिंदी में वेबसाइट देखना चाहते हैं तो “हिंदी” बटन पर क्लिक करें |
4.अब “अधिनियम प्रबंधन प्रणाली (Online Registration and Renewal)” लिंक पर क्लिक करें|
5.अब आपके सामने “Labour Act Management System” वेबसाइट खुल गयी है |
6.अब यहाँ से आप अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं |
7.यदि हिंदी में देखना चाहते हैं तो ‘हिंदी’ भाषा का चुनाव करे |
8.वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें |
9.पोर्टल के उपयोग हेतु पोर्टल की सदस्यता प्राप्त करनी होगी |
10.अब यदि आप नए यूजर हैं तो “Register Now” बटन पर क्लिक करें इसके बाद  New Registration पर क्लिक करें |
11.दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें तथा यूजर-आईडी(User Name) और पासवर्ड बनाएं |

श्रमिक कार्ड के लिए पंचीकरण फॉर्म डाउनलोड करे

http://upbocw.in/UploadFiles/Download/Registration%20form%20.pdf

श्रमिक योजना कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म

http://upbocw.in/UploadFiles/Download/Scheme%20Common%20Application%20Form.pdf

Labour Card के लिए कौन-कौन लोग कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई

दोस्तों श्रमिक कार्ड! या फिर लेबर कार्ड के लिए कौन-कौन से लोग इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है! और कौन लोग नही कर सकते है! दोस्तों लेबौर कार्ड के लिए आप ऑनलाइन पंचीकरण कर सकते है! तो चलिए जानते है! कौन से लोग इस योजना के लिए पात्रता रखते है! दोस्तों ऐसे सभी श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष के है! और जिहोने पंचीकरण के समय पिछले 12 माह में 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो!

Download Niyojak Cretificate/डाउनलोड नियोजक प्रमाण पत्र 

श्रमिक कार्य के अंतर्गत कौन-कौन से कार्य आते है

दोस्तों श्रमिक कार्य के अंतर्गत कौन-कौन से कार्य आते है! चलिए हम जानते है! दोस्तों अधिनियम, 1996
की धारा 2 डी के के मुताबिक भवन या अन्य सन्निर्माण कार्य से तात्पर्य भवनों, मार्गों, सड़कों, रेलवे, ट्रामवे,
हवाई अड्डा, सिंचाई, जल निकास, तट बंध, नौ परिवहन, बाढ़ नियंत्रण कार्य, वर्षा जल निकास कार्य, विद्युत्
के उत्पादन, पारेषण एवं वितरण, जल सम्बन्धी कार्य (जिसमें जल के वितरण के लिए चैनल ), तेल तथा गैस
स्थापना सम्बंधित कार्य, विद्युत लाईनों, बेतार रेडियो , तेलेविसिओं , टेलेफोन, तार तथा ओवर्सीज़ संचार
माध्यमो , बाधों, नहरों , जलाशयों , सुरंगों, पुल-पुलियों,पाइप लाइनों, टावर, शीतलन टावर, पारेषण टावरों
को निर्माण कार्यों में सम्मिलित किया गया है|

Shramik Card Yojana List 2020 |ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें!

मजदूरी कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले की आधिकारिक
वेबसाइट पर जाना होगा।
राजस्थान के लिए – https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/labour-main!
मध्य प्रदेश के लिए – http://shramiksewa.mp.gov.in!
उत्तर प्रदेश के लिए – www.uplabour.gov.in!
बिहार के लिए – http://labour.bih.nic.in

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपने जिलें का नाम,
क्षेत्र का प्रकार (शहरी या ग्रामीण), पंचायत समिति और ग्राम पंचायत भरना है।
उसके बाद आपको खोजे विकल्प पर क्लिक करना है।

Shramik Card Yojana List 2020 |ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

Uttar Pradeshhttp://upbocw.in/
Delhihttp://web.delhi.gov.in/
Andhra Pradeshhttp://labour.ap.gov.in/ELabour/Views/Index.aspx
Arunachal Pradeshhttp://www.arunachalipr.gov.in/?p=232
Assamhttps://labourcommissioner.assam.gov.in/
Biharhttp://www.bocwbihar.in/
maharashtrahttps://mahabocw.in/
Keralahttps://labourcommissioner.assam.gov.in/
Ladakhhttp://jklabouremp.nic.in/
Madhya Pradeshhttp://shramsewa.mp.gov.in/hi-in/
Rajasthanhttps://labour.rajasthan.gov.in/BOCWCirculars.aspx
Punjabhttps://bocw.punjab.gov.in/bocwstatic/
Sikkimhttp://labour.sikkim.gov.in/BocwDetails?&menuid=6
Uttarkhandhttps://ukbocw.org/
West Bengalhttps://wblc.gov.in/bowc
Tripurahttps://labour.tripura.gov.in/
Telanganahttps://tbocwwb.telangana.gov.in/
Tamil Naduhttps://easybusiness.tn.gov.in/Pages/bocw_service
Odishahttps://bocboard.labdirodisha.gov.in/Building/
Puducherryhttp://itestweb.in/pdy51/
Meghalayahttp://megbocwwb.gov.in/
Manipurhttps://labour.gov.in/state-government-labour-departments
Mizoramhttps://lesde.mizoram.gov.in/
Nagalandhttps://labour.nagaland.gov.in
Karnatakahttps://karbwwb.karnataka.gov.in/english
Jharkhandhttp://bcdjharkhand.gov.in/Registration_Info.aspx
Jammu and Kashmirhttps://jkbocw.gov.in/
Himachal Pradeshhttps://hpbocwb.nic.in/
Harayanahttps://hrylabour.gov.in/

Goahttp://labour.goa.gov.in/
Gujarathttps://bocwwb.gujarat.gov.in/
Daman and Diuhttps://www.indiacode.nic.in
Chandigarhhttp://www.chdbocw.in/
Andaman & Nicobarhttp://labour.and.nic.in/

श्रमिक कार्ड के फायदे 2020/Benefits of Labour Card in Hindi

1.महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना!
2.कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना!
3.निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना!
4.निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना!
5.राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना!
6.शौचालय सहायता योजना!
7.पं. दीन दयाल उपाध्याय चेतना योजना!
8.मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना!
9.मेधावी छात्र योजना!
10.संत रविदास शिक्षा सहायता योजना!
11.निर्माण कामगार आवास सहायता योजना!
12.चिकित्सा सुविधा योजना!
13.आवासीय विद्यालय योजना!
14.कन्या विवाह सहायता योजना!
15.कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना!
16सौर ऊर्जा सहायता योजना!

श्रमिक योजना की आवेदन की स्थिति कैसे देखे

दोस्तों श्रमिक कार्ड योजना में अगर अपने अप्लाई किया है! और आप आपके आवेदन को काफी समय हो गया!और अभी तक आपको उसका कोई भी Notification नही मिला है! तो दोस्तों हम आपको बता रहे की आप कैसे घर बेठे! ही अपने मोबाइल फ़ोन से अपने आवेदन का स्टेटस/ स्थिति  के बारे पता कर सकते है!

  1. सबसे पहले श्रमिक विभाग की वेबसाइट www.uplabour.gov.in पर जाए!
  2. इसके बाद श्रमिक वाले आप्शन पर क्लिक करे और नीचे ड्रापडाउन मेनू में से श्रमिक के आवेदन की स्थिति को सेलेक्ट करे!
  3. अब आपको अपनी नई पंजीयन संख्या को भरे और Search के बटन पर क्लिक करे!

यहा पर अब आपके आवेदन की जो भी Status/ स्थिति है वह आपके सामने शो हो जाएगी!

नीचे दिए गए लिस्ट में कोई भी काम करते है.!

निर्माण में लगे इलेक्ट्रीशियन!
सेंट्रीग मिस्त्री!
राज मिस्त्री!
राज मिस्त्री का हेल्पर!
मनरेगा कार्य में संलग्न मजदूर!
निर्माण में संलग्न अकुशल कामगार!
बढ़ई!
प्लंबर फीटर!
फ्लोर/ टाइल्स मिस्त्री!
फ्लोर/ टाइल्स मिस्त्री का सहायक!
इत्यादि अन्य किसी प्रकार का मजदुर!

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube