cyber insurance क्या होता है और इसके क्या है इसके फायदे

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है अरुन दोस्तों आज हम बात करने cyber insurance बारे दोस्तों cyber
insurance क्या है और इसकी आपको क्या जरुरत होती है दोस्तों What is cyber insurance
and why you need it दोस्तों आज का जो जामना डिजिटल कंप्यूटर का जमना है आज सभी जगहों पर
अधिक से अधिक काम डिजिटल तकनीकी से हो रही है दोस्तों देश में साइबर धोखाधड़ी बढ़ रही है.

cyber insurance policy, जिसे cyber जोखिम बीमा या cyber liability
insurance कवरेज (CLIC) भी कहा जाता है, एक साइबर-संबंधित सुरक्षा उल्लंघन या इसी
तरह की घटना के बाद वसूली से जुड़े खर्चों को कम करके संगठन को जोखिम जोखिम को कम करने
में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

आज जालसाजों से अपनी गाढ़ी कमार्इ को बचाना बड़ी चुनौती बन गया है. हममें से ज्यादातर अपने कंप्यूटर और
smart phone से ही नहीं, बल्कि Office के computer और पब्लिक वार्इ-फार्इ से भी पैसों का लेनदेन
करते हैं अलग-अलग उपकरणों से निजी जानकारियों को करने से हम तमाम तरह के जोखिमों के संपर्क में आ जाते हैं.
cyber insurance plans internet से जुड़े सभी गैजेट में online धोखाधड़ी से हमें कवर करता है

क्या है कवर?

इस बात पर करीब से नजर रखनी चाहिए. पॉलिसी में क्या कुछ कवर है, इसे कर्इ प्लान क्लॉज के तहत लेते हैं.
जबकि कर्इ अन्य इसे ‘लिमिट ऑफ लायबिलिटी’ कहते हैं. साइबर सिक्योरिटी में एक महत्वपूर्ण चीज मालवेयर है.
कुछ प्लान इसे वैकल्पिक कवर के तौर पर देते हैं

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए हमारे youtube
videos देख सकते है video देखने के लिए नीचे दिए youtube आइकॉन पर क्लिक करे

sarkaridna Youtube