जन धन योजना अकाउंट कैसे खोलें

प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट कैसे खोले  | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi

प्रधान मंत्री जनधन योजना दोस्तों क्या आप को पता है प्रध्जन मंत्री जन धन योजना क्या है, और इस योजना के अंतर्गत लोग अपना सेविंग खता खुलवाने के इतना परेशान क्यों है,और आप अपना सेविंग अकाउंट कैसे खुलवा सकते है,

क्या क्या दस्तावेज लगेंगे क्या क्या टर्म एंड कंडीसन होती है और क्या प्रधान मंत्री जन धन योजना खता क्या आनलाइन भी खोला जा सकता है तो चलिए आज इस विडियो में जान लेते है

यह भी पढ़े किसान रथ कृषि उपज को मंडी तक पहुंचाएगा घर बैठे मंगा सकेंगे ट्रक, ट्रैक्टर, कृषि मशीनरी

जन धन योजना के अंतर्गत खता खोलने के क्या लाभ है Benefits Of Jan Dhan Account

 जन धन योजना के अंतर्गत बैंक खता खोलने के कई बेनिफिट्स है

  1. सभी सरकारी योजना का लाभ स्कीम का लाभ

जितनी भी सरकारोई स्कीम होती है उनका बेनिफिट आप को मिल सकता है जैसे अभी आप देखते होंगे सरकार लॉक डाउन के अंतर्गत लोगो के खाते में पैसे भेज रही है तो यह पैसा उन्ही लोगो के खाते में भेजा जायेगा जिन्होंने अपना बैंक खता जन धन योजना के अंतर्गत खोल रखा है

2. खता में 0  बैलेंस  का लाभ | Minimum Balance Not Required

जब भी हम कोई बैंक खता खोलते है उसमे बैंक की तरफ से एक निर्धारित रकम रखनी होती है जब की जन धन खता में ऐसा नहीं है  आप अपने खाते में कोई बलेंस न होने पर भी कोई समस्या नहीं आती है न ही कोई बैंक चार्ज लगाये जाते है

3. जमा रकम पर ब्याज |Interest Benefits

जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए खाते में आप को 4 प्रतिशत ब्याज मिलता है

4. दुर्घटना लाभ 

प्रधानमंत्री जन-धन योजना बैंक खाता खुलवाने पर आपको 1 लाख तक की दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है यानी खता धारक की अगर किसी हादसे में खाताधारक को शारीरिक क्षति या मृत्यु होने पर उसे 1 लाख रुपए तक की मदद दी जाती है ।

प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर पर दिए जाते है

यह भी पढ़े मोबाइल से चेक करे अपने जन धन अकाउंट का बैलेंस

5 बैंक लेनदेन पर चार्ज माफ़ 

इस योजना के अनतर्गत खोले गए बैंक खता पर आप को कोई भी बैंक चार्ज नहीं लगाये जाते है चाहे आप imps या neft या rtgs  कोई भी सर्विस इस्तेमाल पर आप को कोई पैसे नहीं लगते है

6 एटीएम कार्ड की सुविधा 

इस योजना के अंतर्गत सभी धारको को एक एटीएम कार्ड भी दिया जाता है जिससे वह कही भी पैसे का लें दें कर सकते है

जन धन योजना आवेदन फॉर्म
जन धन योजना आवेदन फॉर्म

जन-धन खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज Documents To Open Jan Dhan Account

यदि आप के पास आधार कार्डया फिर आधार संख्या उपलब्ध है तो आप को कोई अन्य दस्तावेज की आव्सकता नहीं है यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते को आवेदक के हस्ताक्षर से प्रमाणित करके स्वीकार किया जाएगा।

यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी वैध दस्तावेजों में से किसी एक की फोटो कापी दे सकते है

  1. मतदाता पहचान पत्र
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. पैन कार्ड
  4. पासपोर्ट
  5. मनरेगा जॉब कार्ड

https://woocommerce-344164-1063237.cloudwaysapps.com/how-to-apply-kisan-unique-identity-card/

जन धन खाता कहां और कैसे खोलें | How To Open Jan Dhan Account

किसी भी बैंक शाखा में जा कर आप बैंक के व्यवसाय प्रतिनिधि Business Correspondent (BC) के यहां अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। व्यवसाय प्रतिनिधि प्रतेक बैंक में मिल जायेंगे आप इन्हें बैंक मित्र के नाम से जान सकते है ज्यादातर बैंक अपने बैंक में जनधन योजना का खता बैंक मित्र के जरिए ही खुलवाते हैं।

कोई भी व्यकित जिसकी आयु 10 वर्ष या उससे अधिक हो। कोई भी ब्यक्ति जॉइंट अकाउंट भी खोल सकता है

योजना फार्म डाउन लोड लिंक 

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY)Account Opening Form(English) Link: https://pmjdy.gov.in/files/Forms/account-opening/English.pdf

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana (PMJDY)Account Opening Form(Hindi) Link: https://pmjdy.gov.in/files/Forms/account-opening/Hindi.pdf

जन धन खाता आनलाइन कैसे खोले ?

प्रधान मंत्री जन धन योजना बैंक खता खोलने के लिए सभी बैंक को आदेशित किया गया है लेकिन आनलाइन जन धन खता खोलना बैंक के विवेक पर निर्भर करता है मैंने कई बैंक के वेबसैट पर विजिट किया लेकिन कोई बैंक जनधन योजना का खता आनलाइन सेवा नहीं डेटा है

सरकार की वेबसैट पर जा कर और अधिक जाने https://pmjdy.gov.in/