विधवा पेंसन क्या है UP की सरकार दे रही है बुजर्खो को काफी राहत जरुर देखे

हैल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ कैसे दे रही है सरकार विधवा पेंशन जान लो

और इस पोस्ट मै हम आप पूरी जान कारी देने जा रही हूँ इसे पूरा पढ़े

विधवा पेंशन योजना का कैसे उठा सकते हैं फायदा

यह योजना गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर कर रही 18 से 60 साल उम्र की निराश्रित विधवाओं के लिए है.

इसके तहत जीवन-यापन में सहयोग के लिए हर महीने 300 रुपये की राशि दी जाती है.कैसे करे,

विधवा पेंशन में ऑनलाइन आवेदन कैसे कैरे,विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कैरे,

विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन इस योजना में उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से भी मदद मिलती है.

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

 विधवा पेंसन कैसे उठा सकते है इसका लाभ 

इस योजना में हम आप को बतायेगे की कैसे पा सकते है इसके लाभ केवल उत्तर प्रदेश की विधवा महिलाएं

1.विधवा ओरत इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

2 . अगर पति की मौत के बाद आवेदक ने दोबारा विवाह किया है तो लाभ नहीं मिलेगा

3.. आवेदक को यूपी वृद्धा पेंशन योजना जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल रहा हो

4 . विधवा महिला के बच्चे बालिग न हों, बालिग हैं भी तो भरण-पोषण करने में समर्थ न हों.

विधवा पेंसन के कुछ कागजात 

हम बतायेगे की विधवा पेंसन के कौन कौन से दस्तावेज है जरुर पढ़े

1.सबसे पहले आप को अपना आधार कार्ड जरुर लगेगा

2.पासपोट साईंज  की फोटो होनी चाहिए

3.बैंक की पासबुक होना अनिवार्य है

4.पति का मौत का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है

5.आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए

6.जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है

यह भी पढ़े

कैसे आवेदन जरुर देखे 

सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर http://sspy-up.gov.in/ पर जाएं. 2. फिर ‘निराश्रित महिला पेंशन’

पर क्लिक करें.बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसके बाद आप को एप्लीकेशनफॉर्म को पूरी विधि ध्यान पूर्वक से भर ले

उसके बाद आप को सम्मिट बटन पर क्लिक करे अब आप का पूरा फॉर्म हुआ

यह भी पढ़े PM किसान दे रही है किसानो को 6000 रुपये आप भी पा सकते है जरुर देखे