Vidya Lakshmi Yojana: अब हर गरीब छात्रों का पूरा होगा पढ़ाई का सपना

Vidya Lakshmi Yojana: दोस्तों आपको बता दें आज की डेट में अब कोई भी छात्र व छात्रा पैसों की तंगी के कारण पढ़ाई नहीं छोड़ेगा क्योंकि सरकार इन युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने विद्या लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है | इस योजना के अंतर्गत सरकार हर छात्रों को सस्ती दरों पर व सब्सिडी युक्त एजुकेशन लोन प्रोवाइड करेगी |

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से विद्या लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कैसे करते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है साथ ही साथ इससे होने वाले लाभ व आवेदन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी उपलब्ध कराएँगे | किसी भी कोर्स के समय आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है |

All Course Name Available in Vidya Lakshmi Yojana 

Under Graduation Post Graduation
Bachelor of Computer Application(BCA) Bachelor of Tourism studies Master of Business Administration(MBA) Bachelor In Education (B.ed.)
Bachelor Of Dental Surgery(BDS) Environmental Science Post Graduate Diploma in Management(PGDM) Finance
Aeronautical Engineering Web designing Project management Master of Commerce(M.Com)
Bachelor of Business Administration B.sc.- Information Technology Chartered Financial Analyst Master of Laws(LLM)
Fashion design Bachelor of Physiotherapy(BPT) PG Diploma in Digital Marketing Mobile app development
Biotechnology Bachelor of Unani Medicine and Surgery(BUMS) Master of Computer Applications(MCA) Design
Microbiology Forensic Sciences Computer application Diploma Master of Arts
B. Pharmacy Nursing Machine learning Business Accounting and Taxation
Physiotherapy Bachelor in Business Administration(BBA) Digital marketing
Bachelor Of Fine Arts (BFA) Cost and Management Accountant (CMA) Master of Technology(MTech)
B.sc Nursing Bachelor of Journalism & Mass Communication Master's in Artificial Intelligence
Bachelor of Pharmacy(B.Pharma) Bachelor Of Laws (LLB) Journalism and Mass Communication
Bachelor in Technology Bachelor of Hotel Management (BHM) PGD in Hotel Management
Bsc Bachelor Of Arts (B.A.) Certification In Finance And Accounts
Nursing Bachelor Of Ayurvedic Medicine Surgery(BAMS) Chartered Accountancy (CA)
B.com (Pass) Business Analytics

Vidya Lakshmi Yojana

यह भी पढ़ें:- PM Internship Registration Process: युवाओं को सरकारी तोहफा, MNC कम्पनी में काम करने का मौका

दोस्तों यदि आप ऊपर दिए गए सूची से कोई भी कोर्स कर कर रहे है तो तब आपके लिए विद्या लक्ष्मी योजना आपकी पढ़ाई में बेहद कारगर साबित होने वाली है | इस योजना के अंतर्गत 38 बैंको सहित 85 प्रकार की लोन स्कीमों को शमिक्ल किया गया है जिसमे कुछ प्रकार की लोन स्कीमों में सब्सिडी की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है |

What is Vidya Lakshmi Yojana

विद्या लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कोई भी छात्र व छात्रा दस लाख रुपये तक बिना किसी सिक्यूरिटी के सस्ती दरों पर लोन प्राप्त कर सकता है बसर्ते उस छात्र व छात्रा की पढ़ाई जारी होनी चाहिए | इस योजना में 80 से भी अधिक सब-स्कीमों को चलाया जा रहा है जिसमे कुछ में आप आकर्षक सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है | इस योजना को मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस व मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के अंडर में चलाया जा रहा है |

How to Apply for Vidya Lakshmi Yojana 

How to Create an Account 
  • https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/
  • होम पेज पर Register के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने नाम का Title सेलेक्ट करें |
  • अपना पूरा नाम दर्ज करें |
  • कांटेक्ट के लिए मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी दर्ज करें |
  • स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट कर लें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके Submit करें |
  • ई-मेल आईडी पर आये हुए लिंक पर क्लिक करके मेल आईडी को वेरीफाई करें |
  • वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट सक्सेसफुल ओपन हो जायेगा |

Vidya Lakshmi Yojana Registration Process 

  • ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके पेज को Login कर लें |
  • Loan Application Form के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आवेदन करने से पहले सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Basic Information

  • क्या आप अपनी पढ़ाई देश के बाहर कर रहे है? Yes या No में सिलेक्शन करें |
  • अपनी वार्षिक आय दर्ज करें |
  • यदि आप कोई प्रोफेशनल कोर्स या टेक्निकल कोर्स कर रहे है तो Yes या No का सिलेक्शन करें |
    • अपने कॉलेज और कोर्स का चयन करें |

Personal Information

Note:- पर्सनल इनफार्मेशन के सेक्शन में अपनी व अपने पिता/ पति दोनों लोगो की इनफार्मेशन दर्ज करना होता है |

  • अपने नाम का Title सेलेक्ट करें |
  • अपना पूरा नाम दर्ज करें |
  • अपने पिता/ पति का नाम टाइटल सहित दर्ज करें |
  • केटेगरी/ जेंडर व वैवाहिक स्थिति का चयन करें |
  • अपनी हाईएस्ट शैक्षिक योग्यता दर्ज करें |
  • हाईएस्ट डिग्री में प्राप्त अंक दर्ज करें |
  • व्यवसाय सेलेक्ट करें |
  • वार्षिक आय दर्ज करें |
  • पैन कार्ड संख्या दर्ज करें |
  • मोबाइल नंबर व पिनकोड सहित पूरा पता दर्ज करें |
  • पर्सनल इनफार्मेशन को Save करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Bank Details

Note:- बैंक डिटेल के सेक्शन में अपनी व अपने पिता/ पति की बैंक डिटेल दर्ज करना होता है |

  • IFSC कोड दर्ज करके बैंक का नाम व शाखा का सिलेक्शन करें |
  • खाते का प्रकार सेलेक्ट करें |
  • खाता संख्या दर्ज करें |
  • बैंक डिटेल से सम्बंधित अन्य डिटेल दर्ज करें और Save करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Course Details

  • क्या आप Merit या Management Quota से एडमिशन हुआ है, सिलेक्शन करें |
  • कोर्स का अवधि दर्ज करें |
  • आप जिस विद्यालय से कोर्स कर रहे है उसका नाम दर्ज करें |
  • अपने कोर्स का नाम दर्ज करें |
  • कोर्स प्रारम्भ होने व समाप्ति की तिथि दर्ज करके डाटा को Save कर लें व Next के आप्शन पर क्लिक करें |

Cost of Finance Details

इस सेक्शन में आप अलग-अलग वर्ष के अनुसार अपनी फीस का विवरण दर्ज करेंगे जैसे_

Particular Year 1 Year 3 Year 3 Year 4 Year 5 Year 6 Total
Tuition Fees - - - - - - -
Exam Fees - - - - - - -
Books/ Stationery - - - - - - -
Equipment/ Computer - - - - - - -
Hostel Expenses - - - - - - -
Sundries/ Travels - - - - - - -
Total - - - - - - -

  • फीस का विवरण दर्ज करने के बाद कुछ अन्य चीजों को दर्ज करें जैसे_
    • लोन के अगेंस्ट सिक्यूरिटी
    • नंबर ऑफ़ अमाउंट व लोन अमाउंट दर्ज करें |
  • फीस विवरण दर्ज करने के बाद डाटा को Save करके Next के आप्शन  पर क्लिक करें |

Upload Document

Note:- अपलोड किये जाने वाले दस्तावेजों के फाइल का प्रकार JPG, PNG or PDF तथा फाइल का आकर 2MB से अधीन नहीं होना चाहिये | इस पोस्ट में हम आपको नीचे अपलोड किये जाने वाले दस्तावेजों की सूची उपलब्ध करा रहे है जिससे आप आसानी से डॉक्यूमेंट अपलोड कर सके |

  • मार्कशीट
  • एडमिशन प्रूफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • फीस का विवरण(विद्यालय द्वारा जारी)
  • फॉर्म 16
  • आयकर रिटर्न
  • जमीन का विवरण(खतौनी)
  • अंडरटेकिंग लैटर(आधार व पैन कार्ड की अनुपस्थिति में)
  • आवेदक की फोटो
  • आवेदक के पैरेंट की फोटो
  • गवाह के फोटो

Apply for Loan in Vidya Lakshmi Yojana 

दोस्तों विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद आप होम पेज पर पुनः आकर Search & Apply for Loan के आप्शन पर क्लिक करें |

  • क्या आप देश के बाहर या देश के अन्दर पढ़ाई कर रहे है, का सिलेक्शन करें |
  • कोर्स की केटेगरी का सिलेक्शन करें, जैसे_
    • ग्रेजुएशन कोर्स
    • पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स
    • प्रोफेशनल कोर्स
    • वोकेशनल कोर्स
  • अपनी वार्षिक आय की रेंज सेलेक्ट करें |
  • अपनी बैंक को सेलेक्ट करके Apply के आप्शन पर क्लिक करके Loan के लिए अप्लाई करें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. विद्या लक्ष्मी योजना के अंतर्गत अधिकतम कितना लोन मिल सकता है?
  2. किस प्रकार के कोर्स के लिए अधिकतम लोन मिल सकता है?
  3. विद्या लक्ष्मी योजना में लोन पर सब्सिडी कितनी मिलती है?
  4. फॉर्म 16 कैसे डाउनलोड करें?
  5. लोन के अंगेस्ट सिक्यूरिटी के लिए क्या करें?

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment