Kusum Yojana के तहत किसानो को मिलेंगे 20 लाख सोलर पम्प

नमस्कार दोस्तों. Kusum Yojana से किसानो को मिलने वाले है सोलर पम्प, सोलर पम्प पाने के लिए

आपको Online Apply करना पड़ेगा. इस योजना से किसानो को बिजली की भी सुविधा मिलेगी साथ ही

किसान इससे अधिक बिजली उत्पादन कर बिजली को बेंच भी सकेंगे. जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा मुनाफा

कमा सकेंगे इससे किसानो को खेती के साथ-साथ अलग से आमदनी मिल सकेगी. इस योजना के अंतर्गत

किसानो की पड़ी हुयी बंजर जमीन भी मुख्य खेती हो जाएगी. भारत सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 20

लाख किसानो को सोलर पम्प मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है.इसके अंतर्गत किसानो को स्टैंड अलोन पम्प

के साथ-साथ ग्रिड की बची हुयी उर्जा को सरकार बेचने में साहयता करेगी. इस योजना को चालू 2018-19

के बजट में ही वित्त मंत्री अरुण जेटली के हाथो द्वारा किया गया था. परन्तु अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

ने इस योजना को जारी रखने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें:ये कम्पनियां किसानो को देंगी किराये पर ट्रैक्टर, जानिए कैसे

Kusum Yojana किसानो को मिलेंगे अनेक लाभ 

  1. कुसुम योजना में किसानो को सोलर पंप प्रदान किए जाएगे
  2. इसका लाभ लगभग 20 लाख किसानो को दिया जाएगा.
  3. किसान अब इस योजना के माध्‍यम से अन्‍न के साथ – साथ ऊर्जा भी बेच सकेगा
  4. कुसुम योजना से किसानो की मिट्टी के तेल पर निर्भरता खत्‍म हो जाएगी
  5. इसके अलावा 15 लाख किसानो को ग्रिड से जुडे पंपो को सोलराइज करने में सहायता की जाएगी
  6. जिससे किसान सौर ऊर्जा को अपनाएगे
  7. किसान बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा को लगा सकेगे
  8. इसके तहत किसानो की बंजर पडी भूमि को उपयोग मे लाया जा सकेगा
  9. यह भी पढ़ें:Pradhanmantri Kisan Yojana में 6000 रूपये सालाना पाने वालों की नयी List जारी, इस प्रकार चेक करें अपना नाम

कुसुम योजना क्या है और क्या है इसके फायदें(What is Kusum Yojana and what are its benefits)

यह योजना किसानो को विकशित करने और आगे बढ़ाने के लिए चलायी गयी है. देश में पानी की समस्या

से किसानो को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बिन मौसम बरसात होने से किसानो

फसल बर्बाद हो जाती है. इस योजना के अंन्तर्गत भारत सरकार किसानो को सोलर पैनल लगवायेगी.

जिससे किसान सौर उर्जा से बिजली का प्रयोग कर खेती कर सकेगा. इसके गांव में बिजली की पूर्ति

पूरी तरह से हो सकेगी. जिसका फायदा किसानो को होगा तथा इसमें ग्रिड की बची हुयी बिजली को

किसान बेच सकेगा और उससे अधिक लाभ कम सकेगा. इसमें भारत सरकार किसानो को लागत का

60 फ़ीसदी भुगतान करेगी. ये भुगतान हर किसान को सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें:Mi ने भारत में लांच किया Mi T100 इलेक्ट्रिक टूथब्रश, एक बार चार्ज में 30 दिन कर पाएंगे इस्तेमाल, जानिए

कुसुम योजना के महत्वपूर्ण पार्ट

  1. कुसुम योजना के अंन्तर्गत सौर उर्जा का प्लांट किसान की बंजर भूमि पर लगाएगा जाएगा.
  2. इसमें किसानो को उनके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि प्रदान करेगी.
  3. किसानो को बैंक के द्वारा 30% का लोन दिया जायेगा.
  4. 60% राशि सेंट्रल गवर्नमेंट द्वार सब्सिडी पर दी जायेगी.
  5. इसके अतरिक्त 10% राशि किसान के द्वारा वहन की जायेगी.
  6. किसान अपनी बन्जर भूमि को उपयोग  में ले सकेंगे.
  7. इस योजना के तहत किसानो की बंजर भूमि पर 10,000 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्‍लांट लगाए जाएगे.
  8. इससे 28 हजार मेगावाट बिजली का अतिरिक्‍त उत्‍पादन किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:Aadhaar Card में मोबाइल नंबर, नाम, पता, जन्मतिथि ऑनलाइन सही करें

Kusum Yojana ऑनलाइन आवेदन(Kusum Yojana Offline Application)

सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाए.

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा.
  2. जिस पर आपको पंजीकरण के लिए ” Online Registration” का Option दिखाई देंगा.
  3. आपको इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
  4. अब आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगे
  5. इसमें पूछी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी हैं.
  6. जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नम्‍बर, मोबाइल नम्‍बर आदि भरने होगे.
  7. ये सभी जानकारी भरने के बाद आप फॉर्म को एक बार जांच ले ताकि इसमें कोई गलती नही हो
  8. इसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करे
  9. आपका पंजीकरण पूरा होने पर चयनित लाभार्थियों को सौर पंप की 10प्रतिशत लागत दी जाएगी
  10. इसके लिए विभाग द्वारा आपूर्तिकर्ताओं को यह राशि जमा करने के लिए निर्देशित किया जाएगा

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube