CBSE बोर्ड ने जारी किया निर्देश ये स्टूडेंट्स नही दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा जाने का है पूरा मामला

CBSE बोर्ड ने सोमवार को फरवरी 2020 में शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर सभी विद्यालयों को निर्देश
जारी कर दिए है जारी निर्देश में सभी स्कूलों आदेश दिया गया है की फिर उन्ही स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा
में शामिल किया जायेगा जिन स्टूडेंट्स की उपस्तिथि 75 % प्रतिशत है या इससे अधिक है

CBSE board ने जारी निर्देश के बाद बातया है कि जिन परीक्षार्थीयो की अटेंडेंस 75% से कम है
उन लोगो को कैसे परीक्षा में शामिल किया जा सकता है और साथ ही और किन-किन करणों से
अनुमित दी जा सकती है

हाल ही CBSE Board  ने सभी स्कूलों से अपने यहां के छात्रों की वार्षिक उपस्थिति प्रतिशत
भेजने को कहा है जिससे कि कम उपस्थिति वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने से रोका जा सके।
स्कूल को यह भी बताना होगा कि छात्र की उपस्थिति किन कारणों से कम हुई है

Cbsc Board Class 10  and class 12 Time Table 

प्रिय स्टूडेंट्स Cbsc Board ने  Class 10  and class 12  की Time Table जारी कर दिया है स्टूडेंट्स नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके टाइम टेबल को download कर सकते है एक्साम्स मोर्निंग 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक की जाएंगी cbsc board की दसवीं और 10वीं की परीक्षाएं 15 फ़रवरी 2020 से चालू होगीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फ़रवरी से 20 मार्च 2020 तक चलेंगी वही 12वीं की परीक्षाओं की बात की जाए तो 15 फ़रवरी से शुरू होकर 30 मार्च तक होगी

Download CBSE Class 10 Time Table 2020: PDF

नोट :  हम आपको बता दे कि 10वीं के मुख्य विषय की परीक्षा 26 फरवरी से होंगी.

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी आप हमारे
videos भी देख सकते है video देखने के लिए नीचे दिए गये youtube आइकॉन पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube