नमस्कार दोस्तों. अगर आप अपना वोटर आईडी कार्ड Aadhar Card से लिंक करना चाहते है जैसा
की आप लोग जानते है भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहाँ पर हर एक इन्सान मतदान करके सरकार
को चुनता है मतदान करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है वोटर कार्ड ,जो कि सरकार द्वारा हर एक 18
वर्षीय इंसान को दिया जाता है मगर अब चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड को Aadhar card से लिंक
करने की मांग की है
यह भी पढ़े:अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो सरकार 10 लाख रूपये की करेगी सहायता,जानिए कैसे ले सकते है लाभ
Aadhar Card और Voter Card लिंक
चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रस्ताव लेकर आई है.वोटर आईडी का
आधार कार्ड से लिंक हो जाने पर आसानी से वोटिंग हो सकेगी और कोई काम गलत नहीं होगा. मतलब
फर्जी वोटर को पकड़ने में ज्यादा आसानी होगी.
Aadhar Card से वोटर कार्ड जोड़ने का फायदा
Voter ID Card को Aadhar Card से जोड़े जाने पर फर्जीवाड़ा पर रोक लगाया जा सकता हैं.जब
भी चुनाव होता हैं, तो कई लोग किसी और का Voter ID Card लेकर आ जाते हैं और कई सारे वोट
एक ही आदमी के द्वारा दे दिया जाता हैं.यह घटना ज्यादातर गैर कानूनी तरीकों से अपनी पार्टी को
जिताने के लिए वोट करते है.
यह भी पढ़े:Msme Loan Apply Online | Msme Loan for New Business | Msme Loan | Msme loan in Hindi
लेकिन जब Voter ID Card से Aadhar Card जुड़ जायेगा तो चुनाव आयोग को फर्जी वोटर
पहचानने में आसानी होगी. चुनाव आयोग को इसका फायदा सबसे ज्यादा मिलेगा और सारे अधिकार
कायम रहेंगे और मूल अधिकारों का उलंघन नही होगा.
आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड कैसे करें लिंक
चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को पत्र लिखकर Voter ID Card को Aadar Card से लिंक करने
की मांग की है. आयोग ने लिखा कि वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का अधिकार होना
चाहिए, ताकि फर्जी वोटर कार्ड पर रोक लगाई जा सके. आयोग ने कहा कि यह कदम भी देश के हित में है.
यह भी पढ़े:अब Aadhar Card से तुरंन्त ही मिलेगा Pan Card, अपने आप ही बनायें, यह है बनाने की प्रकिया
चुनाव आयोग ने पहले भी किया था इस विषय पर चर्चा
हालाँकि चुनाव आयोग ने पहले भी इस विषय पर सरकार से अनुरोध कर चुका है, लेकिन सरकार
इसे टालती रही क्योंकि आधार का मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित था. लेकिन एक बार फिर आयोग
ने इस मांग को दोहराया है और आशा है कि सरकार इस बार कुछ उचित कदम उठाएगी.
जब भी सरकार द्वारा वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया जाता हैं,
बहुत संभव है के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जायेगी. तब आप सभी अपना अपना वोटर आईडी
कार्ड आधार के साथ लिंक कर सकते हैं.
ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे