zero balance account,zero balance account opening online,zero balance bank account opening online,zero balance bank account,best zero balance savings account,icici zero balance account opening online,best zero balance account opening online बैंक
जैसा की आप सभी लोग जानते है! की आज के समय में लगभग सभी बैंक जीरो बैलेंस पर अकाउंट ओपन कर रही है !ऐसे में लगभग सभी लोग अपने आस पास के बैंक में जानकर जीरो बैलेंस का अकाउंट ओपन करवाते है! जिसमें की उन्हें उस समय कोई भी पैसा नही देना होता है!
इसके साथ साथ अगर आप भी आसान बैंकिंग और बेहतरीन कस्टमर सेवाओं के लिहाज से किसी प्राइवेट बैंक में जीरो बैलेंस वाला बचत खाता (Zero Balance Savings Account) खुलवाना चाहते हैं! तो उससे पहले आपको उससे जुड़े नियम और जरूरी बातें जान लेनी चाहिए
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यही बताने वाले है! की क्या जीरो बैलेंस सच में जीरो बैलेंस होता है! या फिर हमे इसके लिए समय समय पर कोई अतिरिक्त चार्ज बैंक को देना होता है!
Key High Lights Of zero balance account
Name of Scheme | zero balance account |
Country | India |
Year | 2022 |
Apply Mode | Online/Offline |
Benificiary | Citizen of India |
zero balance account का सच क्या है-
प्रायः यह देखा गया है ! बैंक लोगो से जीरो बैलेंस का अकाउंट ओपन करवाती है ! जिसमें की बैंक लोगो से कहती है! की इस अकाउंट में आपको minimum बैलेंस रखने की आवश्यकता नही होती है !लेकिन क्या आप जानते है! की यदि आप जीरो बैलेंस का अकाउंट ओपन करते है! तो इस तरह बैंक आपसे बहुत सारी सेवाओ जैसे message ,otp,और net banking
इसके साथ साथ एटीएम सेवाओ के लिए बैंक आपसे समय समय पर बहुत सारे चार्जेज आपके अकाउंट से काटते रहती है! जोकि एक बहुत बड़ी राशि हो जाती है! लगभग आपके साल भर के minimum बैलेंस से कहीं अधिक हो जाती है !तो इस प्रकार हम कह सकते है! की साल भर इतने चार्ज देने के बाद हमारा जीरो बैलेंस अकाउंट जीरो बैलेंस नही रह जकता है!
यह भी पढ़े –LIC IPO में निवेश कैसे करें? जानें पूरा प्रोसेस
zero balance account
अगर आप जीरो बैलेंस का अकाउंट ओपन करते है! तो आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये कि जीरो बैलेंस खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती. इसका फायदा यह होता है! कि कम बैलेंस होने पर खाताधारक पर कोई जुर्माना नहीं लगता! अगर आप एक जीरो बैलेंस बचत खाता खोलना चाहते हैं! तो हम आपको उन बैंकों के बारे में बताएंगे जो इस खाते पर सबसे ज्यादा ब्याज दर लोगो को दे रहें है!
यह भी पढ़े –Passport Kaise Banaye 2021 अब ऐसे बनेगा जाने नया नियम
YES Bank-
- इस बैंक में अगर आपका बैलेंस 1 लाख से कम है तो आपको 4 % सालाना ब्याज मिलेगा !
- 1 लाख रु से 10 लाख रु तक पर 4.50 फीसदी और 10 लाख रु से अधिक मगर 100 करोड़ रु से कम पर सालाना 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा!
- यस बैंक में जीरो बैलेंस खाते पर 4-5.25 फीसदी ब्याज मिलता है!
Axis Bank
- जीरो बैलेंस खाते पर कम से कम 3 फीसदी ब्याज मिलता है!
- 100 करोड़ रु से 200 करोड़ रु पर रेपो + 0.50 फीसदी!
- यदि आपका बैलेंस 50 लाख रु से कम हो तो 3 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा!
- रूपये 200 करोड़ रु से अधिक मगर 2500 करोड़ रु तक पर रेपो + 0.50 फीसदी ब्याज मिलता है
- 50 लाख रु से अधिक मगर 10 करोड़ रु से कम पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलता है!
Kotak Mahindra Bank
- 3.50 %* ब्याज दर प्रतिवर्ष मिलता है !
- अन्य फायदे भी मिलते है जैसे- बैलेंस न रखने पर शून्य चार्ज, पैसे का आसान ट्रांसफर, 811 वर्चुअल डेबिट कार्ड और डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशन.
Note–इसी तरह लगभग सभी बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने पर ग्राहकों को कोई ना कोई फायदा देती है!अगर आप भी जीरो बैलेंस अकाउंट अप्लाई करना चाहते है तो आप उन बैंक के वेबसाइट पर visit करके देख सकते है !
जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- पहचान पत्र :- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट इसमें से कोई भी !
- पासपोर्ट साइज फोटो
Zero Balance Account कैसे खोले –
जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने सबसे पहले आपको लगने वाले सभी दस्तावेजो को अपने साथ लेकर अपने नजदीकी बैंक जिस बैंक में आप अपना जीरो बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते हो! वहाँ पर जाकर आपको जीरो बैंक बैलेंस ओपन करने का फॉर्म लेना होगा!
उसके बाद आपको उस फॉर्म को सभी से फिल करना है! फॉर्म को सही से फिल करने के बाद आपको लगने वाले सभी दस्तावेजो को संलग करके फॉर्म को सबमिट कर देना है !इसके बाद आपके फॉर्म की जाँच होती है फॉर्म की जाँच होने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाता है !
बैंक और उनके zero balance account ओपन करने का लिंक
Kotak Mahindra | Click Here |
Axis Bank | Click Here |
Jupiter zero balance | Click Here |
Groww | Click Here |
IndusInd zero balance | Click Here |
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
FAQs
क्या जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने का कोई चार्जेज लिया जाता है ?
जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट मुफ्त में खोला जा सकता है!
जीरो बैलेंस क्या है ?
जीरो बैलेंस अकाउंट एक तरह का अकाउंट होता है जिसमें की आपको अकाउंट ओपन करते समय कोई भी शुल्क नही जमा करना होता! इसके साथ साथ आपको minimum बैलेंस मेन्टेन रखने की भी जरुरत नही होती है !
क्या मैं जीरो बैलेंस अकाउंट से एटीएम प्राप्त कर सकता हूँ ?
जीं हाँ इसके लिए आपको एटीएम के लिए अप्लाई करना होगा !
क्या एक व्यक्ति दो जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते है ?
नही आप दो जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन नही कर सकते है !
जन धन जीरो बैलेंस अकाउंट और बैंक द्वारा खोले जा रहे जीरो बैलेंस अकाउंट में कोई अंतर है ?
यह दोनों अकाउंट एक ही तरह के होते है!
जीरो बैलेंस अकाउंट की प्रमुख बाते क्या है ?
- जीरो बैलेंस अकाउंट सिर्फ भारतीय ही खोल सकते हैं! यह खाता एनआरआई (अनिवासी भारतीय) और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) द्वारा नहीं खोला जा सकता है!
- ऑनलाइन जीरो बैलेंस खातों में रुपये की प्रारंभिक शेष राशि की सीमा होती है!
- जीरो बैलेंस खातों में विदेशी अंशदान नहीं किया जा सकता है!
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे बन हो सकता है ?
अगर ग्राहक 1 वर्ष तक अपने अकाउंट से कोई लेन देन नही करता है! तो जीरो बैलेंस अकाउंट बंद हो जाता है !
जीरो बैलेंस खाते की सीमाएं क्या हैं?
ऑनलाइन जीरो बैलेंस खातों में रुपये की प्रारंभिक शेष राशि की सीमा होती है! 1 लाख। केवाईसी प्रक्रिया के बाद इन प्रतिबंधों को हटाया जा सकता है! जीरो बैलेंस खातों में विदेशी अंशदान नहीं किया जा सकता है!
sbi जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट की लिमिट क्या है ?
sbi zero balance बैंक अकाउंट से आप एटीएम से 4 transaction फ्री में कर सकते है! इसके बाद आपको अलग से चार्जेज देने होंगे!
sbi जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट की UPI transaction लिमिट क्या है ?
इसके चलते आप 1 लाख रूपये का ट्रान्सफर 1 दिन में कर सकते है इससे अधिक का नही !