नमस्कार दोस्तों एक फिर सरकारी डीएनए आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों अगर आप बकरी और भेड़
पालन के बारे में सोच रहे है तो दोस्तों आज हम बात करते है बकरी और भेड़ पालन के लिए सरकार द्वारा दिए जाने
वाले अनुदान के बारे में दोस्तों सरकार ने बकरी पालन के लिए किसानों को अनुदान दे रही है तो दोस्तो आज की
पोस्ट में हम बात करंगे कैसे बकरी पालन अनुदान के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे और कितना अनुदान मिलता
है और किन-किन लोगो को ये सुविधा मिल सकती है
बकरी और भेड़ पालन अनुदान योजना
योजना के लिए आवेदन देश में बकरी पालन एवं भेड़ पालन महत्वपूर्ण स्थान रखता है
इसका मुख्य कारण यह है की किसान या पशुपालक इसे कम लागतमें शुरू कर कम समय में अधिक आय
अर्जित कर सकते हैं | सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने एवं रोजगार को बढ़ाने के लिए बकरी/भेड़ पालन
को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान दे रही है |
नेशनल लाइव स्टॉक मिशन शुरू
केंद्र सरकार द्वारा बकरी पालन एवं भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल लाइव स्टॉक मिशन शुरू किया गया है
जिसके तहत देश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों एवं इच्छुक व्यक्तियों को सब्सिडी दी जाती है | नेशनल
लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत बहुत से घटक आते हैं जिसमें अलग-अलग घटक के तहत अलग-अलग सब्सिडी का
प्राबधान किया गया है |
क्या है नेशनल लाइव स्टॉक मिशन
नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत अलग-अलग राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी की मात्रा भी अलग अलग होती है क्योकि
यह केंद्र की योजना है परन्तु कई राज्य सरकारें इसमें राज्य की तरफ से सब्सिडी में कुछ अंश को जोड़ देती है जिससे
किसान को मिलने वाली सब्सिडी बढ़ जाती है | अभी जो उत्तरप्रदेश में बकरी पालन एवं भेड़ पालन के लिए जो सब्सिडी
हेतु आवेदन चल रहे हैं उसकी जानकारी मुख्य पशुचिकित्सक गोरखपुर द्वारा दी गई है
बकरी पालन एवं भेड़ पालन के लिए क्या योजना है ?
दोस्तों अगर आप बकरी और भेड़ पालन करना है तो उत्तर प्रदेश राज्य में नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अंतर्गत रूलर
बैकयार्ड बकरी/ भेड़ पालन योजना चल रही है जिसके तहत इच्छुक लाभार्थियों का चयन किया जाना है | यह योजना में
अभी लाभार्थी 10 बकरी एवं 1 बकरा अथवा 10 भेड़ एवं 01 भेड़ा उपलब्ध कराया जायेगा |
मतलब इच्छुक व्यक्तियों को अभी योजना के अंतर्गत 10 बकरी एवं 1 बकरा या 10 भेड़ तथा 1 भेडा ले सकते हैं |
बकरी/ भेड़ पालन योजना के तहत सब्सिडी इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक इकाई (10 बकरी एवं 1 बकरा
अथवा 10 भेड़ एवं 01 भेड़ा) पर लागत का मात्र 10 प्रतिशत अंश ही देना है |
मुख्य पशु चिक्त्सधिकारी के अनुसार
इस योजना की कुल लागत 66,000 रुपये है इसमें से लाभार्थी का चयन होने पर उसे मात्र 10 प्रतिशत अंश अर्थात
6,600 रुपये ही देना होगा | शेष जो भी राशि है वह लाभार्थी को सीधे बैंक खाते में दे दी जाएगी |
बकरी पालन एवं भेड़ पालन के अनुदान हेतु कहा करे आवेदन
बकरी/ भेड़ पालन योजना में अनुदान हेतु आवेदन जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें योजना
का लाभ लेने के लिए प्रर्थना-पत्र विकास खंड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी के पास 20 दिसम्बर तक देना होगा |
लाभार्थी का प्रारंभिक चयन स्थानीय समिति द्वारा किये जाने के उपरांत अंतिम चयन जिला स्तरीय जिला पशुधन
मिशन समिति के अनुमोदन के उपरांत किया जायेगा
जो भी व्यक्ति योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह योजना
सम्बंधित अधिक जानकरी सरकारी पशु चिकित्सालय, विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी अथवा जिला
पशुपालन विभाग से ले सकते हैं |
ताज़ा न्यूज़ अपडेट लिए बने जुड़े Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी आप हमारी youtube
Videos देख सकते है youtube video देखने के लिए नीचे दिए गये आइकॉन पर क्लिक करे