Digilocker पर अपना अकाउंट कैसे बनये दोस्तों आज हम आपको बातयेंगे की आप कैसे Online Digilocker me अपना New Account kaise Create करे और आप अपने सभी document कैसे upload करे
दोस्तों डिजिटल लॉकर या डिजिलॉकर। इसे इलेक्ट्रॉनिक वालेट भी बोल सकते है। यहाँ आप अपने सभी महत्वपूर्ण documents और certificates डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित रख सकते है।
दोस्तों Digilocker में हम जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज रख सकते है। इसके बाद कभी भी – कही भी इन दस्तावेज की जरुरत हो तो हम फ़ौरन अपने digilocker से उस दस्तावेज को उपलब्ध करा सकते है।
अगर ऐसा हो कि आपको अपने साथ डॉक्यूमेंट भी ना ले जाना पड़े और 24 घंटे सभी डाक्यूमेंट्स & सर्टिफिकेट्स आपके साथ हो तो कितना अच्छा होता है ना ? अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे possible है ? लेकिन अब डिजिलॉकर से ये 100% possible है।
Digilocker का उपयोग करने के लिए आपके पास दो तरीके से पहला की Digilocker aap Download करके और दूसरा तरीका है https://digilocker.gov.in/ पर जाकर आप Sign up कर सकते है और Digilocker का उपयोग कर सकेंगे
Digilocker app कैसे Download
दोस्तों वेबसाइट पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते है या आप सीधे गूगल प्ले स्टोर से भी अपने फ़ोन में install कर सकते है।
आपको इसमें किसी तरह की कोई confusion ना हो इसलिए इसका डाउनलोड लिंक नीचे दे दिया हूँ। यहाँ से आप बड़ी आसानी से इसका ऑफिसियल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।
Digilocker App Download करने के बाद आपको इसको Open करना होगा
और इसके बाद आपको अपना आधार नंबर Enter Aadhar Number – आपका आधार कार्ड नंबर Enter करे।
Use OTP – इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे और Submit पर क्लिक करे।
Enter OTP – अब आपके आधार कार्ड नंबर में दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ Enter करे।
Date Of Birth – अपनी Date Of Birth Enter करे।
Name – अपना नाम Enter करे।
documents kaise upload karen:-
आज हम आपको बताएँगे की डिजिटल लॉकर में कैसे डॉक्युमेंट्स अपलोड (Attach) करते हैं |
1 :- डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप डिजिटल लॉकर एकाउंट
में लॉगिन करें |लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
2 :- लॉगिन करने पर आपका डिजिटल लॉकर डॅशबोर्ड ओपन हो जाता है |
अब बायीं ओर दिए हुए विकल्प (Options) में अपलोड डॉक्युमेंट्स
(Uploaded Documents ) पर क्लिक करें |
इसे भी पढ़े पैन कार्ड में एड्रेस और मोबाइल ईमेल कैसे लिंक करे
3 :- अब दिए हुए अपलोड (Uploaded) आइकान में क्लिक करें |ध्यान रहे की अधिकतम
10 MB साइज़ की ही फाइल एक बार में अपलोड की जा सकती हैं upload document digital loacker
4 :-अब फाइल चूज़ (Select) करें |एक से अधिक फाइल एक बार में सलेक्ट करने
के लिए Ctrl बटन का उपयोग करें इसके बाद ओपन(Open) बटन पर क्लिक करें
select documents digital locker
5 :- जैसे ही आप ओपन बटन में क्लिक करते हैं डॉक्युमेंट्स अपलोडिंग की प्रक्रिया
चालू हो जाएगी और अपलोड होने के बाद इस तरह से आपके डॉक्युमेंट्स दिखाई देने लगेंगे |
Digilocker Account kaise Delet kare
अपना Digilocker Account Delete करने के लिए आपको सबसे पहले आप Digilocker की
वेबसाइट पर जाये औरअपना Digilocker Account Login करे और इसके बाद Digilocker to
delete your account. पर क्लिक करे
इसके आपको अपनी email and password to login to your digilocker account.
Here you can see a message like “Are you sure you want to delete this account”.
Again enter your password and simply click on delete option.
Digilocker ka Password Kaise Reset Kare
Digilocker ka Password Reset करने के दो तरीके है
Aadhar User
Non Aadhar User
Aadhar User
दोस्तों Digilocker ka Password Reset करने के लिए आपको Digilocker की वेबसाइट
पर जाना होगा और यहा पर आपको दो Option मिलते यहा पर एक बॉक्स दिखाई
देगा आपको अपने आधार नंबर को इस बॉक्स में भरना है और इसके बाद Verify के
बटन पर क्लिक करे
Non Aadhar User
इस Option में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और नंबर भरने के बाद Verify
बटन पर क्लिक करे