Driving Licence Apply Process 2024: दोस्तों वर्तमान समय में देश के अन्दर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाना गैर कानूनी माना गया है | जिसके लिए सरकार ने नए सख्त कानून भी बनाये है और यदि आप इन कानूनों का उल्लंघन करते पाए गए तो आपको दण्ड और जुर्माना भी दिया जा सकता है |
ड्राइविंग लाइसेंस परिवाहन विभाग द्व्रारा जारी एक बेहद महत्वपूर्ण आधिकारिक दस्तावेज है जो मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत आपको देश के अन्दर वाहन चलाने के लिए कानूनी रूप से परमीशन देता है | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी राज्यों के निवासी अपना ड्राइविंग लाइसेंस e-KYC के माध्यम से आसानी से बना सकते है | Driving Licence Apply Process 2024
Motor Vehicle Act, 1988 & Motor Vehicle(Amendment) Act, 2019
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 को केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है इसे 14 अक्टूबर 1988 को भारत की संसद में पारित किया गया तथा 01 जुलाई 1989 को लागू किया गया था | मोटर वाहन अधिनियम 1988 सड़क परिवहन के सभी वाहनों के सभी पहलुओं को कण्ट्रोल करता है. यह मोटर वाहनों के रजिस्ट्रेशन, ट्रैफ़िक नियमों, उनके परमिट को नियंत्रित करने के प्रावधान, ड्राइवरों और कंडक्टरों के लाइसेंस, संबंधित इंश्योरेंस, देनदारियों और पेनल्टी पर जरूरी गाइडलाइन्स जारी करता है |
Driving Licence Services
Name of the Title | Driving Licence |
Name of the Post | Driving Licence Apply Process 2024: अब आधार से बनेगा लाइसेंस |
Apply Learning Licence | Click here |
Apply Driving Licence | Click here |
DL Renewal | Click here |
Duplicate DL Apply | Click here |
Fee Payment | Click here |
DL Update Address | Click here |
Print Application Form | Click here |
Check Payment Status | Click here |
Upload Document | Click here |
Online LL Test | Click here |
Official Website | Click here |
यदि आप उत्तर प्रदेश या देश के अन्य किसी भी राज्य के अन्दर अपना किसी भी प्रकार का वाहन(मोटरसाइकिल, कार, बस, ट्रक व अन्य वाहन) चलाना चाहते है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है और यदि आपके लाइसेंस नहीं है तो आपका चालान हो सकता है | परिवहन विभाग के पोर्टल पर हो रहे बड़े बदलावों के कारण आज के समय में आधार कार्ड के माध्यम से ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है | जिसके लिए आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर का लिंक होना बेहद आवश्यक है |
How to Apply Driving Licence
e-KYC Process
- https://parivahan.gov.in/parivahan/
- “Drivers/ Learners Licence” के आप्शन को चुने |
- अपने राज्य का चयन करें |
- “Apply for Learner Licence” के आप्शन पर क्लिक करें |
- अप्लाई करने से पहले सभी इंस्ट्रक्शन को पढ़ लें और Continue के आप्शन पर टिक करें |
- केटेगरी के सिलेक्शन में General के आप्शन को चुन करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आप e-KYC के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो “Submit via Aadhar Authentication” के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करने के बाद सभी T & C को एक्सेप्ट करें और Authenticate के आप्शन पर क्लिक करें |
- e-KYC करने के बाद आपकी डिटेल ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएगी पढ़कर Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
Apply Process
- Application Form में आपकी कुछ डिटेल आधार के माध्यम से आ जाएगी जैसे_
- आवेदक और आवेदक के पिता का नाम |
- आवेदक का जेंडर |
- आवेदक की जन्मतिथि |
- आवेदक का पता |
- Application Form में आपको कुछ डिटेल स्वयं दर्ज होती है जैसे_
- आवेदक का जन्मस्थान और उसके देश का नाम |
- शैक्षिक योग्यता और ब्लड ग्रुप दर्ज करें |
- अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- इमरजेंसी अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- आवेदक अपने शरीर का कोई पहचान संख्या दर्ज करे |
Vehicle Selection Process
- Motorcycle Without Gear:- Non Transport (MCWOG): इस आप्शन में ऐसे दो पहिया वाहन आते है जो बिना गियर के चलते है जैसे_स्कूटी |
- Motorcycle With Gear:- Non Transport(MOWG): इस आप्शन में ऐसे दो पहिया वाहन आते है जो गियर से चलते है जैसे सभी प्रकार की मोटरसाइकिल |
- Light Motor Vehicle(LMV) :- लाइट मोटर व्हीकल का अर्थ ऐसे वाहनों से है जो लाइट अथार्त हल्के भार वाले वाहन (7,500KG) तक फोर व्हीलर वाहन सम्मलित है जैसे कार, जीप, टैक्सी, टैम्पो इत्यादि |
Declaration
- Declaration के सेक्शन में आपको कुछ सवालों के जवाब Yes और No में देना है जैसे_
- आपको पहले कभी लाइसेंस जारी तो नहीं हुआ है या अगर जारी हुआ है तो रद्द तो नहीं क्या गया है?
- क्या आप मरने के बाद अपने शरीर के अंगो को दान में देना चाहते है?
- कहीं आप विकलांग तो नहीं है?
- क्या आपकी आँखें अच्छी तरह से काम करती है?
- क्या आपकी आँखें लाल और हरे रंग में अंतर महसूस कर सकती है?
- क्या आपको नाईट ब्लाइंडनेस तो नहीं है?
- इन सभी प्रश्नों के उत्तर Yes और No में देना है तथा कैप्चा ओढे दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करना है?
- डिटेल को सबमिट करने के बाद आपका रिफरेन्स नंबर स्क्रीन पर आ जायेगा Next की बटन पर क्लिक करें |
- अगला स्टेप कम्पलीट करने के लिए Application Number and DOB दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करे |
Document Upload Process
जैसा की हमने पहले ही बता दिया है की e-KYC के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने पर आपको किसी भी दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है | आपको सिर्फ अपनी फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने होते है और उसमे से भी आपका फोटो आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाता है | अब सिर्फ आपको हस्ताक्षर अपलोड करना होता है |
- इस सेक्शन में आपको सिर्फ अपने हस्ताक्षर अपलोड करने होते है |
- सिग्नेचर अपलोड करने के बाद Upload and View File के आप्शन पर क्लिक करें |
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद Save Photo and Signature Image Files के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
Fee Payment Process
- एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- Fee Payment के आप्शन को सेलेक्ट करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ आपको व्हीकल सिलेक्शन के अनुसार फीस जमा करनी होती है |
- पेमेंट गेटवे का प्रकार चुने और कैप्चा कोड दर्ज करके Pay Now के आप्शन पर क्लिक करें |
- फीस पेमेंट करने के बाद आप अपनी रसीद प्रिंट करके रख लें |
Know Your All Type Vehicle Licence Fee Structure click here
How to Track DL Application Status
- https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/applViewStatus.do
- स्टेटस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- अपना Application Number और DOB तथा कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Check E-Challan
- यदि आप भी अपना ऑनलाइन चालान चेक करना चाहते है तो परिवाहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- https://parivahan.gov.in/parivahan//en
- परिवाहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेज को नीचे स्क्रॉल करके Other Products & Services>> E-Challan System के आप्शन पर क्लिक करें |
- Get Challan Detail के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ आप Challan No./ Vehicle No./ DL No से ऑनलाइन चालान को चेक कर सकते है |
Driving Licence
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनायें?
- ई-चालान कैसे देखें?
- कंडक्टर लाइसेंस कैसे बनायें?
- व्हीकल का सिलेक्शन कैसे करें?
- DL एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे देखें?
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?
- RC कैसे डाउनलोड करें?
- ड्राइविंग लाइसेंस में फोटो और हस्ताक्षर कैसे अपडेट करें?
- DL बनवाने के लिए कितनी फीस जमा होती है?