Ayushman bharat yojana के तहत क्या क्या मिल सकता है लाभ

हेल्लो नमस्कार दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ आयुष्मान भारत योजना के फायदे भारत सरकार ने गरीबो के लिए आयुष्मान भारत योजना लोंच किया इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार सभी पात्र परिवारों को 5 लाख रूपये देती है जिसका इस्तेमाल वह किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में कर सकते है

Ayushman bharat yojana के क्या क्या लाभ

आयुष्मान भारत योजना (ABY) 25 सितंबर से शुरू हो चुकी है. केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों या 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है.प्रधानमंत्री जन आरोग्य’ (PM-JAY) योजना की घोषणा की है.

पांच लाख रुपये तक की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम से देश की बड़ी आबादी की स्वास्थ्य समस्या दूर करने में मदद मिल सकते है,

राज्य की स्वास्थ्य एजेंसी को केंद्र सरकार एसक्रो अकाउंट से सीधे पैसे भेज रही है.

अधिक जानकारी के किल्क करे जानिए क्या है आयुष्मान भारत योजना, कैसे मिलेगा आपको इसका लाभ

ABY की अनुमानित लागत 12 हजार करोड़ रुपये है. और  इस काम को ‘आधार वेरिफायर’ की मदद से कर सकते हैं.

साथ ही ‘एड्रेस वे‍ल‍िडेशन लेटर’ के ल‍िए ऑनलाइन अनुरोध करना होगा.

योजना के अंतर्गत आप किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा सकते है

अपने शहर के हास्पिटल देखे https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew

इस योजना के अंतर्गत करीब 1350 बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है वह बीमारी आप के कार्ड बनने से पहले की हो या बाद की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

हॉस्पिटल में भरती होने के तीन दिन पहले और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद के खर्चे भी जुद्वाये जा सकते है

किन किन बीमारी का होगा इलाज  Ayushman bharat yojana में इन बीमारी का होगा इलाज

आयुष्मान भारत के तहत क्या क्या मिल सकता 

  1. और भी जानकारी है जैसे की परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मिलेगा
  2. बीमा कवर में दूसरे और तीसरे दर्जे की सभी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं शामिल हैं
  3. स्कीम के तहत बने पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में लाभार्थी इलाज करा सकते है
  4. भारत स्कीम का लागू करने वाले राज्‍यों के सभी सरकारी अस्‍पतालों को योजना के लिए
  5. पैनल में शामिल समझा जाएगा
  6. इन अस्पताल में  बिना पैसे दिए इलाज करवा सकती या सकता है

यह भी पढ़े आयुष्मान भारत योजना (ABY) में कौन-कौन सी बीमारी होती है कवर – 2019

Ayushman Bharat Yojna सरकारी वेबसाइट के लिंक 

  1. आयुष्मान भारत की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  2. आयुष्मान भारत योजना में नाम चेक करें 
  3. योजना के अंतर्गत जोड़े गए हॉस्पिटल देखे