इन शहरों में खुले 21 Aadhar सेंटर, जल्द ही 93 सेंटर और खुलेंगे, यहाँ देखें लिस्ट

नमस्कार दोस्तों ! Aadhar Card से जुड़े अपडेट को आसान बनाने के लिए UIDAI ने देशभर में 21

आधार सेवा केंद्र खोलें है. आप CSC Aadhaar Center या इन केन्द्रों पर जाकर Aadhar Card धारक अपना पता, मोबाइल नम्बर

आदि आसानी से बदलवा सकते है. अगर आपके पास आधार नहीं है इन केन्द्रों पर जाकर नए विशिस्ट

पहचान पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते है.

यह भी पढ़ें:चौबीसों घंटे मिलने लगी NEFT की सुविधा,कभी भी कर सकतें है पैसा ट्रांसफर

कहा-कहा है आधार के नए 21 केंद्र 

1.दिल्ली:इन्दरलोक मेट्रो स्टेशन

2.दिल्ली:अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन

3.दिल्ली:मोहन को आपरेटिव इंडस्ट्रीयल एस्टेट,नियर मोहन नगर मेट्रो स्टेशन

4.आगरा:संजय पैलेस

5.हिसार:मेट्रोपोलिस मॉल, दिल्ली रोड

6.चंडीगढ़:सेक्टर 17-A

7.भोपाल:दानिश नगर

8.भोपाल महाराना प्रताप नगर

9.चेन्नई: जवाहरलाल नेहरु रोड, कोयम्बेडू

10:लखनऊ:विधानसभा मार्ग, लालबाग

11.पटना:नियर होटल उत्सव, न्यू डाक बगलो रोड

12.देहरादून:एडी तवर, निरंजनपुर

13.गुवाहाटी :ललित नगर

14.रांची:मंगल टावर के पीछे, नियर कांटाटोली चौक

15.सिलवासा:शारदा काम्प्लेक्स, नियर HDFC बैंक

16.जयपुर:ऑरबिट मॉल,सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन

17.शिमला:सीके मॉल,ISBT टीटू कांडी

18.विजयवाडा:म्युनिक वाटर टैंक के पीछे,लबिपेट

19.बेंगलूर:पाई विस्ता कन्वेशन सेंटर के बराबर में,नियर साऊथ सर्किल के आखिरी में

20.हैदराबाद:रिलायंस साइबर विला, माधापुर

21.मैसूर:सीसीके काम्प्लेक्स

यह भी पढ़ें:Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए नहीं देनें होंगे कोई डॉक्युमेंट, UIDAI ने आसान किया प्रोसेस

सभी Aadhar केंद्र सप्ताह के सातों दिन सुबह 9:30 से शाम 5:30 के बीच खुले रहेंगे.

इन केन्द्रों में प्रतिदिन एक हजार के लगभग Aadhar से जुडी गलतियों की ठीक किया जायेगा. इन केन्द्रों पर  आधार

कार्ड बनवाना मुफ्त होगा, हालाँकि बने हुए आधार में मोबाइल नंबर और पता बदलवाने के लिए पचास

रूपये का चार्ज देना होगा.

UIDAI ने बताया की उसकी योजना देशभर के 53 शहरों में कुल 114 स्टैंडलोन Aadhar एनरोलमेंट

और अपडेट सेंटर खोलने की है. मौजूदा समय में अगर आपके करीबी क्षेत्र में आधार सेंटर नहीं है

तो आप बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाए जा रहे 35,000 आधार सेंटर par जा सकते है

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए 

आप हमारे Youtube Video देखने के लिए नीचे दिए गये आइकॉन पर क्लिक करे

sarkaridna Youtube