आयुष्मान भारत में कैसे चेक करे नाम जानिए Ayushman card kaese chek kare sabse aasan tarika

Ayushman card kaese chek kare sabse aasan tarika

हैल्लो दोस्त नमस्कार मै पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ Ayushman card kaese chek kare sabse aasan tarika जान लीजिये

देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई थी

इस योजना के तहत 50 करोड़ लोगों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में किया जाएगा।

बीपीएल कैटेगरी के लोगों के साथ-साथ SECC (सामाजिक-आर्थिक और लागत आधारित जनगणना)

के समय गरीबी रेखा से नीचे पाए गए लोग हीआयुष्मान भारत में नाम कैसे जोड़ें इस योजना के तहत लाभ पाने के हकदार है।

फ़ोन करके चेक कर सकते है सूची में अपना नाम :

लाभार्थी हेल्पलाइन नम्बर 14555 पर कॉल करके परिवार के सदस्यों की सूची देख सकते हैं।

या योजना की बेवसाइट mera.pmjay.gov.in सदस्यों का नाम सूची में देख सकते हैं।

कि 2011 में रहे परिवार के सभी सदस्य ही इस लाभार्थी सूची में शामिल हैं।

ऐसी स्थिति में इसके बाद से परिवार में शामिल हुए मेम्बर को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।

लाभार्थी परिवारों को कोई दिक्कत न हो इसलिए स्कीम के तहत

नए फैमिली मेम्बर को सूची में शामिल करने की सुविधा मिल रही है।

गर आप का नाम योजना की लिस्ट में है तो आप गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है

अपने नजदीक के csc सेंटर पर अपना आधार कार्ड और फॅमिली दस्तावेज देना होगा

अपने नजदीक के csc सेंटर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

आयुष्मान में कौन कौन से है लाभ 

इस योजना में हम आप को काफी चीजो का ज्ञान करायेगे जान लो कौन कौन सी चीज है

जब मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा कागजात पड़ते है  देने।

इसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और

व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिए हो सकेगा।

इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकेगा।

निजी अस्पतालों को जोड़ने का काम शुरू हो चुका है।

इसका यह लाभ भी मिलेगा कि सरकारी अस्पतालों में अब भीड़ कम होगी

से ज्यादा हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोलेगी जोकि आवश्यक दवाएं और जांच सेवाएं निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी

आयुष्मान भारत योजना में आपको अस्पताल में भर्ती होने से लेकर परिवहन तक का लाभ मिलेगा।

हालांकि इसमें ओपीडी का खर्च शामिल नहीं होगा और सिर्फ भर्ती होने पर ही लाभ मिलेगा।

इस योजना में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का खर्च शामिल होगा।

जानिए कौन कौन से हो सकते है इलाज 

आयुष्मान भारत मै नाम चेक करने के लिए क्लिक करे https://www.pmjay.gov.in पर जाकर बनवा सकते है