कई बार ऐसा होता है की हम अपने वाहन से यात्रा कर रहे होते है ! तो हम लोगो के द्वारा गलत तरीके से ड्राइविंग करने पर अथवा ट्रेफिक रूल्स सम्बंधित नियम ना मानने पर चालान हो जाता है !जो सही होता है लेकिन कभी कभी यह देखा जाता है की हमारे पास सभी documents होने के बाद और सही ढंग से ड्राइविंग करने पर भी हमारा चाला न हो जाता है ! Challan
लेकिन क्या आप जानते है ! की यदि ड्राइविंग करते समय आपके पास सभी दस्तावेज मौजूद है !और आप ट्रफिक नियम का पालन करके वाहन चला रहें है !तो इस तरह गलत कटे हुए चालान को आप कैंसिल भी करवा सकते है ! यदि पुलिस आपके साथ जबरदस्ती करती है !और आपकी कार या बाइक (किसी भी वाहन) का गलत चालान काट देती है ! Challan
तो आपको उस चालान को रद्द कराने के लिए क्या करना चाहिए !इसका पूरा प्रोसेस आज के इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूँ! बस आप अंत तक इस पोस्ट में बने रहे !-Challan
यह भी पढ़े –बेटी की पढ़ाई ,शादी के खर्चे से परेशान, यहाँ करें Invest 50 लाख तक का मिलेगा रिटर्न
ऐसे कैंसिल करें चालान
- अगर यात्रा करते समय गलती से आपका चालान हो जाता है ! तो इस तरह से आप चालान को कैंसिल करवाने की बात उस पुलिस वाले से कह सकते है ! और इसके लिए आप शीर्ष अधिकारियो से बात कर सकते है!
- अगर आपका गलत चालान कट गया है ! तो आपको नजदीकी ट्रेफिक पुलिस सेल में जाना चाहिए और सम्बंधित अधिकारियो से बात करनी चाहिए ! और आपको घटना को विस्तार से बताना चाहिए अगर आपकी बात सही साबित होती है ! तो इस स्थिति में वह आपकी बात मान भी जाता है !
- अगर वहाँ भी आपकी नही सुनी जाती है! तो आपके पास कोर्ट में जाने का रास्ता होता है !यहाँ पर आप चालान को कोर्ट में chalange कर सकते है ! यहाँ पर आपको बताना होगा की आप किस वजह से चालान को chalance कर रहें है !
- कोर्ट में यदि आपकी बात सही साबित होती है ! और आपकी ओर से कोई गलती नही पाई तो कोर्ट आपकी बात मान लेता है !और आपका चालान निरस्त कर दिया जाता है !
https://www.youtube.com/watch?v=npBr0A7dxZc
How To Apply For Driving Licence
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our You tube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |