Up scholarships Status 2022 कैसे चेक करें जाने पूरा प्रोसेस

UP Scholarship Status | यूपी स्कालरशिप स्टेटस कैसे चेक करे | UP Scholarship Status Online Check | यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन | Up scholarships Status 2022 | फ़ोन से स्कालरशिप कैसे चेक करें |

केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही बच्चो की पढाई को लेकर हमेशा से सजग रही है !और इसके लिए समय समय पर कुछ ना कुछ हितकारी स्कीम भी लाती रहती है !आज के समय में पढाई की अनिवार्यता को देखते हुए ! राज्य की लगभग सभी सरकारे बच्चो को उनकी पढाई के लिए समय समय पर स्कालरशिप दे रही है ! बता दें की राज्य सरकार द्वारा स्कालरशिप योजना ऐसे बच्चो के लिए लाई जाती  है !

जिनके माता -पिता अपने बच्चो के लिए पढाई धन नही जुटा पाते है ! ऐसे में सभी राज्य की तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी ऐसे गरीब बच्चो की पढाई के लिए up scholarship yojana 2022 लेकर आई है ! जिसके तहत राज्य के गरीब बच्चो को उनकी उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष स्कालरशिप के रूप में उनकी पूरी फीस वापस कर दी जाती है !

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको up scholarship status कैसे देखे ? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है !और आप अपना स्टेटस कैसे देख पाएंगे इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है !तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी ! Up scholarships Status 2022

Up Scholarships Status 2022  

ऐसे सभी लोग जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर कराया है !वे सभी अपना स्टेटस योजना से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है !गौर तलब है की यह योजना केवल ऐसे छात्रों के लिए है !जो आगे की पढाई के लिए धन के अभाव में पढाई पूरी नही कर पाते है !

इसके लिए उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चों को स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया ताकि बच्चो को  प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी कर पाए !प्रतिवर्ष सरकार द्वारा देश के आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं !Up scholarships Status 2022

योजनाUP Scholarship Status 2022
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थी राज्य के गरीब छात्र
लाभ पढाई के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा
वर्ष 2020 -21
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/

यह भी पढ़े –NFSA khadyan suraksha yojana नए आवेदन शुरू ऐसे करें अप्लाई

स्कालरशिप चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आपने स्कालरशिप के लिए अप्लाई किया है और आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते है !तो वे आपको कौन कौन से documents है ! जिनकी मदत से आप अपना स्टेटस देख पाते है !  Up scholarships Status 2022

  • रजिस्ट्रेशन संख्या
  • पासवर्ड
  • जन्मतिथि !
  • mobile number यदि आप पासवर्ड भूल गए हो तो पासवर्ड फॉरगॉट करने के लिए !

यह भी पढ़े –PM Kisan e kyc 11 वीं किश्त का लाभ लेने के लिए ऐसे करें मोबाइल से आधार ई- केवाईसी मिलेगा पूरा लाभ जानें पूरा प्रोसेस

UP scholarship eligibility 

  • यूपी स्कालरशिप छात्रवृति पाने के लिए आपको यूपी का स्थाई नागरिक होना अनिवार्य है !
  • आवेदक का राज्य के किसी भी स्कूल या फिर कॉलेज में दाखिला होना चाहिए !
  • प्री मेट्रिक कक्षा 9 और 10 श्रेणी के तहत छात्रवृति लेने के लिए आपको 9 वीं या फिर 10 वीं कक्षा में पढ़ते रहना चाहिए !
  • पोस्ट मैट्रिक्स छात्रवृति के लिए आपको 11 वीं या फिर 12 वीं कक्षा में अध्यनरत होना चाहिए !
  • पोस्ट मैट्रिक्स स्कॉलरशिप के लिए आपको राज्य के अन्दर या फिर बाहर किसी कॉलेज,यूनिवर्सिटी में अध्यनरत होना चाहिए ! 

यह भी पढ़े –e-Shram Card Holders कार्ड धारकों को सरकार दे रही फायदा जानें कैसे लें लाभ

छात्र वृति के लिए आय प्रमाण पत्र के मानदंड  क्या है –

यूपी स्कॉलरशिप के लिए जो आय प्रमाण पत्र सरकार केटेगरी वाइज निर्धारित करती है !वो आय के माप दंड नीचे बताये जा रहे है ! आप उन्हें पढ़कर आसानी से जान सकते है -Up scholarships Status 2022

  • pre matrix  के लिए 

इसके लिए obc /sc /st  के लिए सभी स्रोतों से आय मानदंड 100000 रूपये निर्धारित की गयी है !

  • post matrix के लिए 

इसके तहत ओबीसी और अल्प संख्यक के लिए आय योग्यता के मानदंड विभिन्न स्त्रोत से आय 200000 रूपये है !

यूपी स्कालरशिप अप्लाई करने के लिए दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • छात्र की आईडी
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • इस वर्ष की फीस रिसिप्ट
  • बैंक पासबुक डिटेल

यह भी पढ़े –NFSA khadyan suraksha yojana नए आवेदन शुरू ऐसे करें अप्लाई 

How to check UP Scholarship Status? UP Scholarship Kaise Check Kare?

यदि आपने यूपी छात्रवृति के आवेदन के लिए बताये गए सभी निर्देशों को सही से पढ़ा है !और आप भी अपने  स्कालरशिप फॉर्म का स्टेटस देखना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करने होते है !वो सब नीचे बताये जा रहे है आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना स्टेटस देख सकते है !Up scholarships Status 2022

  • up scholarships status देखने के लिए आपको सबसे पहले आपको योजना से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • वेबसाइट का homepage आपको कुछ इस तरह का शो होता है !

Up scholarships Status 2022

  • यह पर आपको ड्राप डाउन मेनू बार में Student का आप्शन शो होता है !आपको उस ओप्तीं पर टच करते ही बहुत सारे आप्शन शो होते है !
  • यदि आपने पहली बार अप्लाई किया था तो आपको freshe  login के आप्शन पर क्लिक करना होता है !और यदि आपने पहले एक बार योजना का लाभ ले लिया है! तो Renual Login के आप्शन पर टच  करना होता है !
  • यहाँ पर फिर से आपको pre matrix ,post matrix ,post matrix other than inter इन सब में से! आप जिस आप्शन के लिए अप्लाई करे है वो select करना होगा !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है जो कुछ इस प्रकार शो होता है !

Up scholarships Status 2022

  • यहं पर आपको रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि, पासवर्ड और स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा कोड को भरना होगा ! सारी जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा !
  • इसमें यदि आप अपना पासवर्ड नही जानते है तो यहाँ पर आपको password forgot करने का आप्शन आता है !
  • अपना नया पासवर्ड बना कर लॉग इन कर सकते है !
  •  सामने  आपके भरे हुए फॉर्म का डैशबोर्ड शो होता है !यहाँ पर आपके समाने आपका पूरा फॉर्म शो होता है जैसे आपने फिल किया था !

Up scholarships Status 2022

  • यहाँ पर आपके सामने फिल किए हुए फॉर्म के सामने आवेदन पत्र की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लीक करें लिखा होता है ! इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !Up scholarships Status 2022
  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके फॉर्म का कर्रेंट स्टेटस शो होता है !जो की नीचे images में आप देख सकते है !
  •  इस फिल किए हुए फॉर्म को देख सकते है! की income सही से मैच ना होने के कारण यह फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है !
  • इस तरह से आप अपने स्कॉलर शिप फॉर्म का स्टेटस देख पाते है !

बिना अकाउंट में लॉगिन किए स्कालरशिप स्टेटस चेक 2021-22 कैसे चेक करें?

यदि आप चाहते है की आपको बिना अकाउंट में लॉग इन किए अपने स्कालरशिप फॉर्म का स्टेटस देखे !तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप वहाँ से आसानी से इसके बारे में जानकारी कर सकते है !-

  • आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा !
  • यहाँ पर आपको dropdown corner में स्टेटस का आप्शन शो होता है !
  •  जिस वर्ष का स्टेटस चेक करना है वो वर्ष  select करना होता है !यहाँ पर हम वर्ष 2020 -21 का चयन कर रहे है !

  • यहाँ पर जैसे ही आप अपने अनुसार आप्शन पर क्लिक करते है !तो आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !जिसमें की आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बिर्थ पूछा जाता है !
  • ये सब कुछ डालने के बाद आपको search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर आपको पता चल जाता है की आपके स्कालरशिप की स्थिति क्या है !और आपको कितनी स्कालरशिप मिल चुकी है !
  • यहाँ पर आपको यह भी पता चल जाता है की आपका फॉर्म कहाँ पेंडिंग है !या फिर आपका फॉर्म किस वजह से रिजेक्ट हो चुका है !
  • यदि आपका रिजेक्ट हुआ होता है! तो उसकी जानकारी भी फॉर्म में बता दी जाती है !

महत्वपूर्ण लिंक

 

Official website Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

महत्वूर्ण प्रश्न 

यूपी छात्रवृति की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

http://scholarship.up.gov.in/

up स्कालरशिप आवेदन प्रक्रिया मोड क्या है ?

ऑनलाइन !

स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कितने चरण में पूरी होगी ?
  • Registration 
  • Aadhaar authentication
  • form submition
  • verification
 स्कालरशिप के कितने प्रकार है ?
  • Pre matrix class 9th and 10th
  • post matrix class 10 and 12th 
  • post matrix other than inter
  •  post matrix other states 
अपना स्कालरशिप पेमेंट कैसे देख सकते है ? 

https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=static/KnowYourPayment_new.aspx

स्कालरशिप 2022 के लिए पात्र कौन लोग है ?

ऐसे  छात्र जो इस वर्ष किसी ना किसी  pre matrix या post matrix शैक्षिक  संस्थान  में अध्यनरत है ! वे लोग पात्र होते है !

स्कॉलरशिप स्टेटस चेक 2022 लिंक कब जारी होने जा रहा है?

उम्मीदवार जनवरी के महीने में जल्द ही Scholarship.up.gov.in Status 2022 चेक कर सकते हैं।