पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सेविंग अकाउंट Opening 2021:

दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक नयी योजना शुरू की है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन ही जीरो खाता खोल सकते हैं| वो भी बहुत आसान प्रक्रिया के साथ | यह खाता जीरो बैलेंस से खुलने वाला बचत खाता है जिसे साधारण बचत खाता खा जाता है | यह खाता प्रधान मंत्री जनधन योजना का एक हिस्सा है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिक को औपचारिक बैंक सेवाएँ प्रदान करना है | पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग जीरो बैलेंस खाता खुलवाना अब बहुत आसान हो गया है |अब ऑनलाइन ही पंजाब नेशनल बैंक का खाता खोया जा सकता है |

पंजाब नेशनल बैंक SAVING खाता क्या है :

बचत खाता कई प्रकार के होते हैं | विभिन्न बैंकें अपने ग्राहकों को शून्य खाता या मूल बचत खाता प्रदान करती है |साधारणतया बचत खाते जीरो बैलेंस से खोले जाते हैं| इस खाते को खुलवाना और प्रबंधित करना बहुत ही आसान होता है | पंजाब नेशनल बैंक का सेविंग जीरो बैलेंस खाता भी बहुत सुविधाजनक और आसान है |

बचत खाता क्यों है जरूरी : 

देश का प्रत्येक नागरिक भविष्य में आने वाली आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए थोड़ी बहुत बचत करना चाहता है जो कि इतना आसान नही होता है | यदि बैंक में व्यक्ति अपना बचत खाता खुलवा लेता है तो वह इकट्ठा की हुई थोड़ी थोड़ी रकम को बैंक में जमा करके कुछ बचत कर सकता है | व्यक्ति का पैसा बैंक में सुरक्षित रहता है |जिसको वह कभी भी अपनी आवश्यकतानुसार निकाल सकता है |

PNB  पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए पात्रता :

  • समाज का प्रत्येक व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बचत खाता ओपन कर सकता है |
  • अकेला व्यक्ति जो बचत करना चाहता है वह खाता खोल सकता है
  • जॉइंट खाता भी PNB में ऑनलाइन खोल सकता है |
  • अनपढ़ तथा अपंग व्यक्ति भी पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता खोल सकता है |
  • यदि आपकी उम्र 10 वर्ष से कम है तो भी आप अपने माता-पिता के साथ जॉइंट खात खोल सकते है |

यह भी पढ़ें – Passport-पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करें: How To Apply Onilne

UP PNB बैंक में खाता खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या हैं :

प्रमुख दस्तावेज –

  • पैन कार्ड |
  • मोबाइल नंबर |
  • आधार कार्ड |

प्रूफ ऑफ़ आईडेनटीटी (कोई एक)

  • पासपोर्ट |
  • वोटर ID कार्ड |
  • ड्राइविंग लाइसेंस |
  • नरेगा जॉब कार्ड |

खाता खोलने से पहले इन बातों का ध्यान रखें :

  • आपका अगर पंजाब नेशनल बैंक PNB में खाता खोलना चाहते हैं तो आपके पास इस बैंक में पहले से कोई दूसरा बचत खाता नही होना चाहिए |
  • यदि आपका बचत खाता है तो नया खाता खुलने एक महीने के अनदार आपको वह खाता बंद कराना होगा |
  • आपके पास कोई BSBD अकाउंट नही होना चाहिए |

यह अवश्य पढ़े – आधार कार्ड एड्रेस अपडेट 2021:Adhaar Card Address Upadte कैसे करें: 

How To Open Online पंजाब नेशनल बैंक (PNB) Saving Account :

ऑनलाइन प्रोसेस –

  • सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर PNB ONLINE SAVING ACCOUNT search करना है |
  • इसके बाद आपको Open the Online Saving Account पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा |
  • जिसमें आपको अपना स्टेट, और सिटी का चयन करना है |

  • और यहाँ बैंक नाम, अपना नाम, मोबाइल नंबर आदि फिल करना है | फिर कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है |
  • आपके फ़ोन पर एक TCRN नंबर आया होगा उसको फिल करना है |और सबमिट पर क्लिक करना है |
  • आपको नया पेज मिलेगा जिसमें आपको ये चूज करना है की आप सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं |
  • अब आपको फॉर्म में पूंछी गयी जानकारी को सही सही भरना है और आपको SAVE AND PROCEED के बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको नॉमिनी आदि के विषय में पूंछा जाएगा |
  • सारी जानकारी को फिल SAVE AND PROCEED पर क्लिक करना है |
  • इस तरह आपका डाटा ब्रांच में सुरक्षित हो जाएगा |
  • अब आपको अपना अकाउंट नंबर संचालित कराने के लिए ब्रांच में जाना होगा और KYC हेतु मांगे गए दस्तावेज देकर आपना खाता चालू करा लेना है |
  • तो इस तरह आपका पंजाब बैंक में बचत खाता खुल जाएगा |

Types of पंजाब नेशनल बैंक PNB जीरो बैलेंस अकाउंट :

दोस्तों इस बचत खाते के अलवा PNB में बचत खाता कई प्रकार के होते है जैसे –

  • विद्यार्थी बचत खाता |
  • पेंशन बचत खाता |
  • जूनियर SF खाता (नाबालिगों के लिए)|
  • जॉइंट बचत खाते |

Features of पंजाब नेशनल बैंक बचत खाता :

न्यूनतम बैलेंस –

यह आपका जीरो बचत खाता है | तो आपको कोई भी बैलेंस की आवश्यकता नही है| जब आप चाहे तब इसमें रु० जमा कर सकते हैं |आपका यह खाता चालू रहेगा |

लेन-देन की सीमा –

इस खाते में बैंक आपको बाध्य नही कर सकती की आपको इतने ही रूपए जमा करने हैं या फिर आप इतने ही पैसे निकाल सकते हैं |

फ्री डेबिट कार्ड –

बचत खाते में आपको पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से ग्राहक को एक डेबिट कार्ड मिलता है |जो की फ्री में दिया जाता है | इसका कोई भी चारग ग्राहक को नही देना होता है |

Contact Information- 

यदि आपको पंजाब नेशनल बैंक से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप टोल फ्री नंबर 18001802223 / 01202303090 पर काल कर सकते हैं |