बालो को घने करने 5 उपाय कुछ ऐसे
हेल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ की बालो की देख रेख कैसे करे
सभी लोगो को घने व लम्बे बाल पसंद होते है
हम लोग इसलिए अपने बालों को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए
उन्हें भरपूर पोषण देना बहुत जरूरी होता
वैसे तो आजकल बजार में ढेर सारे प्रोडक्ट हमारे बालों की देखभाल के लिए मिल जाते हैं,
परन्तु महंगे होने के साथ-साथ उनमें केमिकल होते हैं
जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्बके बताने जा रहे हैं
और हमें लंबे और घने बनेंगे और बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
Home Remedies for Hair Growth):-
बालो को जल्दी से बढ़ाने के आसान उपाय
हम अक्सर प्याज को एक सब्जी के रूप में देखा होगा, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा
कि प्याज़ के प्रयोग से आप बालों को झड़ने से रोका जा सकता है
प्याज़ का रस बालों की पूरी समस्याओं को दूर करता है और बालों को पोषण देता हैं।
प्याज़ बालों को झड़ने से बचाने के साथ-साथ उन्हें भूरा होने से भी बचाता है।
प्याज के रस में सिर पर संक्रमण को रोकने वाला बैक्टीरियल गुण होता है,
जो बालों को पतला होने से रोकता है।
एलोवेरा और शहद
हम आप बताये गे की एलोवेरा और शहद को तो बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
एलोवेरा में विटामिन, सेलेनियम और दूसरे कई प्रकार के पौष्टिक तत्व होते हैं
जो बालों को डैंड्रफ से मुक्ती दिलाते हैं।
एलोवेरा जेल और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर उसका पेस्ट बालों में लगाने
से बाल स्वस्थ, मजबूत और लंबे होते हैं
बालो को घने करने 5 उपाय
जानिए नारियल तेल और जैतून के लाभ एक बड़ा चम्मच नारियल तेल और जैतून का तेल
अपने बाल और सिर पर कम से कम हफ्ते में तीन बार लगाएं।
इससे बालों के झड़ने से राहत मिलेगी।
हम आपको बता दें कि बालों का बढ़ना आपके स्वास्थ्य और भोजन पर निर्भर करता है।
अगर आपके बाल बढ़ने में जरूरत से ज्यादा समय लेते हैं तो इसका मतलब यह है
कि आपके बालों को देखभाल की जरूरत है
आंवला के उपाय
जान लीजिये की बालो को अवाला कितना लाभ मिलेगा बालों के लिए आंवले बहुत लाभदायक होते हैं।
आंवले में जैसे पोषक तत्वों की मौजूदगी के कारण इससे बालों को बढ़ने में काफी मदद मिलती है।
अगर आपके बाल काले नहीं हैं तो आंवला और रीठा का पाउडर मिक्स करके लगाने
से आपके बाल काले हो जाएंगे।
आंवले के जूस को सप्ताह में एक बार लगाने से बाल तेजी से बढ़ने लगते है
यह भी पढ़े अच्छी सेहत के लिए रोजाना सुबह ले ये आहार achhi sehat ke liye rojana le ye aahar
दोस्तों ऐसी स्मार्ट टिप्स पाने के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे