जाने क्या है USB कंडोम और कैसे करता है ये काम

नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में आप सभी स्वागत है दोस्तों आज कल भारतीय टेक बाजार में इन
दिनों यूएसबी कंडोम के नाम की चर्चा हो रही है। साथ ही, इसकी डिमांड भी होने लगी है। हालांकि, ये
मूल कंडोम से पूरी तरह अलग हैं। यानी यूएसबी कंडोम का इस्तेमाल स्मार्टफोन की सेफ्टी और डाटा
सिक्योरिटी के लिए किया जाता है। हम यहां यूएसबी कंडोम से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपके दे रहे हैं।

USB कंडोम कैसे काम करता है ?

दोस्तों USB कंडोम में PortaPow USB डेटा ब्लॉकर होते हैं। ये सोर्स मोबाइल को USB पोर्ट से
कनेक्ट होने पर चार्ज तो करता है, लेकिन डेटा एक्सचेंज की सभी परमिशन को ब्लॉक कर देता है।

 क्या होता है USB कंडोम?

USB कॉन्डम को USB डेटा ब्लॉकर भी कहा जाता है।ये एक ऐसा डिवाइस है जो स्मार्टफोन,
टैबलेट या फिर किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल किया
जाता है। ये यूजर के डेटा को जूस जैकिंग से बचाता है। ये देखने में पेन ड्राइव के जैसा नजर आते हैं।

 जूस जैकिंग क्या होती है?

जूस जैकिंग एक तरह का साइबर या वायरस अटैक होता है। जिसमें साइबर क्रिमिनल पब्लिक
प्लेस पर इस्तेमाल होने वाले यूएसबी पोर्ट के जरिए आपके फोन, टैबलेट या अन्य डिवाइस में मालवेयर
इंस्टॉल करके डेटा चुरा लेते हैं। इसी प्रोसेस को जूस जैकिंग कहा जाता है।

 USB कंडोम की कीमत कीतनी होती है?

बाजार में कई अलग क्वालिटी वाले USB कंडोम आ रहे हैं। बिल्ट क्वालिटी के हिसाब से
इनकी कीमत में अंतर आ जाता है। इनकी कीमत 500 से 1000 रुपए के बीच में होती है।

 किन स्थानों पर हो सकती है जूस जैकिंग?

इन दिनों पब्लिक प्लेस जैसे रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड्स यहां तक की होटल के
अंदर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की जगह यूएसबी पोर्ट होते हैं। इन पोर्ट में चार्जिंग केबल लगाकर
डिवाइस को चार्ज किया जाता है। इन्ही पोर्ट पर साइबर क्रिमिनल की नजर होती है।

 USB कंडोम का फोन में इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

USB कंडोम एक छोटे USB एडॉप्टर के जैसा होता है। इसमें इनपुट और आउटपुट के दो
अलग सोर्स होते हैं। यानी फोन को केबल की मदद से पहले इस कंडोम में कनेक्ट किया जाता है,
फिर कंडोम को दूसरी केबल से यूएसबी पोर्ट में कनेक्ट करते हैं।

इसे भी पढ़े : अपनी पैनड्राइव को रैम की तरह प्रयोग कैसे करें जानेआसान तरीका

गैजेट डेस्क. भारतीय टेक बाजार में इन दिनों यूएसबी कंडोम के नाम की चर्चा हो रही है। साथ ही,
इसकी डिमांड भी होने लगी है। हालांकि, ये मूल कंडोम से पूरी तरह अलग हैं। यानी यूएसबी कंडोम
का इस्तेमाल स्मार्टफोन की सेफ्टी और डाटा सिक्योरिटी के लिए किया जाता है। हम यहां यूएसबी
कंडोम से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपके दे रहे हैं।

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे 

youtube video देख सकते है youtube विडियो देखने लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube