Mobile se Votar ID Card Kaise Download kare : 2023

Votar ID Card Download  : 2023

Votar ID Card Download Kaise Kare : वोटर आईडी कार्ड निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दस्तावेज हैं ! वोटर कार्ड भारतीय नागरिक होने की विशिष्ट पहचान कराता है ! इसे पहचान पत्र / मतदान पत्र भी कहते हैं ! 18 वर्ष या इससे ऊपर के सभी भारतीय नागरिक वोटर कार्ड बनवा सकते हैं ! अगर आपका वोटर आईडी कार्ड पहले से बना हुआ है ! और यदि खो गया है या फिर टूट या प्रिंट मिट गयी है ! तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है !

आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में  Votar ID Card Download Kaise Kare  के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! यदि आप दोबारा से वोटर कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो पोस्ट में दिए गए आसान स्टेप्स को फालो करें ! 

यह भी पढ़ें : voter id card download online नये पोर्टल से ऐसे होगा कार्ड डाउनलोड

वोटर कार्ड का उपयोग चुनाव में वोट डालने , आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट बनवाने में तथा पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी किया जाता है ! चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर कार्ड का उपयोग किया जाता है ! अगर आपका वोटर कार्ड पहले से बना हुआ है लेकिन अभी तक आपके पास पहुचा नहीं है ! तो आप इसे घर बैठे मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं ! 

वोटर आईडी कार्ड से लाभ 

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि हमारे भारत देश में समय समय पर चुनाव  चला करते हैं ! चुनाव में वोट डालने के लिए हमारे पास वोटर कार्ड होना आवश्यक है ! इस प्रकार वोटर कार्ड के निम्न लाभ हैं जोकि इस प्रकार हैं –

  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में वोटर आईडी कार्ड का उपयोग किया जाता है ! 
  • चुनाव में वोट डालने के लिए पहचान पत्र होना आवश्यक है ! 
  • वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है ! सरकार लिंक करने का अभियान चला रही है ! 
  • इसका उपयोग पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी किया जाता है ! 
  • 18 वर्ष या इससे ऊपर के सभी नागरिक पहचान पत्र बनवा सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Voter card download ऐसे फ्री में ई-वोटर कार्ड डाउनलोड करें

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें 

अगर आपका वोटर आईडी कार्ड पहले से बना हुआ है, और अभी आप तक पंहुचा नहीं है या फिर कंही गुम हो गया है ! और अब आप इसे दोबारा से डाउनलोड करना चाहते हैं! तो डाउनलोड करने का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! पोस्ट की सहयता से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ! 

Step#3

  • सबसे पहले आपको मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा ! और उसमें वोटर  votar helpline app टाइप करना होगा ! 
  • जिसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा , जिसे आपको इंस्टाल बटन पर क्लिक करके Install कर लेना है ! 
Votar ID Download Kaise Kare
Votar ID Download Kaise Kare
  • इंस्टाल हो जाने के बाद एप्प को ओपन करें और I Agree के आगे टिक बटन पर टिक कर देना है ! 
  • उसी पेज में सबसे नीचे दायी तरफ Next का टैब बटन दिया गया होगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • इस प्रकार मोबाइल एप चालू हो जायेगा और वोटर कार्ड का नया पेज ओपन हो जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : New voter card ऐसे करें आवेदन मिलेगा 15 दिन में प्लास्टिक का वोटर कार्ड

Step#2

  • नए पेज में आप यूजर आईडी तथा पासवर्ड भी  बना सकते हों या फिर इस पेज को स्किप कर नेक्स्ट पेज पर जा सकते हो ! 
  • इस पेज में वोटर कार्ड डाउनलोड करने के दो आप्शन होंगे जिसमें पहला Yes, I have EPIC no. तथा दूसरा Yes, I have Form Reference No. का होगा ! 
  • इनमे से यदि आपके पास कोई मौजूद है , तो आप उस पर क्लिक कर सकते हैं ! या फिर Search By Details पर क्लिक करके डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं ! 

Step#3

  • हम आपको EPIC No. से डाउनलोड करके बताते हैं ! अब आपको Yes, I have EPIC no. के आगे बने गोल बॉक्स पर टिक कर देना है! 
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको EPIC no . इंटर करना है और उसके बाद नीचे अपने राज्य का चयन कर लेना है ! 
  • चयन हो जाने के बाद नीचे  Fetch Details का आप्शन दिखायी देगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक होने के बाद पिता का नाम तथा मोबाइल नम्बर शो करेगा ! उसी के नीचे Proseed का बटन दिया गया होगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर otp जाएगी , मोबाइल नम्बर से otp निकाल कर बॉक्स में इंटर कर वेरीफाई कर लेना है ! 
  • अब वोटर आईडी कार्ड की इमेज मोबाइल में शो करने लगेगी ! अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आप  Votar ID Card Download Kaise Kare का प्रोसेस जान सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Digital Voter ID Card :जरुरत पर तुरंत कर सकेंगे डाउनलोड जानें पूरा प्रोसेस

Votar Crad-Aadhaar Card Link (वोटर कार्ड ,आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ) 

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि सभी राज्य सरकारें वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का मुहिम/अभियान चला रही हैं ! वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरुरी बताया है  ! वोटर आधार लिंक से चुनाव में हो रहे फर्जी मतदान को रोका जा सकता हैं ! साथ – साथ वोटर कार्ड तथा आधार कार्ड से जुडी सेवाएँ भी हम आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ! आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से वोटर , आधार लिंक करने का प्रोसेस बताने वाले हैं ! तो यदि आपने अभी तक लिंक नहीं किया है, तो आप इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो कर लिंक कर सकते  हैं !  

Votar card link with Aadhaar card 

  • लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या फिर इस लिंक  www.nvsp.in  पर क्लिक कर आसानी से वेबसाइट के होमपेज पर जा सकते हैं ! 
  • जिसके होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह शो करेगा !
Mobile se Votar ID Card Download Kaise Kare
Mobile se Votar ID Card Download Kaise Kare
  • इसमें सबसे पहले आपको login/register पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर्ड कर लेना है ! 
  • जिसके बाद जिसके कुछ ए टैब खुल जायेंगे , जिसमें आपको लिंक वाले टैब पर क्लिक करना है !
  • जिसमें आप अपना  राज्य , नाम ,जन्म तिथि आदि जानकारी सही सही इंटर कर देना है ! इसके बाद फीड आधार नम्बर पर क्लिक कर देना है ! क्लिक होने के बाद आधार नम्बर , वोटर आईडी का एपिक नम्बर आदि भरकर मोबाइल नंबर भी दर्ज कर देना है, और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन नम्बर शो करेगा जिसे आपको नोट कर लेना है ! 
  • इस प्रकार आपका वोटर कार्ड , आधार कार्ड लिंक प्रोसेस पूरा हो जायेगा ! तथ आप इस एप्लीकेशन नम्बर से लिंक स्टेटस में जाकर स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! 

यह भी जरुरी है : Voter ID Aadhar Linking| वोटर कार्ड से आधार कार्ड कैसे जोड़े

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में Votar ID Card Download Kaise Kare का प्रोसेस बताया है ! तथा वोटर कार्ड आधार लिंक करने  का भी तरीका बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आपको नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !