Up Scholarship Online Form 2019-20
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के ऐसे विद्यार्थी जिन की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। स्कॉलरशिप प्रदान करती है
अब नया सत्र शुरू हो चुका हैं। इसी के साथ ही Up Scholarship फॉर्म भी ऑनलाइन भरे जाने लगे हैं।
ऐसे में यदि आप भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अरुन आज हम आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही
बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में
बताएंगे इस जानकारी के बारे में शायद आपको जानना बहुत ही जरूरी है.
और जो लोग किसी भी तरह की पढ़ाई करते
हैं. उसके लिए यह जानना और भी जरूरी होता है. तो आज हम आपको बताएंगे कि
आप स्कॉलरशिप के लिए किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं
दोस्तों स्कॉलरशिप एक तो राज्य सरकार और दूसरी केंद्र सरकार के द्वारा और
राज्य सरकार सिर्फ अपने राज्य की विद्यार्थियों को ही स्कॉलरशिप देती है
लेकिन केंद्र सरकार हमारे देश के सभी राज्यों के बच्चों को स्कॉलरशिप देती है
और आप दोनों में से किसी में भी अप्लाई कर सकते हैं
आज हम राज्य सरकार स्कॉलरशिप के बारे में बात करने वाले है
Up Scholarship रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई 2019 से शुरू है
दोस्तों up scholarship status 2019-20 के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो गये स्टूडेंट अपना फॉर्म
ऑनलाइन कैसे भरे और इसकी लास्ट डेट क्या तो चलिए चलते है अपनी पोस्ट पे
up scholarship last date 2019
Class आवेदन करने की लास्ट डेट
Pre Matric Class 9-10 10-09-2019
Post Matric Inter Class 11-12 10-10-2019
Post Matric Other than Inter 10-10-2019
Post Matric Out Side State Date 10-10-2019
Official Website scholarship.up.nic.in
Up Scholarship Form Online कैसे भरें
दोस्तों सबसे पहले स्टेप में आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
जिसके लिए आपको उप स्कॉलरशिप की ऑफिसियल
वेबसाइट पर जाना होगा यहा पर http://scholarship.up.nic.in/ क्लिक
कर आप उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है
इसके बाद Student Option पर क्लिक करें । इसके ड्राप
डाउन मेनू में से आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
अब आप अपने कास्ट के आधार पर फार्म को सेलेक्ट करें। यहां पर तीन कैटेगरी आपको मिलेंगी
For ST,SC,General Category Fresh
For OBC Category Fresh
For Minority Category Fresh
फॉर्म अपनी हाईस्कूल मार्कशीट के अनुसार भरना होगा
इसके बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा। इससे आप पूरी
सावधानी पूर्वक भरे आप इस फॉर्म को भरने को अपनी अपनी
हाईस्कूल मार्कशीट के अनुसार भरे । साथ ही आप इस फॉर्म में जो पासवर्ड डाल रहे हैं।
उसे अच्छी तरह से कही लिख कर रख ले
Up Scholarship Form Online 2019-20 साईट पर लॉग इन करके अपना पूरा बायोडाटा फिलअप करना
सेकंड स्टेप में फार्म रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करके फार्म भरना है।
इसके लिए सबसे पहले अपने यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।
यहां लोगिन करने के बाद आपको नीचे दिखाए गई इमेज की तरह फॉर्म खुल कर आएगा।
इसमें आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करें
जैसे यदि आप पहली बार रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं। तो नवीन पर और
यदि आपको पहले से रजिस्ट्रेशन है तो नवीनीकरण पर क्लिक करें।
आप कक्षा 10 या इससे पहले कक्षाओं में है तो पूर्व दशम
10 से ऊपर की कक्षाओं के लिए दशमोत्तर और
बीटीसी के लिए बीटीसी पर टिक करें।
इसके पश्चात आप अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या भरें। दूसरे कॉलम में अपनी जन्म तिथि भरें।
अब आप अपना पासवर्ड डालें। और इसके पश्चात आपको नीचे ऑप्शन में कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें।
समिट करने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे। अब यहां पर आप को बारी-बारी से सभी स्टेट्स को फॉलो करना है।
:- आवेदन पत्र भरने के बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी।
फोटो अपलोड करने के बाद यदि आपकी आवेदन पत्र में कोई संशोधन करना है।
तो आप इसे संशोधित कर सकते हैं।
UP Scholarship Online Correction Form 2019 Status
:- संशोधन करने के बाद आप अपनी दी हुई सारी जानकारी को चेक
करने के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर चेक कर सकते हैं।
:- आवेदन पत्र प्रिंट आउट करके इसे पूरी सावधानी पूर्वक जांच
करने के पश्चात आपको इसे फाइनल सबमिट करना होगा।
Up Scholarship final Form Online 2019-20 :-
जब आप अपना आवेदन पत्र पूरी तरह से जांच करके सबमिट कर देंगे। तो आप अपने
अकाउंट में 3 दिनों के पश्चात लॉगिन करके संस्था में जमा करने के लिए आवेदन पत्र प्रिंट कर सकते हैं।
लास्ट स्टेप में आपको संस्था में जमा करने के लिए प्रिंट किए हुए आवेदन में
जरूरी दस्तावेज लगाने के पश्चात इसे आप अपने स्कूल में जमा कर दें। साथ ही स्कूल से रसीद जरुर प्राप्त कर लें।
दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ
और अधिक जानकारी के लिए हमे कमेन्ट बॉक्स में बातये और
साथ ही हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करे