UP BC Sakhi Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस

bc sakhi yojana,UP BC Sakhi Yojana,up bc sakhi,bc sakhi,up bc sakhi new update,bc sakhi new update,bc sakhi yojana 2022,bc sakhi news,up bc sakhi yojana latest news,up bc sakhi yojana apply online,bc sakhi new update today,up bc sakhi yojana registration form,bc sakhi yojana up,bc sakhi result,bc  registration,

BC सखी योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने 22 मई 2020 को की थी ! जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को लाभ पहुचाना है! सखी योजना के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार का लाभ देना और उन्हें सशक्त बनाना है ! तथा उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए नए नए तरीके से प्रोत्साहित करना है !

UP Exam Center

SR. NO. CENTRE NO. CTR_NAM STATE
1 501 AGRA UTTAR PRADESH
2 502 ALIGARH UTTAR PRADESH
3 503 ALLAHABAD UTTAR PRADESH
4 505 AZAMGARH UTTAR PRADESH
5 508 BAREILLY UTTAR PRADESH
6 518 FAIZABAD UTTAR PRADESH
7 524 GORAKHPUR UTTAR PRADESH
8 529 JHANSI UTTAR PRADESH
9 530 KANPUR UTTAR PRADESH
10 533 LUCKNOW UTTAR PRADESH
11 536 MEERUT CANTT UTTAR PRADESH
12 539 MORADABAD UTTAR PRADESH
13 546 RAEBAREILLY UTTAR PRADESH
14 551 SHAHJAHANPUR UTTAR PRADESH
15 552 SITAPUR UTTAR PRADESH
16 555 VARANASI UTTAR PRADESH

BC Sakhi Yojana से जुड़ी बाते 

  • इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार देने की बात की जा रही है ! जिससे वे भी रोजगार के लिए निर्भर हो सके !
  • यूपी में बढ़ते हुए बेरोजगारी में कमी आयेगी !
  • इस योजना के तहत रोजगार पाने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • BC Sakhi Yojana के तहत सरकार ने 58 हजार महिलाओं की भर्ती की जाते है !
  • जिन महिलाओं का चयन इस योजना के तहत होता है ! उन सभी को 6 महीने तक 4 हजार रूपये तक की राशि दी जाती है !
  • सरकार की तरफ से ये धनराशि महिलाओं को दी जा रही है जिससे वे अपनी नौकरी ना छोड़े !
  • ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित महिलाओं को अपने दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता मिलेगी !

यह भी पढ़े –Free Solar Pannel Yojana 2022 अब नए नियम के तहत पायें बिजली बिल से राहत

UP BC Sakhi Scheme 2022 की पात्रता

  • आवेदिका उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए !
  • इस योजना के तहत महिलाओं को बैंकिंग सेवा समझ आ सके
  • आवेदन करने वाली महिला कम से कम 10 वीं पास हो !
  • पैसो का लेन देन सही से आता हो !
  • महिला को बैंकिंग सेवाओं का ज्ञान होना चाहिए !
  • आवेदिका को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की पूरी समझ हो ।

यह भी पढ़ेBirth Certificate : जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन खुद से कैसे बनाएं जानें पूरा प्रोसेस

UP BC Sakhi Yojana के कार्य  

प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली यह योजना ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रो के लिए लाभदायी मानी जा रही है ! BC सखी योजना के अंतर्गत जो कार्य एक सखी को करने होते है वे सभी नीचे बताएं जा रहे है !-

  • सभी सखी को यह काम होगा की अपने गाँव में होम तो होम बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवानी होती है !
  • बैंक से जो लोग लोन लिए होते है उन सभी का लोन रिकवरी करवाना होता है !
  •  स्वयं सेवक समूह से जुड़े लोगो को बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराना होता है !
  • आपको घर घर खाते जा कर खाते में पैसे जमा करना होता है !
  • इसके अलावा लोगो को पैसे भी निकाल कर देना होता है !

यह भी पढ़ेe-KYC-based caller name अब बिना ट्रू कॉलर के नंबर डायल करने पर ही देख पाएंगे नाम

यूपी बी सी सखी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ 

  • इस योजना के अंतर्गत चयन होने के 6 महीने तक 4000 रूपये दिया जाता है !
  • हर लेन देन के लिए आपको अलग से कमीशन मिलता है !
  • बैंकिंग device के लिए अलग से 50000 रूपये दिए जाते है !
  • लेन देन करने के लिए आपको एक मशीन दी जाती है !
  • 6 महीने बाद आपकी आय कमीशन क ऊपर निर्भर करती है !

सभी सखी योजना के अंतर्गत आपको ग्रामीणों के पैसे निकालने और! जमा करने के लिये उनके घरो पर आपको जाना होता है !

UP BC Sakhi Yojana Registration 2022

अगर आप UP BC सखी योजना के अंतर्गत आपका रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है! तो इसके लिए सरकार ने अपना एक एप्लीकेशन जारी किया है ! जिसकी मदत से आप UP BC Sakhi Yojana के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाते है ! तो इस एप्प को आप कहाँ से डाउनलोड कर पाते है और इसका कैसे आप प्रयोग कर पाते है ! यह सब आपको नीचे बताया जा रहा है ! –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में google play Store ओपन करना होता है !
  • search bar में आपको BC Sakhi App search करना है !

  • यहाँ पर आपको install के आप्शन पर क्लिक करके एप्प की डाउनलोड कर लेना है !
  • इसके बाद एप्प को ओपन करके फ़ोन नंबर को register करना होता है !रजिस्टर करने के लिए आपके फ़ोन नंबर पर भेजे गए otp के माध्यम से आपको रजिस्टर करना होता है !
  • एप्प में रजिस्टर होने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ इंस्ट्रक्शन शो होते है !इन सभी को पढने के बाद आपको Next के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे ! सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा ! उसके बाद आप पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी ! जानकारी दर्ज करने के बाद आप सेव और सब्मिट कर दे !
  • यहाँ पर आपको और भी जानकारी दस्तावेजो की जानकारी देनी होती है !आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने होते है !
  • इसके बाद अगले स्टेप्स में आपको कई सारे प्रश्नों के उत्तर देने होते है ! जिसमें कई विकल्पीय प्रश्न जैसे हिंदी ,व्याकरण , गणित , अंग्रेजी !आदि विषयों से पूछे जाते है !
  • आवेदन प्रक्रिया सफल होने पर आपको एप्प में आवेदन successful का पॉपअप शो होता है !
  • इसके साथ साथ  एग्जाम में पास या फ़ैल हुए है सब पता चल जाता है !  

महत्वपूर्ण लिंक

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here