UP BC Sakhi Recruitment :10 वीं पास महिलाओं के लिए बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

UP BC Sakhi Recruitment 2022 : 

दोस्तों उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) ने उत्तरप्रदेश बैंकिंग! कॉरेस्पोंडेंट यानी कि BC Sakhi जिनके द्वारा ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं, सुविधाओं और योजनाओं को पहुंचाया जाता है! के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है! जारी की गयी भर्ती के तहत आवेदन करने का 10 वीं पास महिलाओं के लिए अच्छा अवसर है! जो भी महिला आवेदक up bc sakhi recruitment के तहत आवेदन करना चाहती हैं! वे महिलायें अपना आवेदन निचे दिए लिंक के माध्यम से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना आवेदन! BC Sakhi के पद पर चयनित होने के लिए कर सकती हैं!  

साथ ही साथ up bc sakhi yojana के तहत bc sakhi बनकर बैंकिंग सर्विसेज को ग्रामीण जनता तक पहुंचा सकती हैं! यहाँ हम आपको up bc sakhi recruitment/bharti से सम्बंधित पूरी जानकारी आवेदन करने का प्रोसेस! शैक्षणिक योग्यता और उम्र यानी की ऐज लिमिट की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आवेदन सम्बन्धी कोई भी जरुरी जानकारी आपसे न छूटे! 

यह भी पढ़ें – Dak Mitra Service डाक सर्विस शुरू अब होगी 15 से 20 हजार महीने की कमाई

wpDataTable with provided ID not found!

यह भी पढ़ें – CSC Pension Seva Kendra खोलकर करें कमाई जानें पूरा प्रोसेस और सभी जानकारी

UP BC Sakhi Recruitment Instructions :

  • ध्यान दें UP BC Sakhi Recruitment के लिए सभी आवेदक 10/06/2022 तक आवेदन कर सकते हैं! 
  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम हाई स्कूल पास होनी चाहिए!
  • यूपी बीसी सखी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए!
  • आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा में निर्धारित छूट का लाभ दिया जायेगा!

wpDataTable with provided ID not found!

UP BC Sakhi Masik (Monthly Salary) :

  • सेलेक्टेड कैंडिडेटस को पहले 6 माह तक 4000 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा!
  • बैंकिंग डिवाइस ख़रीदने के लिए कैंडिडेटस को 50000 अलग से दिया जायेगा!
  • बैंकिंग सम्बन्धी कार्यों को संपादित करने के लिए कमीशन भी दिया जायेगा!
  • 6 माह पूरे हो जाने के बाद अभ्यर्थी को काम के अनुसार ज्यादा लाभ दिया जायेगा!

जान लीजिए क्या होगा बीसी सखियों का काम :

उत्तर प्रदेश की 3,534 ग्राम पंचायतों में बी0सी0 सखी के पदों पर होने वाली भर्ती के अंतर्गत चयनित! होने वाले कैंडिडेट्स का मुख्य कार्य सुगमता के साथ बैकिंग सेवाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना होगा! इसके आलावा सरकारी स्कीमों और सब्सिडी के बारे में स्पष्ट जानकारी ग्रामीणों व मजदूरों तक साझा करना प्रमुख कार्य होगा! इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन! को विभाग की आधिकारिक वेबसाईट- https://www.upsrlm.org/ पर देख और पढ़ सकते हैं! जिसके माध्यम से पूरा विवरण उपलब्ध कराया गया है!

Index