yono sbi account opening process in hindi :
yono sbi account opening : दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख पे दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि ! देश के अन्दर टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल विकास तेजी से किया जा रहा है ! पहले जहाँ हम लोगों को सभी जरुरी कार्यों जैसे कि बैंक अकाउंट खोलना बैंक से पैसे निकालना पैसे जमा कराना ! यूटिलिटी बिल जमा करना इत्यादि के लिये लाइन में लगना पड़ता था !
वहीं आज के समय में डिजिटल टेक्नोलॉजी का विकास तेजी से होने के कारण ! सब कुछ काफी सुविधा जनक होता जा रहा है ! अब आपको इन कामों के लिये बैंक जाकर लाइन नहीं लगानी पड़ती है न ही इन्तजार करना पड़ता है ! आज के समय में आप अपना हर जरुरी कार्य चाहे वह यूटिलिटी बिल जमा करने का हो अथवा बैंक खाता खोलने का हो सब कुछ ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही कर सकते हैं !
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि ! घर बैठे आप आप अपना स्टेट बैंक का अकाउंट ऑनलाइन खुद से ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लोंच की गयी yono sbi मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से खोल पायेंगे ! लेख को पूरा पढ़ें जिससे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना सेविंग बैंक अकाउंट खोलने की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप आपको मिल सके !
यह भी पढ़ें – बैंक खाते से लिंक आपका है आधार या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस
yono app से sbi अकाउंट खोलने के लिये जरुरी दस्तावेज :
yono sbi account opening : अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मोबाइल एप्लीकेशन योनो से अपना स्टेट बैंक अकाउंट open करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है ! इन दस्तावेजों के बगैर आप अपने अकाउंट नहीं खोल सकते हैं यह अनिवार्य है कि अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस स्टार्ट करने से पूर्व आप अपने इन दस्तावेजों को अपने पास सहेज लें और फिर आगे का प्रोसेस स्टार्ट करें !
- Aadhar Card Of Applicant
- Nominee’s Aadhar Card
- Passport Size Photograph Of Applicant
- Pan Card Of Applicant
- Aadhar Registered Mobile Number
- e-mail ID
- Applicant Can Must Should be 18 Years
watch video for yono sbi account opening process :
yono sbi account opening process :
step #1.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर से yono sbi मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है ! डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन द्वारा मांगी जाने वाली परमीशन को एक्सेप्ट कर लेना है !
- परमीशन एक्सेप्ट करने के बाद आपको ‘new to sbi’ वाले सेक्शन पर क्लिक करना है !

- new to sbi सेक्शन को क्लिक करते ही आपके फ़ोन पर दो ऑप्शन शो होते हैं पहला- Open Saving Account और दूसरा Home Loan Apply का !
- क्योकि आपको नया sbi अकाउंट ओपन करना है इसलिए आप पहले वाले विकल्प पर क्लिक करें !

- Open Saving Account के विकल्प पर क्लिक करते ही पुनः आपकी स्क्रीन पर दो विकल्प देखने को मिलेंगे पहला Insta Plus Saving Account और दूसरा Insta Saving Account का !
- पहले वाले विकल्प पर आपको क्लिक कर लेना है ! Insta Plus Saving Account के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प आ जायेंगे स्टार्ट न्यू एप्लीकेशन रिज्यूमे एप्लीकेशन यहाँ पर आपको स्टार्ट न्यू एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना है !
step #2.
- क्लिक करते ही आपको Video KYC प्रोडक्ट डिटेल्स शो हो जाती हैं ! जिसे आपको पढ़ लेना है क्योंकी यहाँ पर आपके अकाउंट के KYC की प्रक्रिया पेपरलेस ऑनलाइन विडियो कॉल के माध्यम से होती है !
- नेक्स्ट स्टेप पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ई- मेल आई डी दर्ज करना है जिस पर आपको otp प्राप्त होगा !
- otp वेरीफाई हो जाने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन पासवर्ड सेट करना है !और सेक्योरिटी सेक्शन को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक कर लेना है !

- अगर आप टैक्स पेयेर हैं तो आपको FATCA /CRS डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट कर लेना है ! डिक्लेरेशन एक्सेप्ट कर लेने के बाद आपको पर्सनल इनफार्मेशन डिटेल्स को एग्री कर लेना है !
- अपने आधार पर अपलोड डिटेल्स के साथ अगर आप अपने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को कंटिन्यू करना चाहते हैं तो आपको आधार वाले ऑप्शन को यहाँ से सेलेक्ट कर लेना है !
- अब आपको अपना आधार नंबर डालना है ! और गेट otp के विकल्प पर क्लिक करना है !

- otp वेरीफाई होते ही आपके आधार कार्ड पर मौजूद सभी डिटेल्स जैसे कि नाम पता जन्मतिथि इत्यादि ऑटोमेटिक ही फ़ेच होकर आ जाती हैं !
- सेकेंड स्टेप पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर इंटर करना होता है !
- तीसरा सेक्शन एडिशनल डिटेल्स का होता है जहाँ पर आप अपनी शैक्षणिक जानकारी दर्ज कर सकते हैं !
step #3.
- शैक्षणिक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको पिता और माता का नाम इंटर करना है ! फिर आपको डिक्लेरेशन पर टिक करना होता है कि आपका कंट्री ऑफ़ बर्थ इंडिया है और आप एक भारतीय नागरिक हैं !

- डिक्लेरेशन पर टिक करने के बाद आपको अपनी एनुअल यानी की वार्षिक इनकम कितनी है इसे दर्ज करना है !
- वार्षिक इनकम दर्ज करने के बाद आप किस सेक्टर में कार्य करते है सरकारी अथवा प्राइवेट यह आपको दर्ज करना है !
- रिलिजन यानी कि आपका धर्म क्या है यह भी आपको दर्ज करना है ! चौथे सेक्शन पर आपको नॉमिनी की डिटेल्स को दर्ज करना है !
- नॉमिनी डिटेल्स दर्ज हो जाने के बाद आपको अपनी निकटतम होम ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है !और टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है !

- अब पुनः फिरसे आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा ! जिसे आपको दर्ज कर लेना है !
- यहाँ पर आपको अपने डेबिट कार्ड के लिये नाम सेलेक्ट करना है जो भी नाम आप अपने डेबिट कार्ड पर रखना चाहते हैं ! नाम सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- लास्ट स्टेप पर आपका टोकन नंबर जनरेट कर दिया जाता है ! जिसे आपको सेव कर के रख लेना है !
- इसके बाद आपको विडियो KYC प्रोसेस के बारे में जानकारी दी जाती है जिसे आपको पढ़ लेना है ! क्योकी यहाँ पर आपको विडियो KYC प्रक्रिया को पूरा कराना होता है !

- विडियो KYC के लिये आप समय और तिथि सेलेक्ट करके आपको अपनी विडियो kyc करा लेनी है ! जिसके बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाता है !
sbi yono mobile application क्या है ?
SBI Yono स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लॉन्च की गयी एक मोबाइल एप्लीकेशन है ! वित्तीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा 27 नवम्बर 2017 को इसे लॉन्च किया गया था ! जिसका फुल फॉर्म you only need one है ! जैसा कि आप इसके नाम से समझ गये होंगे कि यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको कई सारी सर्विसेज एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कराती है ! इसकी सहायता से आप अपने जरुरत के सभी काम जैसे कि यूटिलिटी बिल पेमेंट करना शॉपिंग करना सब कुछ बड़ी ही आसानी से कर पाते हैं !
इसके अलावा आप सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण काम जिसकी हम यहाँ चर्चा कर रहे हैं बैंक अकाउंट खोलना वह भी आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से कर पायेंगे ! ये प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस है साथ ही साथ निशुल्क है! यानी कि इसमें आपको एक भी रुपया किसी को देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है ! साथ ही इसमें आपको डेबिट कार्ड और इन्टरनेट बैंकिंग की भी सुविधा मिल जाती है ! और कुछ ही मिनटों के अन्दर आपका अकाउंट बन जाता है !
इस एप्लीकेशन को आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ! इसके लिए आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में yono sbi टाइप करना है ! इसके बाद इंस्टाल के बटन पर क्लिक करके आपको स्टेट बैंक की इस ऑफिसियल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है !
इंस्टा प्लस विडियो केवाईसी बचत खाते की विशेषताएं :
- विडियो केवाइसी के माध्यम से आप अपना एसबीआई इंस्टा प्लस बचत बैंक खाता खोल सकते हैं !
- खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस है और बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है !
- केवल आधार विवरण तथा पैन (फिजिकल) की जरूरत है विडियो kyc के कराते समय पड़ती है!
- ग्राहक योनो ऐप के माध्यम से अथवा आनलाइन एसबीआई अर्थात् इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से! एनइएफटी, आईएमपीएस, युपीआई आदि का उपयोग कर राशि अंतरण कर सकेंगे !
- इन्स्टा प्लस विडियो kyc के माध्यम से बचत खाता खोलने वालों को रुपे क्लासिक कार्ड जारी किया जाएगा !
- योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग तथा मोबाइल के माध्यम से 24*7 बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करें !
- एसएमएस अलर्ट, एसबीआई क्विक मिस्ड काल सुविधा भी उपलब्ध !
- इंटरनेट बैंकिग चैनल के माध्यम से खातों को स्थानांतरित करने की सुविधा !
- इन्स्टा प्लस विडियो kyc बचत बैंक खाते के लिये नामांकन सुविधा अनिवार्य है !
- ध्यान दें कि इस खाते में चेक बुक जारी नहीं किया जाएगा !तथा शाखा में नामे/वाउचर लेनदेन अथवा हस्ताक्षर आधारित सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी! ग्राहक द्वारा होम ब्रांच में जाकर हस्ताक्षर दर्ज करने पर चेक बुक जारी किया जा सकता है!
- ग्राहक से अनुरोध प्राप्त होने पर बैंक द्वारा पासबुक जारी किया जाएगा!
- नियमित बचत बैंक खाता पर लागू वर्तमान सर्विस चार्ज के अनुसार सभी अन्य सेवाओं के लिए शुल्क वसूल किए जाएंगे!
इंस्टा प्लस विडियो केवाईसी बचत खाते के लिये पात्रता :
- 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले भारतीय निवासी जो साक्षर हैं !
- बैंक के लिए नया ग्राहक तथा जिनके पास एसबीआई का सीआईएफ नहीं उपलब्ध है! यदि ग्राहक के पास बैंक के साथ कोई सक्रिय संबंध/सीआईएफ है! तो खाता खोलने के लिए वे पात्र नहीं होंगे!
- इस अकाउंट के लिये केवल “एकल” परिचालन प्रकार की अनुमति है!
Insta Plus Video kyc account opening FAQs :
प्रश्न1. इंस्टा प्लस खाता कौन खोल सकता है?
उत्तर. इंस्टा प्लस खाता 18 वर्ष से अधिक के भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक निवासी भारतीय के लिए है! जिसके पास आधार और पैन नंबर है तथा आधार में आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत किया गया है!
प्रश्न2. क्या मैं एसबीआई योनो ऐप को टैब पर डाउनलोड कर सकता/सकती हूँ?
उत्तर. जी हाँ, पर केवल एक अलग आईएमइआई नंबर, सिम कार्ड तथा समर्थित ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) वाले टैब पर आसानी से इसे डाउनलोड किया जा सकता है !
प्रश्न3. क्या मैं आधार पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से भिन्न किसी मोबाइल नंबर को दर्ज कर सकता/सकती हूँ?
उत्तर. जी हाँ भिन्न यानी की अलग मोबाइल का उपयोग किया जा सकता है !तथापि उपयोगकर्ता को आधार से जुड़े मोबाइल तक पहुंच होनी चाहिए !जिससे आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल पर प्रेषित ओटीपी को प्राप्त किया जा सके!
प्रश्न4. प्रक्रिया को पूरा किए बिना ऐप से बाहर निकलने पर क्या होगा?
उत्तर. ऐप में यह सुविधा उपलब्ध है कि जिस मुकाम पर आपने छोडा वहां से पुनः शुरू कर सकते है!
प्रश्न5. क्या मैं आनलाइन पर नामांकन दर्ज कर सकता/सकती हूं?
उत्तर. जी हां। इंस्टा प्लस बचत खाता के लिए नामांकन अनिवार्य है!
Insta Plus Video kyc account opening FAQs :
प्रश्न 6. इंस्टा प्लस खाता खोलने के लिए क्या मुझे शाखा में जाने की जरूरत है?
उत्तर. नहीं, इंस्टा प्लस खाता खोलने के लिए ग्राहक को शाखा में जाने की जरूरत नहीं है!
प्रश्न 7. क्या इंस्टा प्लस खाते में चेक बुक जारी किया जाएगा?
उत्तर. नहीं, चेक बुक जारी नहीं किया जाएगा!
प्रश्न 8. चेक बुक के लिए कैसे आवेदन करे?
उत्तर. होम शाखा पर जाकर अपना हस्ताक्षर अपडेट करने के बाद चेक बुक प्राप्त किया जा सकता है!
प्रश्न 9. क्या इंस्टा प्लस खाता के लिए पासबुक जारी किया जाएगा?
उत्तर. जी हाँ, ग्राहक से अनुरोध प्राप्त होने पर पासबुक जारी किया जा सकता है!
प्रश्न10. विडियो काल यदि बीच में कट जाए तो क्या करना होगा?
उत्तर. आप विडियो काल फिर से शुरू कर सकेंगे, ऐप में इसकी सुविधा उपलब्ध है!
Insta Plus Video kyc account opening FAQs :
प्रश्न11. मैं कितने दिनों बाद के लिए विडियो काल निर्धारित कर सकता/सकती हूँ?
उत्तर. वर्तमान में अगले 3 कार्य दिवस तक विडियो काल के लिए समय निर्धारित करने का विकल्प है!
प्रश्न12. क्या मैं अवकाश के दिनों तथा सप्ताहांत दिनों के दौरान विडियो काल शुरू कर सकता/सकती हूँ?
उत्तर., नहीं फिलहाल यह सुविधा विडियो काल के स्थान पर कार्य दिवस के कार्य समय पर ही उपलब्ध है!
प्रश्न13. समय निर्धारित करने के बाद क्या मुझे काल प्राप्त होगा?
उत्तर. नहीं, आपके द्वारा विडियो काल के लिए निर्धारित समय पर काल शुरू करने! के लिए आपको ऐप में दिए गए “रिस्यूम अप्लिकेशन” बटन को दबाना होगा!
प्रश्न14. टोकन नंबर जनरेट होने के बाद कितने दिनों के भीतर विडियो काल को पूरा करना होगा?
उत्तर. टोकन नंबर जनरेट होने के 15 दिनों के भीतर विडियो काल को पूरा करना होगा!
प्रश्न15. पैन दर्ज करने के बाद ‘आपके द्वारा दर्ज डाटा वर्तमान आवेदन के साथ मेल खाता है’ त्रृटि संदेश दिखाई देता है?
उत्तर. उपयोगकर्ता का बैंक के साथ किसी भी वर्तमान संबंध होने पर अथवा बैंक के वर्तमान! डाटा जैसे प्रतीत होने वाले डाटा या आवेदन होने पर ऐसा दिखाई देता है!
Insta Plus Video kyc account opening FAQs :
प्रश्न16. प्रक्रिया फिर से शुरू करते समय आपका खाता लाक कर दिया गया है त्रृटि संदेश दिखाई देता है?
उत्तर. उपयोगकर्ता द्वारा तीन से अधिक बार गलत विवरण दर्ज करने पर ऐसा दिखाई देगा!
प्रश्न17. विडियो काल के दौरान ‘केवल 1 सक्रिय सत्र की अनुमति है’ ऐसा संदेश दिखाई देता है?
उत्तर. हैंडसेट या ब्राउज़र में परिवर्तन होने पर ऐसे दिखाई देता है! इसके अलावा स्स्टिम में कैचे मेमरी को साफ करने पर भी ऐसे दिखाई देता है! ऐसे मामलों के लिए उपयोगकर्ता को दूसरे मोबाइल नंबर पर प्रक्रिया फिर से शुरू करना होगा!
प्रश्न18. विडियो काल के दौरान ‘लोकेशन के लिए अनुमति अपेक्षित है’ ऐसा संदेश दिखाई देता है?
उत्तर. उपयोगकर्ता को मोबाइल फोन पर योनो ऐप के लिए तथा क्रोम ब्राउजर ! के लिए भी लोकेशन सेटिंग एनेबिल करना होगा!
प्रश्न19. विडियो काल के लिए स्लाट बुक करते समय ‘एरर वाइल बुकिंग ए स्लॉट’ तथा ‘वीडियो कॉल लिंक इज़ एक्सपायरड्’ ऐसा संदेश दिखाई देता है?
उत्तर. उपर्युक्त त्रृटियों के लिए उपयोगकर्ता से अनुरोध है कि एक बार !लॉग आफ करें तथा “रिस्यूम एप्लिकेशन” बटन दबाएं!
yono sbi account opening FAQs :
प्रश्न20. खाता विवरण मुझे कैसे उपलब्ध होगा?
उत्तर. विडियो कॉल पूरा होने तथा बैंक द्वारा केवाइसी के अनुमोदन पर! खाता विवरण “रिस्यूम अप्लिकेशन” के बाद उपलब्ध होगा!
प्रश्न21. खाता के संबंध में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा मुझे कैसे प्राप्त होगा?
उत्तर. इन्टरनेट बैंकिंग यूजरनेम/यूजर आईडी एसएमएस संदेश के माध्यम से आपको भेजा जाएगा! साथ ही, आपके द्वारा योनो/इंटरनेट बैंकिग के लिए पंजीकरण करते समय मूल रूप से! आपके द्वारा दर्ज अप्लिकेशन पासवर्ड का उपयोग करें!