नमस्कार दोस्तों. अगर आप नया CSC सेंटर खोलना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन
CSC Regitration करना पड़ेगा. सबसे पहले आप यह जान ले की CSC क्या है.
CSC भारत सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली एक प्रकार की संस्था है. जिसका पूरा नाम कॉमन सर्विस सेंटर
(Common Service Center) है. सीएससी को आप एक कम्प्यूटर सेंटर भी कह सकते है. आपको पता
ही होगा कम्प्यूटर में बहुत साड़ी सुविधाए आपको मिलती है. कॉमन सर्विस सेंटर में आपको दी जाने वाली
सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं जैसे स्वास्थ्य स्कीम, गवर्नमेंट स्कीम, इंश्योरेंस, बैंकिंग, ट्रैवलिंग आदि.
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना KCC से सभी लाभार्थियों को मिलेगा 3 लाख रुपये तक का सबसे सस्ता लोन
CSC सेंटर क्या है (What is CSC Center)
CSC सेंटर एक ऐसी जगह है जहाँ पर ग्राम स्तर के उद्यमी (Village Level Entrepreneur VLE)
वीएलई अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है. VLE सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ
देने में सहायता प्रदान करता है.
VLE क्या है (What is Village Level Entrepreneur)
वीएलई (VLE) वह व्यक्ति है, जो अपने ग्राहकों को अपने सेंटर पर बैठकर सरकारी और गैर सरकारी
सेवाओं को प्रदान करता है. अगर हम दूसरी भाषा में कहें VLE CSC सेंटर संचालक होता है. जो हर
प्रकार की सेवाओं को अपने गांव या शहर के लोगों को देता है.
यह भी पढ़ें:Aadhaar Card से PAN Card सावधानी से करें लिंक, इन बातो का रखे ध्यान
CSC आईडी क्या है (What is CSC ID)
सीएससी आईडी, Digital Seva Portal में login करने के लिए एक यूजर नाम होता है.CSC ID
या CSC User Name और पासवर्ड डाल कर हम Digital Seva Portal में login करते है.
जो कि नया CSC Center Registration करने वाले को दी जाती है.
यह भी पढ़ें:किसानो के बैंक अकाउंट में आने लगी पीयम किसान योजना की 2000 की क़िस्त, घर बैठे चेक करें स्टेटस्
नए CSC पंजीकरण के लिए दस्तावेज (Documents for New csc registration)
अगर आप CSC रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो फिर उसके लिए आपको एक स्पेशल कोर्स करना पड़ता
है कोर्स करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है उसके बाद आप CSC में आवेदन कर सकते है.
स्पेशल कोर्स का नाम है Telecentre Entrepreneur Course (TEC). यदि आपके पास TEC
Certificate Number है, तब ही आप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही csc
registration online apply करना चाहते है तो आपको इन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी.
- पासपोर्ट साइज फोटो
- TEC Certificate Number
- बैंक पासबुक/ कैंसिल चेक
- Aadhar No /Adhar VID no (Find VID No)
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- सेंटर की अंदर बाहर की जियो टैग फोटो
- VID आधार संख्या के साथ मैप की गई एक अस्थायी, प्रतिवर्ती 16-अंकीय संख्या है.
- VID से आधार संख्या प्राप्त करना संभव नहीं है
Csc पंजीकरण के लिए पात्रता
- आवेदन कर्ता कम से कक्षा 10 या 12 पास हो.
- CSC चलाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना अति आवश्यक है.
- उसके पास CSC tec certificate number होना चाहिए.
- Printer
- Finger print Device
- Web Camera
- Scanner
- Internet
यह भी पढ़ें:किसानो के बैंक अकाउंट में आने लगी पीयम किसान योजना की 2000 की क़िस्त, घर बैठे चेक करें स्टेटस्
CSC पंजीकरण प्रक्रिया
- सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ पर जाए.
- New Registration पर क्लिक करें.
- आवेदन करता csc tec certificate number वा आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- आप अपना otp और fingerprint लगाकर आधार ऑथेंटिकेशन कंप्लीट करें.
- अब आप अपनी पर्सनल ,शैक्षिक, उपकरण इन सभी की जानकारी देनी होगी.
- अपने form को एक बार पुनः जांच लें.
- अब आपको Submint कर देना है
- सबमिट करने के उपरांत आपको एक refrence number मिल जाएगा.
- आप इस नंबर से आप अपने csc registration statu दे सकते हैं.
आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा ,और आपके मेल पर इसकी जानकारी दी जाएगी.
ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे