rapid antibody test in india

जल्द ही रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (Rapid Antibody Test) की शुरुआत की जाएगी, जिसकी किट भारत को मिल गई हैं।

दोस्तों कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दिया है। भारत में कोरोना वायरस के अब तक
12,380 से अधिक मामले सामने आ गए है वहीं 414 लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है। दुनियाभर
में कोरोना वायरस के मामले 20,72,228 लाख से अधिक का आंकड़ा पार कर चुका हैं।

हर दिन बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए Indian Council of Medical Research (ICMR) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके जरिए जल्द ही रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (Rapid Antibody Test) किट भारत को मिलना शुरू हो जाएगा। एक खबर के अनुसार भारत को करीब 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट मिलेंगी

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट क्या है 

जब कोई व्यक्ति किसी वायरस का शिकार होता है तो उसके शरीर में वायरस से लड़ने के लिए Antibody बनते हैं।
Rapid Test में इन्हीं Antibody का पता किया जाता है। इसके नतीजे बहुत जल्दी आ जाते हैं । इसलिए इसे Rapid Test कहा जाता है। इसमें व्यक्ति का खून का सैंपल लेकर सीरोलॉजिकल से जुड़े टेस्ट किए जाते हैं।

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट क्यों है आवश्यक

Real time PCR (RTPCR) में व्यक्ति के सही होने के उपरांत आरएनए जीनोम की जानकारी नहीं
प्राप्त हो पाती, जिससे यह मालूम नहीं होता है कि वह पहले संक्रमित था या नहीं। वहीं रैपिड टेस्ट होने
से मरीज के सही होने के कुछ दिनों में यह पता चल सकता है कि मरीज संक्रमित था या नहीं। इस टेस्ट
की आवश्यकता इसलिए भी होती है क्योंकि इससे रिजल्ट बहुत जल्द प्राप्त हो जाते हैं।

कैसे होता है रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट?

दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संदिग्ध है तो इसका पता लगाने के लिए उसका ब्लड सैंपल
लिया जाता है। एक-दो बूंद खून के सैंपल को लेकर ये पता लगाया जाता है कि व्यक्ति के इम्यून सिस्टम
को वायरस ने कितना नुकसान पहुंचाया है और कहीं इस वायरस से एंटीबॉडीज तो नहीं बनना शुरू हो गए है।

कोरोना हॉटस्पॉट क्या है

हॉटस्पॉट का मतलब उस स्थान से किया गया है, जहां पर सबसे अधिक कोरोना पॉजिविट मरीज पाए
जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, मेरठ, सीतापुर, बरेली, और महाराजगंज ऐसे जिले हैं जहां
पर मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। इन जिलों के वो क्षेत्र पूरी तरह सील किये गए जहां पर सबसे
अधिक मरीज पाए जा रहे हैं।

rapid antibody test kit,rapid antibody test for covid 19,rapid antibody test for covid,
rapid antibody test kit for corona,rapid antibody test in india,rapid antibody test kit
price,rapid antibody test means

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर Click  करे

sarkaridna Youtube