आधार में जन्मतिथि कैसे बदले आनलाइन व सेंटर का पूरा प्रोसेस

आधार आज बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है बही आधार में अगर जन्मतिथि गलत हो जाये तो बहुत ही मुस्किलो का सामना करना पड़ता है आज हम आप को आधार में अगर जन्मतिथि गलत हो जाये तो कैसे बदल सकते है बताने वाले है,

आधार कार्ड में बदलाव के लिए कहा जाना होगा 

नहीं आप आधार में जन्मतिथि ऑनलाइन नहीं बदल सकते आप को किसी नजदीक के आधार सेण्टर पर जा कर आधार में बदलाव की रिक्वेस्ट देनी होगी आधार कार्ड में इनरोलमेंट करते वक्त आप को सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम व पता या जन्मतिथि के दस्तावेज देने पड़ते है उस वक्त जो जन्मतिथि के दस्तावेज आप देते है आधार आपरेटर वही डिटेल्स फिल कर देते है Locate an Enrolment / Update center near you

कहा मौजूद है जन्मतिथि के बदलाव के लिए आधार सेण्टर

आधार स्टेटस जब भी आप आधार कार्ड बनवाते है तब आप को आधार आपरेटर के द्वारा नामांकन की स्लिप दी जाती है वह स्लिप पर आप का इनरोलमेंट नंबर और आप का नाम व अन्य सभी जरूरी इनफार्मेशन दर्ज होती है,

आधार में आप अपनी जन्मतिथि कैसे बदल सकते है यह प्रश्न कई बार हमें पुछा गया तो आप को हम बता दे आप आधार में अगर अपनी जन्मतिथि में कोई बदलाव करना चाहते है तो नाप को उससे सम्बंधित दस्तावेज देना होता है जिसमे आप निचे दिए गए दस्तावेज में से दे सकते है,

जन्मतिथि सुधार में लगने वाले दस्तावेज 

  • नाम और डीओबी से युक्त DOB (जन्म तिथि) दस्तावेज़

    1. जन्म प्रमाण पत्र
    2. एसएसएलसी बुक / प्रमाण पत्र
    3. पासपोर्ट
    4. ग्रुप ए राजपत्रित द्वारा जारी किए गए जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
    नामांकन / नामांकन के लिए UIDAI मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर अधिकारी
    अपडेट करें
    5. एक प्रमाण पत्र (UIDAI मानक प्रमाणपत्र प्रारूप के लिए)
    नामांकन / अपडेट) या आईडी कार्ड जिसमें फोटो और जन्म तिथि हो
    (DOB) विधिवत हस्ताक्षरित और सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया
    6. मान्यता प्राप्त द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
    शैक्षिक संस्था
    7. पैन कार्ड
    8. किसी भी सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई मार्कशीट

यह भी पढ़े नया Aadhar Card घर बैठें कराएँ अपडेट,जानिए कैसे

अगर इनमे से कोई दस्तावेज नहीं है तो आप यह भी दे सकते है 

  • 9. सरकार फोटो आईडी कार्ड / फोटो पहचान पत्र जारी किया
    पीएसयू जिसमें डीओबी है
    10. केंद्रीय / राज्य पेंशन भुगतान आदेश
    11. केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना फोटो कार्ड या
    भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड
    12. स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (एसएलसी) / स्कूल स्थानांतरण
    प्रमाण पत्र (टीसी), जिसमें नाम और जन्म तिथि शामिल है
    13. स्कूल प्रमुखों द्वारा जारी स्कूल रिकॉर्ड का अर्क
    जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटोग्राफ शामिल हैं
    14. नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र
    द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी
    यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप के लिए संस्थान के प्रमुख
    नामांकन / अद्यतन
    15. नाम, डीओबी और पहचान का प्रमाण पत्र
    कर्मचारी भविष्य निधि द्वारा जारी किया गया फोटो
    संगठन (EPFO) UIDAI मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर
    नामांकन / अद्यतन के लिए

यह भी पढ़े Aadhar Card का नया मोबाइल App लांच,पहले से ज्यादा मिलेंगी सुविधाएँ

आधार जन्मतिथि सुधार का फार्म
आधार जन्मतिथि सुधार का फार्म
  • नोट – अगर आप के पास कोई भी दस्तावेज उपलभ्द नहीं है तो आप भी जन्मतिथि में बदलाव कर सकते है लेकिन आप को सुधार के लिए एक Uidai के द्वारा जारी प्रमाण पत्र साइन करवाना होप्गा जिसका फारमेंट मैंने दे रखा है औ उसे डाउनलोड कर सकते है Form Daunload link 

जन्मतिथि से सम्बंधित दस्तावेज न होने पर क्या करें 

अगर आप के पास जन्मतिथि से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तब भी आप जन्मतिथि में बदलाव कर सकते है इसके लिए अभी हाल में ही आधार को जारी करने वाली संस्था uidai ने एक नियम बनया है जिससे आप के पास आगर कोई id मौजूद नहीं है तब आप ये फॉर्म किसी भी अधिकारी से साइन करवा सकते है.

https://woocommerce-344164-1063237.cloudwaysapps.com/how-to-link-address-and-mobile-email-to-pan-card/

यह फार्म किस से साइन करवाना होगा 

यह फार्म आप अपने जिले के किसी भी राजपत्रित अधिकारी – समूह एक राजपत्रित अधिकारी – समूह बी,ग्राम पंचायत मुखिया या मुखिया,तहसीलदार,सुपरिंटेंडेंट / वार्डन / मैट्रॉन / मान्यता प्राप्त आश्रय घरों / अनाथालयों के प्रमुख,सांसद / विधायक / एमएलसी / मुनीपाल पार्षद,मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान के प्रमुख

क्या आनलाइन जन्मतिथि में सुधर हो सकता है

नहीं आप अब अपने आधार में जन्मतिथि कोई भी बदलाव नहीं कर सकते पहले ऐसा आप कर सकते है लेकिन अब वर्तमान में कई नियमो में बदलाव किये जा चुके है अब आप को आधार सेण्टर जा कर ही बदलाव करवाना होगा वहा पे आप के सभी दस्तावेजो को एक अधिकारी के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा

यह भी पढ़े इन शहरों में खुले 21 Aadhar सेंटर, जल्द ही 93 सेंटर और खुलेंगे, यहाँ देखें लिस्ट

आधार में जन्म तिथि में बदलाव में समय कितना लगता है 

आधार में जन्मतिथि में बदलाव की रिक्वेस्ट देने के लिए जब भी आधार सेंटर पर जायेंगे तो उनकी तरफ से आप के सभी दस्तावेजो और आप के आँखों और उंगलियों की छाप से वेरीफाई किया जाता है उसके उपरांत जन्मतिथि में बदलाव कर दिया जाता है इस प्रोसेस में मिनिमम 3 दिन और अधिकतम 15 दिन लगते है

जन्मतिथि के बदलाव के लिए मान्य दस्तावेज 

DOB (Date of Birth) documents
containing Name and DOB
1. Birth Certificate
2. SSLC Book/ Certificate
3. Passport
4. Certificate of Date of Birth issued by Group A Gazetted
Officer on UIDAI standard certificate format for
enrolment/ update
5. A certificate (on UIDAI standard certificate format for
enrolment/ update) or ID Card having photo and Date
of Birth (DOB) duly signed and issued by a Government
authority
6. Photo ID card having Date of Birth, issued by
Recognized Educational Institution
7. PAN Card
8. Marksheet issued by any Government Board or
University
9. Government Photo ID Card/ Photo Identity Card issued
by PSU containing DOB
10. Central/ State Pension Payment Order

11. Central Government Health Service Scheme Photo Card
or Ex-Servicemen Contributory Health Scheme Photo card
12. School Leaving Certificate (SLC)/ School Transfer
Certificate (TC), containing Name and Date of Birth
13. Extract of School Records issued by Head of School
containing Name, Date of Birth and Photograph
14.Certificate of Identity containing Name, DOB and Photo
issued by Recognized Educational Institution signed by
Head of Institute on UIDAI standard certificate format
for enrolment/ update
15.Certificate of identity containing Name, DOB and
Photograph issued by Employees’ Provident Fund
Organisation (EPFO) on UIDAI standard certificate
format for enrolment/ update

LIST OF ACCEPTABLE SUPPORTING DOCUMENTS FOR VERIFICATION

AADHAAR ENROLMENT/ CORRECTION/ UPDATE FORM