Vahan RC Kaise Download Kare: दोस्तों आज के बाद आपको अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र यानि RC के लिए किसी भी RTO ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि आज के समय में बढ़ती तकनीकी के कारण आप स्वयं घर बैठे अपने टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहन की आर सी डाउनलोड कर सकते है |
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको परिवाहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(RC) कैसे डाउनलोड करना है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | दोस्तों यदि आपकी भी वाहन RC फट गयी है या कहीं खो गयी है तो घबराएँ नहीं आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके पुनः RC डाउनलोड कर सकते है |
यह भी पढ़ें:- Driving Licence Apply Process 2024: अब आधार से बनेगा लाइसेंस
What is Registration Certificate(RC)?
वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(RC) परिवहन विभाग द्वारा जारी एक वैलिड दस्तावेज होता है जो नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त किया जा सकता है | इस प्रमाण पत्र में आपके वाहन की सभी डिटेल मौजूद रहती है जैसे_ चैसिस नंबर, इंजन नंबर, फिटनेस डेट, रजिस्ट्रेशन डेट, फ्यूल का प्रकार, व्हीकल मॉडल, एजेंसी का नाम, वाहन के मालिक का नाम & Other |
परिवाहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से हम आपको वाहन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड किया जाता है इसका प्रोसेस आसान स्टेप्स में आपको बताने वाले है | दोस्तों आपको बता दें की वाहन RC डाउनलोड करने से पहले RC पर आपका मोबाइल नंबर और आधार नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें |
How to Add Mobile & Aadhar Number on Vahan RC
- https://parivahan.gov.in/parivahan/
- “Vehicle Registration” के आप्शन पर क्लिक करें
- अपने राज्य का चयन करें |
- RTO का चयन करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- Service>>Additional Services>>Update Mobile Number [Using Aadhar(RTO visit not Required)]
- अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें |
- फुल चैसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करें |
- रजिस्ट्रेशन दिनांक और फिटनेस तिथि का सिलेक्शन करें |
- Show Details के आप्शन पर क्लिक करें |
- आपके वाहन के RC की डिटेल ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएगी |
- बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
- आधार कार्ड के अनुसार अपना पूरा नाम दर्ज करें |
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- I Agree के आप्शन पर क्लिक करके Verify करें |
- यदि आपके RC पर पहले से कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा वह नंबर यहाँ पर शो हो जायेगा |
- नंबर अपडेट करने के लिए Update Mobile Number के आप्शन पर क्लिक करके अपडेट कर सकते है |
How to Download Vahan RC
- https://parivahan.gov.in/parivahan/
- “Vehicle Registration” के आप्शन पर क्लिक करें
- अपने राज्य का चयन करें |
- RTO का चयन करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- Download Document>>RC Print Form 23
- व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें |
- फुल चैसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करके Verify Details के आप्शन पर क्लिक करें |
- Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Search Fancy Number
दोस्तों आज के समय में गाड़ियों में फैंसी नंबर्स(जैसे_ 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999, 0001, 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0007, 0008, 0009) का जैसे फैशन ही चल रहा है जिसको देखो वह आज अपनी गाड़ियों में फैंसी नंबर लगवाने के लिए एक्स्ट्रा पैसे भी देने को तैयार है | लेकिन क्या आपको पता है की इन फैंसी नंबर के लिए सरकार अच्छा खासा पैसा लोगो से वसूलती है | आज हम बात करने वाले है की हम अपनी गाड़ी के लिए फैंसी नंबर कैसे ले सकते है और इनके बदलें में हमें कितने रूपए देने पड़ सकते है साथ ही साथ फैंसी नंबर की उपलब्धता के बारें भी जानेंगे |
https://fancy.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml
How to Get Challan Detail
दोस्तों आज की बढ़ती तकनीकी से हमारे लिए कुछ लाभ तो कुछ हानियाँ भी है क्योंकि विज्ञान मनुष्यों के लिए एक अभिशाप है या वरदान यह अभी तक साबित नहीं पाया है | जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे वैसे मनुष्यों का दायरा घटता जा रहा है | आज के चाक चौबंद शहरों में कैमरे के कमाल से ऑफिस में बैठे ही बैठे हमारी गाड़ियों का पुलिसकर्मी चालान कर देते है और हमें पता भी नहीं चलता है |
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे अपनी गाड़ी का चालान कैसे चेक करना है उसका प्रोसेस बताने वाले है | चालान का स्टेटस देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- गाड़ी की RC कैसे निकालें?
- फैंसी नंबर प्लेट कैसे लगवायें?
- वाहन RC कैसे डाउनलोड करें?
- गाड़ी का चालान कैसे पता करें?
- फैंसी नंबर प्लेट के लिए कितने रूपए जमा करने पड़ते है?
- RC के लिए कैसे अप्लाई करें?
- वाहन RC पर आधार नंबर व मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?
- वाहन RC कैसे ट्रान्सफर करें?