UP Family Id Registration 2023, फैमिली आईडी से मिलेंगे रोजगार

UP Family Id Kya Hai 

UP Family Id Registration : उत्तरप्रदेश सरकार देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक नयी योजना बनाई है ! जोकि Family Id योजना है ! आधार कार्ड की तरह प्रत्येक परिवार की एक विशिस्ट पहचान इस कार्ड के तहत की जायेगी ! एक परिवार एक पहचान की थीम को लेकर इस योजना को उभारा है ! 

इस फैमिली आईडी के तहत राज्य में प्रत्येक परिवार का एक डेटा तैयार किया जाएगा ! जिस डेटा के आधार पर पात्र परिवार को नौकरी , राशन तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा ! फैमिली आईडी को विशिस्ट पहचान वाली आईडी भी कहते हैं ! इस योजन के तहत प्रत्येक परिवार में नौकरी के सपने को साकार किया जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Mobile se Votar ID Card Kaise Download kare : 2023

वर्तमान समय में उत्तरप्रदेश राज्य में लगभग 15 करोड़ आधार प्रमाणित राशन कार्ड उपलब्ध हैं ! जोकि सभी फैमिली आईडी के अंतर्गत आते हैं ! राशन कार्ड नम्बर से फैमिली आईडी पोर्टल पर जाकर स्थिति चेक कर सकते हैं ! मुख्यतः फैमिली आईडी उन लोगों के लिए तैयार की जा रही है ! इसमें 12 अंकों की आईडी तैयार की जायेगी ! जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं वह सभी आवेदन कर सकते हैं! 

यूपी फैमिली आईडी का उद्देश्य 

फैमली आईडी का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक परिवार के नौकरी के सपने को साकार करना है ! सरकार के किये वादे के अनुसार की प्रत्येक परिवार में एक सरकारी नौकरी होगी ! इस वादे को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने यूपी फैमिली आईडी बनवाने की शुरुआत कर दी है !  जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं वह सभी आवेदन कर सकते हैं ! राज्य सरकार की लाभकारी योजनों को पाने के लिए यूपी फैमिली आईडी बहुत ही कारगार सिद्ध होगी !

Benefits of UP Family Id Registration 

फैमिली आईडी से लाभ : उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी से राज्य के लोगों को बहुत से लाभ दिए जायेंगे ! इस आईडी के होने पर ही राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे ! फैमिली आईडी से होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार हैं ! 

  • इस योजना में राशन कार्ड तथा बिना राशन कार्ड वाले दोनों आवेदन कर लाभ ले सकते हैं ! 
  • राज्य में प्रत्येक परिवार के लक्ष्य को साकार किया जायेगा ! 
  • फैमिली आईडी से प्रत्येक परिवार में पात्रित एक व्यक्ति को उसकी योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी ! 
  • Family Id  से आपके परिवार के एक विशिष्ट पहचान सरकार के द्वारा की जाएगी !
  • फैमिली आईडी से परिवार को एक पहचान के तौर पर भी प्रयोग में लाया जायेगा ! इसीलिए एक परिवार एक पहचान की थीम के साथ शुरू की गयी है ! 
  • फैमिली आईडी को ऑनलाइन तरीके से मोबाइल से भी बना सकते हैं ! इसका लाभ सीधे लोगों तक पंहुचाया जायेगा ! 

यह भी जरुरी है : CSC सीएससी सेंटर कैसे खोलें जानें आवेदन का प्रोसेस और कमाई

Instruction of UP Family Id Registration 

फैमिली आईडी बनवाने के लिए निर्देश : अगर आप फैमिली आईडी बनवाने जा रहे हैं ! फैमिली आईडी बनवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं ! जब आप इन सभी निर्देशों का पालन करते होंगे तभी आप फैमिली आईडी बनवा सकते हैं ! निर्देशों की सूची इस प्रकार है ! 

  • फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन में परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड होने चाहिए ! 
  • सभी सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! क्योंकि मोबाइल ओटीपी की सहायता से आधार केवाईसी किया जाना अनिवार्य है ! 
  • ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड बने हुए है उन्हें फैमिली आईडी बनवाने की जरुरत नहीं है ! उनकी राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आईडी होगी !
  • जो व्यक्ति पहले से किसी परिवार में जुड़े हुए हैं उन्हें अब किसी दूसरे परिवार में नहीं जोड़ा जा सकता है ! 
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान सभी जानकारी सही सही भरें , जिससे आसानी से सत्यापन किया जा सके !

UP Family Id Registration कैसे करें 

यूपी फैमिली आईडी प्रत्येक परिवार के लिए लाभकारी योजना है ! रोजगार के साथ राज्य स्तर की अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए सबसे बढ़िया पोर्टल जारी किया गया है ! UP Family Id  के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के सभी परिवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! UP Family Id Registration करने का प्रोसेस इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! आवेदन करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

यह भी पढ़ें : आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ? जानें आयुष्मान कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको family id की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! डायरेक्ट वेबसाइट के होम पेज पर पहुचने के लिए इस लिंक familyid.up.gov.in पर क्लिक करें ! 
  • click करते ही वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह शो करेगा !
 UP Family Id Registration
UP Family Id Registration
  • अब आपको New Family Id Registration के टैब सेक्शन पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह होगा !
 UP Family Id Registration
UP Family Id Registration
  • जिसमें आवेदक का नाम तथा आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! और Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! otp को बॉक्स में इंटर कर सत्यापित कर लेना है ! सत्यापन हो जाने पर सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा ! 
  • इस स्टेप में आपको Already have an account पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर नया पेज खुल जायेगा ! जिसमें आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर भरकर Send OTP पर क्लिक कर देना है ! 

Read Also : जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • जिसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करने लगेगा ! 
UP Family Id Registration
UP Family Id Registration
  • इस पेज में आवेदक का 12 अंकों का आधार नम्बर डालना है, और आगे बढ़ें पर क्लिक कर देना है !
  •  क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार का मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध नहीं है , कृपया आगे बढ़ें ! अब आपको फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन हेतु आगे बढ़ें के टैब पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर otp जायेगी ! जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है , अब आपको एक एक करके सभी स्टेप्स भर कर सेव कर लेना है ! 
  • Step.1 -आधार अधिप्रमाणन ,
  • Step.2- आवेदक अपना विवरण भरे ,
  • Step.3- परिवार के सदस्य जोड़ें ,
  • Step 4 – परिवार का पता भरें, 
  • Step 5 – वेरीफाई कर सबमिट करें 
  • अब आपके द्वारा UP Family Id Registration का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपको एक रिफरेन्स नम्बर मिल जायेगा !
  • इस प्रकार UP Family Id बनकर तैयार हो जाएगी, जिसमें आपको एक कार्ड मिल जायेगा !  

यह भी पढ़ें : Aadhar Pan Link : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें ?

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से UP Family Id Registration कैसे करें के बारे में बताया गया है ! यूपी फैमिली आईडी के  बेरे में और भी जानकरियां दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो अप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कर पूछ सकते हैं !