UNI Credit Card Apply जानें यूनी क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के फ़ायदे कार्ड होल्डर्स की पहली पसंद यूनी क्रेडिट कार्ड

UNI Credit Card Review & Details In Hindi :

What Is UNI Credit Card & How To Apply UNI Credit Card: अगर आप भी क्रेडिटकार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपने UNI Credit Card का नाम जरुर सुना होगा! जिसनें हर तफ़र अपनी धूम मचाई हुई है! जैसे जैसे देश डिजिटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे रुपयों के लेनदेन का तरीका भी डिजिटल होता जा रहा है! इस दिशा में क्रेडिटकार्ड बहुत उपयोगी और सुरक्षित माध्यम साबित हुआ है!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऐसे ही एक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएँगे जो कि इस समय सबसे ख़ास बना हुआ है! क्योंकी इसके बेनिफिट्स और फीचर्स बाकी क्रेडिट कार्ड्स की अपेक्षा काफी अच्छे और बेहतर हैं! यूनी क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो कि आपके टोटल बिल को तीन बराबर पार्ट्स में डिवाइड कर देता है! इस कार्ड को SBM बैंक द्वारा डिज़ाइन किया गया है!

कोई भी UNI Credit Card User अपने द्वारा UNI Credit की सहायता से किये गए खर्च के बिल का भुगतान तीन माह के दौरान कर सकते हैं इस दौरान उन्हें कुल बिल को तीन किश्तों में चुकाने की सुविधा यह कार्ड देता है! यही कारण है कि इसे UNI 1/3 के नाम से भी जाना जाता है!

यह भी पढ़ें – credit card kaise banaye,अब स्टूडेंट्स भी बनवा सकेंगे क्रेडिट कार्ड

Purpose Of UNI Credit Card :

बात करें अगर uni credit card के उद्देश्य की तो यूनी क्रेडिट कार्ड का लॉन्च किये जाने का मुख्य उदेश्य क्रेडिटकार्ड बिल पेमेंट्स को ग्राहकों के लिए आसान और सुविधाजनक बनाना है! जिससे कि वे लोग भी क्रेडिटकार्ड का इस्तेमाल करके इससे मिलने वाले लाभों को उठा सकें जो लोग क्रेडिटकार्ड को लेकर बिल आउटस्टैंडिंग और पैनेल्टी चार्ज की वजह से हो जाने की वजह से घबराते हैं और इस चक्कर में वे किसी बैंक का क्रेडिटकार्ड करने से डरते हैं!

ऐसे सभी लोगों के लिए यह कार्ड काफी अच्छा और किफायती है क्योंकी uni credit आपको आपके बिल को तीन माह में चुकाने की सुविधा देता है! और इस दौरान आपको किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क अथवा चार्ज भी नहीं देना पड़ता है! बिल पेमेंट करने पर आपको 1% कैशबैक का बेनिफिट भी देखने को मिलता है!

जैसे कि अगर किसी UNI Credit Card User नें अपने किसी माह 30,000 की खरीददारी अपने क्रेडिट कार्ड से की! तो वह चाहे तो अपने इस बिल का भुगतान 10,000 रूपये की तीन किश्तों में कर सकता है! यानि कि उसे एक साथ 30000 देने की कोई आवश्यकता नहीं है! जबकी अदर बैंक्स के क्रेडिट कार्ड में आपको बिल का भुगतान बिलिंग डेट पर ही करना होता है! अगर आप बिलिंग डेट के बाद भुगतान करते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना होता है!

Benefits & Features Of UNI Credit Card :

बात करें अगर Uni credit card Features and Benefits की तो! ऐसे कई सारे बेनिफिट्स और फीचर्स हैं! जो कि यूनी क्रेडिट हमें देता है! यूनी क्रेडिट कार्ड के मुख्य बेनिफिट्स और फीचर्स निम्नलिखित हैं!

  • अगर आप एक यूनी क्रेडिटकार्ड यूज़र हैं तो आपके पास यह ऑप्शन रहता है कि! आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के हर महीने 1/3 का लाभ यूनी क्रेडिट की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं! यहाँ पर 1/3 का मतलब अगर आप मासिक बिल का पेमेंट एक साथ कर देते हैं तो आपको 1% का कैशबैक मिलता है वहीं अगर आप चाहें तो बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के टोटल बिल का पेमेंट तीन बराबर किश्तों में कर सकते हैं!
  • कैशबैक और पेमेंट के लिहाज से यह कार्ड काफी बेहतर है! वहीं अगर आप एक साथ पेमेंट करने में सक्षम नहीं हैं! तो आपको अपने बिल को तीन किश्तों में चुकाने की सुविधा भी उपलब्ध है!
  • यहाँ पर आपको UNI Credit Card Apply करते वक्त किसी भी प्रकार की कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं देनी होती है!
  • इस कार्ड के लिए आपको किसी भी प्रकार का एनुअल चार्ज नहीं देना होता है!
  • जब आप पूरा भुगतान करते हैं तो 1% कैशबैक प्राप्त होता है!
  • क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड स्वीकार करने वाले सभी आउटलेट्स, शॉपिंग मॉल, में यह कार्ड पूरे देश में मान्य है!
  • अप्रूवल की बात करें तो UNI Credit Card के लिए आपको लम्बा इन्तजार करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है ये कार्ड तत्काल स्वीकृत हो जाता है और 5 मिनट के अन्दर आप अपने डिजिटल कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं!
  • कम से कम डाक्यूमेंट्स के बगैर भी आप UNI Credit Card को प्राप्त कर सकते हैं! इसके लिए अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती है! और साथ ही साथ बगैर फिजिकल दस्तावेज के आप इस कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं!

UNI Credit Card eligibility :

बात करें अगर यूनी क्रेडिटकार्ड की एलिजिबिलिटी की तो इसके लिए आप पहले से किसी बैंक के क्रेडिटकार्ड यूज़र हों यह जरुरी नहीं है ! यानी कि अगर आपका सिबिल स्कोर जनरेट है भले ही वह लोन और फाइनेंस की वजह से जनरेट हुआ हो तो आपको यूनी क्रेडिटकार्ड लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आयेगी!

बाकी बैंक्स के क्रेडिटकार्ड की तुलना में यूनी क्रेडिटकार्ड आपको आसानी से मिल जाता है! क्योंकी इसके लिए सिर्फ सिबिल स्कोर का होना जरुरी है! जरुरी नहीं कि आप पहले से कोई क्रेडिटकार्ड इस्तेमाल करते हों तभी आप इसे apply कर सकें!

Document Required For UNI Credit Card :

दस्तावेजों की अगर बात करें तो यूनी क्रेडिटकार्ड को बनवाने के लिए आपको काफी कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है! यह क्रेडिटकार्ड काफी कम दस्तावेजों के साथ भी बन जाता है ! इसके लिए आपको सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, अदर बैंक के क्रेडिट कार्ड्स की आवश्यकता नहीं होती है! सिर्फ आधार और पैन कार्ड के माध्यम से आप UNI Credit Card को बनवा सकते हैं !

  • Aadhar Card
  • Pan Card

How To Apply UNI Credit Card Online :

दोस्तों अगर आप भी UNI Credit Card Apply करना चाहते हैं तो इसका पूरा प्रोसेस! हमारे द्वारा विडियो के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप उपलब्ध कराया गया है! विडियो को पूरा देखें जिससे कि आप यूनी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया को समझ सकें!

UNI Credit Card Online Apply In Hindi :

अगर आप भी UNI Credit Card को ऑनलाइन घर बैठे ही अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अप्लाई कर सकेंगे !

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा! – Click Here
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
UNI Credit Card Online Apply
UNI Credit Card Online Apply
  • अगर आपका यूनि क्रेडिट कार्ड Approv हो जाता है तो आपको Approved का नोटिफिकेशन मिल जाता है! अप्रूवल का नोटिफिकेशन आपको ईमेल अथवा SMS के माध्यम से मिल जाता है! इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही अपना UNI Credit Card Apply कर सकते हैं!

UNI Credit Card Cashback :

कैशबैक की बात करें तो UNI Credit Card की सहायता से अगर आप अपने मंथली बिल को एक साथ! बिलिंग डेट पर पेमेंट करते हैं तो आपको 1 % यानि कि एक प्रतिशत का कैशबैक देखने को मिल जाता है! इसके अलावा जैसे जैसे यूनी क्रेडिट कार्ड का अदर मर्चेंट के साथ समझौता होता जाएगा! वैसे वैसे आपको उस मर्चेंट की वेबसाईट और एप्लीकेशन से पेमेंट करने पर भी कैशबैक का लाभ देखने को मिलेगा ! फिरहाल यूनी क्रेडिट कार्ड आपको बिल पेमेंट पर 1% के कैशबैक की सुविधा देता है!

यूनी क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 1. यूनी 1/3 क्रेडिट कार्ड पर कितना कैशबैक मिलता है ?

उत्तर. अगर आप अपने यूनी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान एक साथ कर देते हैं तो आपको 1% का कैशबैक मिलता है!

प्रश्न 2. UNI Credit Card के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है! 

उत्तर. आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से आप uni credit card अप्लाई कर सकते हैं!

प्रश्न 3. क्या uni क्रेडिट कार्ड के लिए फिजिकल दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

उत्तर. नहीं बगैर फिजिकल दस्तावेजों के भी आप uni credit card apply कर सकते हैं !