नमस्कार दोस्तों. अगर आप कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने के लिए जाते है तो आपको Pan Card
की जरूरत पड़ेगी. Income -Tax Department टैक्सपेयर्स के लिए परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN)
जारी करता है. अगर आप 50 हजार से ज्यादा के लेन-देन और बैंकिंग कामकाज के लिए पैन कार्ड का
होना बहुत आवश्यक है. पहले आपको पैन कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के लिए आपको काफी ज्यादा
इन्तजार करना पड़ता था लेकिन अब आप UMANG App के जरिये इसको आप घर बैठे ही अपडेट कर
सकते है या फिर नया कार्ड बनवा सकते है.
UMANG App के जरिये अपने पैन कार्ड को अपडेट कैसे करें
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाएं फिर वहां से UMANG App को डाउनलोड कर लें
- फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के जरिये इस App को Login कर लें.
- Login करने के बाद My Pan पर क्लिक करना है.
- फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर Pan Card से जुडी हुई कई सारी जानकारी होगी.
- इनमें से करेक्शन/चेंज वाले ऑप्शन को चुनना है.
- CSF फार्म खुलेगा जिसमे गलत डिटेल्स को सुधारने का आप्शन होता है.
- CSF फॉर्म में पैन कार्ड नंबर डालना होगा और अन्य जानकारी डालनी होगी.
- प्रक्रिया पूरी को पूरी करने के बाद करेक्शन फीस भरना होगा.
- भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है
सहायक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को फिर नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL)
टीआईएन-फैसिलिटेशन सेंटर या पैन सेंटर में से किसी पर जमा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:भारत सरकार ने PM Kisan Yojana की अगली क़िस्त से पहले किसानो को भेजा यह संदेश, जानिए क्या है संदेश
इस प्रकार भी बनवा सकते है PAN Card
इसके अलावा आप नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के पोर्टल https://www.tin-nsdl.com/ या फिर UTIITSL ऑथराइज सर्विस सेंटर के जरिए Pan Card बनवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:Rashan Card पर नहीं मिलेगा राशन 31जुलाई तक Aadhaar Card को राशन कार्ड से लिंक नहीं किया
30 सितंबर तक ही करा सकते हैं लिंक
पैन कार्ड किन-किन कामो के लिए होता है आवश्यक
- FD या बैंक अकाउंट खोलने के लिए.
- प्रापर्टी खरीदने के लिए.
- गाडी खरीदने के लिए.
- एक दिन में 50 हजार या उससे ऊपर कैश जमा करने के लिए.
- विदेश यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए जरूरी.
- शेयर, म्युचुअल फंड, बॉन्ड या डिबेंचर खरीदने के लिए जरूरी.
- होटल बिल की पेमेंट के लिए जरूरी.
- Debit Card या Credit Card अकाउंट अप्लाई करने के लिए.
- प्री-पेड मनी वालेट या गिफ्ट कार्ड से 50 हजार या उससे ऊपर के ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी.
ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे