UTI PAN Card Online Apply : दोस्तों आपको बता दें की आज के समय में पैन कार्ड बेहद अनिवार्य हो गया है क्योंकि वर्तमान समय में पैन कार्ड के बिना किसी भी बैंक में न तो खाता खुलवा सकते है और न ही आयकर जमा कर सकते है बल्कि आज की डेट में तो पैन कार्ड के बिना आप किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले सकते है |
वर्तमान समय में तीन प्रकार की संस्थाएं(NSDL, UTIITSL & Income Tax Department) पैन कार्ड को जारी करती है इसलिए तीनों संस्थाओं के फिजिकल पैन कार्ड में हमें भिन्नता देखने को मिलती है, लेकिन आपको बता दें की तीनों पैन कार्ड की बराबर मान्यता होती है |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट से यूटीआई पैन कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस बताने वाले है जिसके बाद आप स्वयं घर बैठे पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है और आपको किसी भी CSC सेण्टर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
आपको बता दें की आज के समय में पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए केवल आधार कार्ड ही काफी है, क्योंकि आपके पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए तीन प्रकार के दस्तावेजों(प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी, प्रूफ ऑफ़ एड्रेस & प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ) को अपलोड करना पड़ता है और सभी चीजे एक साथ आपके आधार कार्ड पर उपलब्ध होती है इसलिए अब पैन कार्ड केवल आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से बन जाता है |
याग भी पढ़ें:- PMEGP Yojana Registration Process: अब मिलेगा पाँच लाख ब्याज मुक्त ऋण
How to Apply Online UTI PAN Card
UTI PAN Card Online Apply के लिए आपको UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप ऊपर दी गयी Apply Now की बटन पर क्लिक करके आसानी से पहुँच सकते है | पैन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको बता दें की इसके लिए आपको 107 रुपये फीस के तौर पर जमा करने होंगे जो ऑनलाइन व ऑफलाइन किसी भी माध्यम से जमा कर सकते है, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट सबसे जल्दी व आसान प्रोसेस होता है |
👉For UTI PAN CARD Apply click link below👇
https://www.pan.utiitsl.com/PAN/
Guidelines
- अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- PAN Card for Indian Citizen/ NRI के आप्शन पर क्लिक करें |
- Apply for New PAN Card(Form 49A) के आप्शन पर क्लिक करके अप्लाई प्रोसेस को शुरू करें |
- यदि आप फिजिकल मोड से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है Physical Mode के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आप पैन कार्ड को ऑनलाइन या Digital Mode से बनाना चाहते है तो यहाँ आपको तीन आप्शन मिलेंगे जिसमे से किसी एक का सिलेक्शन कर सकते है जैसे_
- Aadhar based e-KYC option: यदि आप इस आप्शन का सिलेक्शन करते है तो आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज अपलोड नहीं करने पड़ेंगे लेकिन आप अपने पैन कार्ड पर मनपसंद फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं कर सकते है |
- eSign Mode: इस आप्शन का सिलेक्शन करने के बाद आपको सपोर्टिव दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिसमे आपको(प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी, प्रूफ ऑफ़ एड्रेस & प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ) दस्तावेज अपलोड करना होगा और इसके साथ-साथ अप अपने नवीनतम फोटो व हस्ताक्षर भी अपलोड कर सकते है |
- DSC Mode: यदि आप इंडिविजुअल के अतिरिक्त किसी कंपनी या अन्य कोई संस्था का पैन कार्ड बनाना चाहते है तो इस आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है |
- यहाँ हम आपको Aadhar based e-KYC option से नए पैन कार्ड अप्लाई का प्रोसेस बताने वाले है जिसके माध्यम से आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी | इस प्रोसेस से आपको न तो फोटो व सिग्नेचर और न ही सपोर्टिंग दस्तावेजों को जरूरत पड़ेगी |
Apply Process
- एप्लिकेंट टाइप में इंडिविजुअल के आप्शन का सिलेक्शन करें |
- PAN CARD Mode में e-pan या Physical PAN या Both के आप्शन का सिलेक्शन करने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करें, सबमिट करने के बाद आपका रिफरेन्स नंबर जनरेट होकर आ जायेगा |
Personal Detail
- अपने नाम के टाइटल का चयन करें |
- आवेदक अपना पूरा नाम दर्ज करें (जैसा पैन कार्ड पर प्रिंट कराना चाहते है) |
- यदि आपके दो नाम है तो Yes या No का सिलेक्शन करें |
- अपने जेंडर का सिलेक्शन करें |
- केलिन्डर पर क्लिक करके DOB का चयन करें |
- Address for Communication के सेक्शन में Residence के आप्शन का चयन करें |
- Residence State का सिलेक्शन करें |
- Aadhar Number या Enrollment ID दर्ज करें |
- अपना पूरा नाम(आधार कार्ड के अनुसार) दर्ज करके Next Step पर क्लिक करें |
Document Detail
यहाँ पर आपको प्रूफ ऑफ़ एड्रेस, प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होते है, लेकिन हम यहाँ पर आधार बेस्ड ई-केवाईसी से पैन कार्ड का आवेदन कर रहे है इसलिए आपको किसी भी प्रकार के दस्त्वेजों को अपलोड करने की जरूरत नहीं है |
- प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी- AADHAAR Card Issued by UIDAI(In copy)
- प्रूफ ऑफ़ एड्रेस- AADHAAR Card Issued by UIDAI(In copy)
- प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ-AADHAAR Card Issued by UIDAI(In copy)
Contact Detail
- अपने देश का सिलेक्शन करें |
- STD/ Area कोड दर्ज करें |
- मोबाइल नंबर/ टेलीफ़ोन नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- पैरेंट डिटेल में अपने माता और पिता का पूरा नाम दर्ज करें |
- अपने पैन कार्ड पर माता या पिता के नाम में किसका नाम प्रिंट कराना चाहते है सिलेक्शन करें |
Address Detail
- एड्रेस के डिटेल में आपकों कोई भी डाटा को नहीं भरना है क्योंकि आपके एड्रेस की डिटेल आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाती है |
- सोर्स ऑफ़ इनकम का सिलेक्शन करके Next Step के आप्शन पर क्लिक करें |
Other Detail
- Representative Assessee की डिटेल में आपको कुछ भी नहीं भरना है |
- डिक्लेरेशन के सेक्शन में Himself/ Herself के आप्शन का सिलेक्शन करें |
- अपना नाम व प्लेस का नाम दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Upload Document
- इस सेक्शन में आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन करने पर ऑटोमेटिक आधार कार्ड की सभी डिटेल स्वतः फेत्च होकर अपलोड हो जाती है |
- एप्लीकेशन को सबमिट करने के लिए Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Fees Payment & e-KYC Process
Fees Payment Process
- फीस जमा करने के लिए Make Payment के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें और Bill Desk पर टिक करके Confirm Payment के आप्शन पर क्लिक करें |
- पेमेंट गेटवे का आप्शन सेलेक्ट करें जैसे_
- Debit Card
- Credit Card
- Internet Banking
- Wallet
- QR Code
- UPI
e-KYC Process
- सक्सेसफुल पेमेंट करने के बाद एप्लीकेशन नंबर, DOB और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार OTP दर्ज करके Submit पर क्लिक करें |
- AO Code के लिए Get AO detail के आप्शन पर क्लिक करें |
- AO कोड का सिलेक्शन करके Update के आप्शन पर क्लिक करके |
- e-sign करने के लिए Aadhar Number या Virtual ID नंबर दर्ज करके Aadhar OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- Terms & Condition के आप्शन पर टिक करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- UTI PAN Card कैसे डाउनलोड करें?
- यूटीआई पैन कार्ड में नाम, पता व फोटो कैसे संसोधन करें?
- फिजिकल पैन कार्ड कैसे मंगवाएं?
- पैन कार्ड के लिए कितनी फीस जमा करनी पड़ती है?
- पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?