UPI, NEFT, RTGS और IMPS में क्या है अंतर जानें इसकी पूरी जानकारी

UPI NEFT RTGS Aur IMPS Me Kya Antar Hai :

Difference Between UPI Vs NEFT Vs IMPS Vs RTGS : (UPI NEFT RTGS Aur IMPS Me Kya Antar Hai) अक्सर आप लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिये UPI, NEFT, RTGS और IMPS का इस्तेमाल करते हैं! लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं! जो की मनी ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले इन सभी मैथड्स के बीच में क्या अंतर है! इसके बारे में नहीं जानते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इन सभी के बीच क्या अंतर है इसे स्पस्ट करेंगे! जिससे की आप आसानी से इनके बीच के मुख्य अंतर को समझ सकेंगे! 

पहले जहाँ लोग सिर्फ बैंक के माध्यम से एक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर पाते थे! वहीं अब लोग बड़ी ही आसानी से UPI, NEFT, RTGS और IMPS का इस्तेमाल करके एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसों को भेज सकते हैं! इन सभी में UPI पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे ज्यादा पॉपुलर माध्यम बन गया है! जिसे NPCI द्वारा देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया है!

नोटबंदी के बाद से UPI को लागू किया गया था! जिससे की लोगों को कैश के अभाव में पेमेंट का (भुगतान) करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े! और तभी से यह लोगों के बीच ऑनलाइन और मर्चेन्ट पेमेंट करने का सबसे अच्छा माध्यम बन गया! जिसका मुख्य कारण है की ऐसे लोग जो की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना नहीं जाते हैं! अथवा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं! वे भी इस माध्यम से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : 2 मिनट में मोबाइल से डाउनलोड करें आधार कार्ड जानें आसान तरीका

UPI NEFT RTGS Aur IMPS Me Kya Antar Hai : 

यूपीआई, आईएमपीएस, आरटीजीएस और एनईएफटी में मुख्य अंतर कुछ इस प्रकार से है! यहाँ हम आपको एक एक करके इन सभी के बारे में बताने जा रहे हैं! आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें! जिससे की आप आसानी से इन ट्रांजेक्शनस के बीच मुख्य अंतर को समझ सकेंगे!  

Difference Between UPI-NEFT-RTGS & IMPS

Basis Of Difference UPI NEFT RTGS IMPS
Minimum Transfer Ammount Value Rs. 1 Rs. 1 2 Lakh Rs.1
Payment Method Online But In UPI Lite Provides Offline Payment Facility Offline & Online Offline & Online Online
Maximum Transfer Ammount 1 Lakh Per Day No Limit No Limit Rs. 2 Lakh
Sattlement Type Real Time Half Hourly Basis Real Time Real Time
Service Timing Available 365 Days 24 / 7 8 AM To 7 PM Working Days Except 2nd And 4th Saturday 8 AM To 6 PM Working Days Available 365 Days 24 / 7

What is UPI (UPI Kya Hai) : 

UPI Kya Hai, UPI Meaning in Hindi : UPI Ka Full Form (Unified Payment Interface) होता है! इसे NPCI यानी की नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है! वर्तमान में इस पेमेंट मैथड का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं! मनी ट्रांसफर की जितनी भी एप्लीकेशन हैं चाहे वह फ़ोन पे हो, गूगल पे हो, सभी UPI Based हैं! और यूपीआई बेस्ड पर ही पैसा ट्रांसफर करती हैं! 

अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click Here 

What is NEFT (NEFT Kya Hai) : 

NEFT यानी की भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक मैथड है! जिसका फुल फॉर्म – (National Electronic Fund Transfer) होता है!  जिसके माध्यम से लोग एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करते हैं! यह हर आधे घंटे के फ़ेज में रिलीज होता है!

इस तरह से किये गए भुगतान को पूरा होने और पैसे के एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने में आधे घंटे का समय लगता है! इसके लिए आपके पास व्यक्ति की अकाउंट डिटेल्स होनी चाहिए जिसे आपको फण्ड ट्रांसफर करना है! यह भुगतान का सुरक्षित तरीका माना जाता है! क्योकि इसमें आपके पास ट्रांजेक्शन को कैंसिल करने का ऑप्शन रहता है! 

What is RTGS ( RTGS Kya Hai) : 

RTGS Ka Full Form Real Time Gross Settlement Method होता है! जिसके अंतर्गत वास्तविक समय पर एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में भुगतान हो जाता है! जिसमें की पैसा तत्काल ही एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है! आरटीजीएस का इस्तेमाल मुख्य रूप से बड़े अमाउंट वाले फण्ड ट्रांसफर के लिए किया जाता है! 

विशेषकर बिज़नेस टू बिज़नेस मनी ट्रांसफर में इसका इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है! क्योंकी बिज़नेस के अन्दर व्यावसायिक लेन-देन को दिन भर में कई बार एक खाते से दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने की जरुरत पड़ती है! इस मैथड की सहायता से फण्ड ट्रांसफर करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति की बैंक अकाउंट डिटेल्स होनी चाहिए! जिसे आपको फण्ड ट्रांसफर करना है! 

IMPS Kya Hai (What is IMPS) : 

IMPS Ka Full Form (Immediate Mobile Payment Services) होता है! यह एक ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर मैथड है! जिसकी सहायता से लोग एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में ऑनलाइन पेमेंट करते हैं! आईएमपीएस पूरे साल और 24 घंटे सातों दिन अवेलेबल रहता है! जबकि एनएफटी और आरटीजीएस आपको यह सुविधा नहीं देते हैं! इसके लिए आपके पास उस व्यक्ति की अकाउंट डिटेल्स होनी चाहिए! जिसे आपको फण्ड ट्रांसफर करना है!  

Post Conclusion (UPI NEFT RTGS Aur IMPS Me Kya Antar Hai)

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको UPI NEFT RTGS Aur IMPS Me Kya Antar Hai के बारे में बताया है! जिससे की आप आसानी से इन सभी पेमेंट मैथड्स के बारे में मुख्य बातों को जान सकें! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!