Unique Health ID आरोग्य सेतु एप की सहायता से बनाएं हेल्थ आईडी ऐसे चेक करें हेल्थ रिकॉर्ड

Unique Health ID : 

दोस्तों भारत सरकार देश के नागरिकों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए लगातार प्रयासरत है! इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को Unique Health ID नंबर देने की सुविधा शुरू कर चुकी है ! अगर आप नहीं जानते कि यूनिक हेल्थ आईडी नंबर क्या होता है! और इसका क्या इस्तेमाल होगा तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यूनिक हेल्थ आईडी के सम्बन्ध में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं !

जिससे कि अब आप भी अपना यूनिक हेल्थ आईडी नंबर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बना सकेंगे! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको यूनिक हेल्थ आईडी नंबर जनरेट करने की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके! आरोग्य सेतु एप से जनरेट होने वाली यूनिक हेल्थ आईडी की सहायता से यूज़र्स अपना हेल्थ रिकॉर्ड कही से भी आसानी से चेक कर सकेंगे!

देश के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड सरकार द्वारा लोगों को दिया जाना सुनिश्चित किया गया है! आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार द्वारा लोगों का Unique Health ID Number बनाया जा रहा है !

यह भी पढ़ें – आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन हेल्थ ID Card कैसे बनायें

Unique Health ID Card कैसे बनायें 

दोस्तों भारत सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराये जाने के लिए डेटा तैयार किया जा रहा है ! जिसके तहत भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को digital health id number दिया जाना सुनिश्चित किया गया है! आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से आप अपना यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं !

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड/नंबर बनाने के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिससे कि अब आप भी अपना यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बड़ी ही आसानी से बना सकेंगे ! यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए दिए जा रहे !

स्टेप #1. यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाएं 

  • यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको Nation Health Authority की आधिकारिक वेबसाईट https://abdm.gov.in/ पर जाना है !
Official Website Of National Health Authority
Official Website Of National Health Authority
  • Nation Health Authority की आधिकारिक वेबसाईट- https://abdm.gov.in/ पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिल जाएगा !
  • यहाँ पर आपको क्रिएट ABHA Number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • ABHA Number के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिल जाएगा !

स्टेप #2. यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाएं 

Create ABHA CARD
Create ABHA CARD
  • यहाँ पर आपको Unique Health ID Card बनाने के दो ऑप्शन मिल जायेंगे!
  • पहला आप आधार कार्ड की सहायता से भी यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बना सकेंगे !
  • दूसरा आप ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से Unique Health ID Number और कार्ड बना सकेंगे!
  • आपको दोनों में से किसी भी एक विकल्प को चुन लेना है !
  • अब अगर आप आधार नंबर की सहायता से यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपको आपको अपना आधार नंबर डालकर डिक्लेरेशन को एग्री करके कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है !
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपका यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट कर दिया जाएगा !
  • अगर आप अपना Unique Health ID Number आधार कार्ड से नहीं बनाना चाहते हैं तो आप इसे ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से भी बना सकते हैं !

FAQs About Unique Health ID Number :

प्रश्न 1. यूनिक हेल्थ आईडी नंबर कितने अंकों का होगा ?

उत्तर. यूनिक हेल्थ आईडी नंबर 14 अंकों का होगा !

प्रश्न 2. ABHA कार्ड को किस आधिकारिक वेबसाईट से बना सकते हैं ?

उत्तर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयुष्मान भारत योजना चलाये जा रहे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की आधिकारिक वेबसाईट – https://abdm.gov.in/ से आप अपना Unique Health ID बना सकते हैं!

प्रश्न 3. Unique Health ID Number कहाँ कहाँ मान्य होगा ?

उत्तर. यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड पूरे देश में मान्य होगा !