ATM Kya Hai? ATM Kaise Use Kare?/ATM से जुडी पूरी जानकारी

ATM Kaise Use Kare? ATM से  ATM से जुडी पूरी जानकारी ले

नमस्ते दोस्तों- मै मोना शुक्ला आप सभी का  sarkaridna.com स्वागत करती हूँ दोस्तों हम आपको

बतायेगे कि ATM क्या है इसका प्रयोग आपको कैसे प्रयोग करना है तो दोस्तों चलते है अपनी आज की पोस्ट पे

ATM Kya Hai ATM Kaise Use Kare

दोस्तों  ATM Kya Hai आज के इस आधुनिक युग में सभी को ATM की जरूरत पडती है, सभी ATM का Use कर

रहे है लेकिन सभी को इसके बारे में पता नही होता है दोस्तों ATM Kya Hai  ATM Kaise Use Kare

पहले के समय में ATM नही होता था जिसकी वजह से लोगों को बैंक में लम्बी Line में घंटो खड़े रहना पड़ता था,

लेकिन आज के वर्तमान युग में सभी को ATM की सुविधा उपलब्ध है|

ATM होने की वजह से लोगों को कई फायदे हुए है,

आज कहीं भी किसी भी जगह पर आसानी से ATM उपलब्ध हो जाता है

जिसे आप आसानी से Use कर सकते है, तो आइये दोस्तों शुरू करते है ATM Kya Hai

आजकल सभी बैंको ने जगह – जगह पर ATM Machine को उपलब्ध करवा दि

या है,

ATM Machine की वजह से आजकल सभी लोग किसी भी समय और कही भी रूपए आसानी से निकाल सकते है|

 आजकल सभी बैंको ने जगह – जगह पर ATM Machine को उपलब्ध करवा दिया है,
ATM Machine की वजह से आजकल सभी लोग किसी भी समय और कही भी रूपए
आसानी से निकाल सकते है

दोस्तों आपको बताते की इसका प्रयोग कैसे करना है

Step 1: सबसे पहले आपको किसी ATM Machine Room में जाना है,

अब ATM Card को Machine के Card Slot में डालना है,

और ATM Card को 2-3 Second बाद निकाल लेना है,

आपको बता दे की बहुत सी ATM Machine में ATM Card अंदर भी चला जाता है

और आपका Transaction पूरा होने के बाद अपने आप बाहर भी आ जाता है|

ATM Kaise Use Kare

Step 2: ATM Card को Insert करने के बाद आपसे Language Choose करने के लिए कहा जाएगा जैसे

इन दोनों Option को Select करने के लिए दोनों Option के पास अलग-अलग Button होते है,

आपको जिस Language में ATM Card Use करना है,

उस Button को Press कीजिये, अगर ATM Machine Touch Screen की है

तो आप Screen पर Touch करके भी अपना Option चुन सकते है|

ATM Kaise Use Kare

Step3: Language Select करने के बाद आपको अपने ATM Card का Pin Number डालना है,

Pin Number डालते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए

की पीछे से कोई व्यक्ति आपका Pin Number नही देख रहा हो|

Step4: Pin Number डालने के बाद आपके सामने Transaction के कुछ Option दिखेंगे जैसे की –

  1. Fast Cash
  2. Cash Withdrawl
  3. Balance Enquary
  4. Mini Statement

आप जब भी पैसे निकालेंगे( Withdrawl ) करेंगे

तो आपको Option में Cash Withdrawl को Select करना है,

वैसे तो आप Fast Cash का Option भी Choose कर सकते है,

लेकिन Cash Withdrawl के Option में आप अपने द्वारा अपनी मर्जी से Amount निकाल सकते है

जितना Amount आप निकालना चाहते है|

ATM Kaise Use Kare 

दोस्तों  ATM से पैसे कैसे निकालें दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट हम आपको बता रहे कि

आप ATM से पैसे कैसे निकालें इसके बारे में जांयेंगे

Step5: Cash Withdrawl Option को Select करने के बाद आपके सामने 2 Options दिखाई देंगे

  1. From Current ( चालू खाता )
  2. From Saving ( बचत खाता )

इसमें आपको From Saving के Option को Select करना है अगर आपका Saving Account हो तो,

यदि आप Current Account Select करते है तो भी पैसे निकल जाएँगे|

Step6: अब आपको Screen पर Please Enter Amount लिखा हुआ दिखेगा,

आप जितने पैसे निकालना चाहते है वो Amount डाले, Amount भी ऐसा होना चाहिए

जो ATM Machine में Available रहता हो जैसे की 2000rs. 500rs. 100rs. आप कुछ भी Amount डालेंगे

जैसे की 350, 250, Etc. तो पैसे नही निकलेंगे|

ATM Kaise Use Kare

दोस्तों  ATM से पैसे कैसे निकालें दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट हम आपको बता रहे कि

आप ATM से पैसे कैसे निकालें इसके बारे में जांयेंगे

Step7: अब Amount डालने के बाद ATM Machine की Screen पर Right Side में 2 Option दिखेंगे

  • Press If Yes
  • Press If No

मतलब आपने जो Amount डाला है वह सही है और आप पैसे निकालना चाहते है

तो Yes दबाये, और यदि आपने जो Amount डाला है वह गलत है

या आप पैसे नही निकालना चाहते है तो No दबाये|

Step8: अब आपसे पूछा जाएगा की आप Transaction के बाद Slip चाहते है

या नही, अगर आप Slip चाहते है तो Yes Click करे और अगर नही चाहते है तो No Click करे|

Step9: अब आपके सामने Screen पर दिखेगा Your Transaction Being Process Please Wait

अब आपको ATM Machine से Vibration की आवाज आएगी जिससे पता लगता है

की ATM Machine में पैसो की Counting हो रही है अब 5 Second बाद आपका Cash ATM Machine

से बाहर आ जाएगा|

Step10: अब ATM Machine से Cash लेने के बाद आप Slip निकलने तक रुके

और Slip लेने के बाद Cancel के Button को Press करके उसे Cancel कर दे|

दोस्तों ऐसी ही न्यूज़ और सही जानकारी के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे जिससे आप पाए हर ताज़ा न्यूज़ अपडेट सबसे पहले