Ujjwala Yojana 2.0 Free Gas Connection 2024: दोस्तों आप लोग जानते है की हमारें देश में ग्रामीण परिवेश का क्षेत्रफल अधिक है और यह पूरी तरह से खेती पर ही निर्भर है | यहाँ की बेसिक जरूरतों को पूरा करना प्रत्येक सरकार का प्रथम लक्ष्य होता है | इसलिए इनके लिए आये दिन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती रहती है |
PM Ujjwala Yojana
Name of the Title | PM Ujjwala Yojana |
Name of the Post | PM Ujjwala Yojana 2.0 Free Gas Connection 2024 : abhi aise karen awedan |
Indane Gas Apply | Click here |
Bharat GAs Apply | Click here |
HP Gas Apply | Click here |
Indane Gas Registration Status | Status |
Bharat Gas Registration Status | Status |
HP Gas Registration Status | Status |
Official Website | Click here |
इन्ही योजनाओं में 01 मई 2016 को प्रारम्भ हुई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है जिसमे गाँव की महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का काम हो रहा है | अब तक देश में लगभग इस योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से भी अधिक लोगो को लाभ मिल चुका है | जिनमे अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को शामिल किया गया है |
यह भी पढ़ें:- अब आधार कार्ड से 50,000 तक लोन पायें वह भी बिना गारंटी
यहाँ हम इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में नया आवेदन कैसे करना है इसका फुल प्रोसेस विडियो के साथ में बताने वाले है | दोस्तों वर्तमान में उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये जा रहे है जिसमे एक बार न्यू कनेक्शन के साथ साथ गैस से भरा हुआ गैस सिलेंडर फ्री में मिल रहा है यही नहीं इसके साथ में गैस चूल्हा भी नि:शुल्क मिल रहा है |
PM Ujjwala Yojana 2.0 New Connection
दोस्तों PM Ujjwala Yojana वर्तमान में इसका दूसरा फेज चल रहा है जिसको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 नाम दिया दिया गया है | जिसमे तीन प्रकार की कम्पनियाँ फ्री में कनेक्शन देने की पहल कर रही है जैसे HP Gas, Indian Oil तथा Bharat Petroleum | Ujjwala Yojana 2.0 Free Gas Connection 2024
New Connection के लिए आवेदन कैसे करें?
इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे की न्यू कनेक्शन करने के लिए कैसे आवेदन करें? दोस्तों आप लोग जानते है की न्यू कनेक्शन के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा फेज प्रारंभ हो गया है | जैसा की आप जानते है की नि:शुल्क गैस का कनेक्शन तीन कम्पनियां प्रोवाइड कराती है जो की ऊपर पोस्ट में बता दिया गया है | यहाँ हम HP कंपनी में न्यू गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त कर सकते है उसका प्रोसेस बता रहे है | Ujjwala Yojana 2.0 Free Gas Connection 2024
यह भी पढ़ें:- Ayushman Card Download New Process 2024: अब ऐसे होगा डाउनलोड
1 Step:- Registration Process
- अप्लाई करने के लिए दिए गए https://www.pmuy.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें |
- Apply for New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करें |
- अपने आवश्यक दस्तावेजों को तथा पात्रता की श्रेणी को ध्यान से पढ़ ले और यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करें |
- अब आप HP गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जायेंगे |
- Register for LPG Connection पर क्लिक करें |
- Ujjwala Beneficiary Connection पर क्लिक करें तथा T&C को पढ़कर Accept करें |
- अपना डिस्ट्रीब्यूटर का नाम चुने |( By Name and By Location) तथा Next के आप्शन पर क्लिक करें\
2 Step:- Form Applying Process
Your Detail
यह भी पढ़ें:- PAN CARD APPLY NEW PROCESS 2024 :ऐसे ऑनलाइन आवेदन
- अपना 16 अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
- अपना पूरा नाम दर्ज करें (प्रथम+मध्य+अन्तिम)|
- जन्मतिथि दर्ज करें तथा अपनी जाति चुने|
Ration Card Detail
- आपका राशन कार्ड कब जारी हुआ उसकी दिनांक लिखें |
- अपना राशन कार्ड संख्या दर्ज करें |
- यदि आपके राशन कार्ड से पहले कनेक्शन जारी हो चूका है तो Duplicity चेक करने के लिए क्लिक करें |
Address Detail
- मकान संख्या दर्ज करें तथा गली/मोहल्ला/गाँव का नाम दर्ज करें |
- क़स्बा/ शहर का नाम दर्ज करें |
- जनपद का नाम चुने |
- तहसील का नाम चुने |
- अपने गाँव का नाम चुने |
- पिनकोड दर्ज करें |
- अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज करें |
यह भी पढ़ें:- आया CPGRAMS पोर्टल लाखों लोग उठा रहे लाभ अब आप भी करें आवेदन
Bank Detail
- बैंक का IFSC कोड दर्ज करें तथा एक बार पुनः कोड दर्ज करें |
- IFSC कोड से ही आपका बैंक नाम और शाखा का नाम स्वयं आ जायेगा |
- अपना बैंक खाता संख्या दर्ज करें |
- पुनः बैंक खाता दर्ज करें |
- बैंक खाते पर दर्ज अपना नाम लिखें |
LPG Connection Detail
- गैस सिलेंडर का प्रकार चुने [14.2 KG(Single Bottle), 5KG(Single Bottle), 5KG(Double Bottle)]
- सूची में से कोई एक एड्रेस प्रूफ का दस्तावेज चुने |
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक स्टेटमेंट
- राशन कार्ड
- बिजली/पानी/ब्राडबैंड का बिल (तीन महीने से अधिक पुराना नहीं)
- घर के पेपर
- LIC पालिसी
- किराया नामा
- एड्रेस प्रूफ आईडी संख्या दर्ज करें |
Upload Section
यह भी पढ़ें:- आधार कार्ड से 50 लाख तक लोन पायें 35% तक लोन माफ़
- Aadhar Card(UID)[Max Size 300KB, PDF]
- Address Proof[Max Size 300KB, PDF]
- Passport Size Photo[Max Size 50KB, JPG/JPEG/PNG]
- Ration Card[Max Size 300KB, PDF]
Family Member Detail
- इसमें आवेदक को छोड़कर बाकी सभी परिवार के सदस्यों की देअतिल को भरनी है |
- डिटेल में सदस्य का आवेदक के साथ सम्बन्ध, उसका पूरा नाम, आधार संख्या, जन्मतिथि(dd/mm/yyyy) के फॉर्मेट में दर्ज करें|
- यदि राशन कार्ड पर कोई सदस्य जुड़ा हुआ है और उसका विवाह हो गया है या फिर मृत्यु हो जाने का कारण दर्ज करें |
- सभी T&C को पढ़ लेना है और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Status कैसे चेक करें?
दोस्तों यदि आपने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है तो आप उसका स्टेटस भी घर बैठे देख सकते है | यहाँ हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की आप अपना ऑनलाइन किया हुआ फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है | दोस्तों ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक करें https://myhpgas.in/myHPGas/CheckRegistrationStatus.aspx
नए कनेक्शन के लिए पात्रता
यह भी पढ़ें:- CSC Registration Apply New Process 2024: ऐसे करें न्यू आवेदन
- आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए (यह योजना केवल महिलाओं के लिए ही है)
- एक ही घर में किसी भी OMC से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- नीचे दी गयी श्रेणियों में से किसी एक से संबंधित वयस्क महिला जैसे_
- अनुसूचित जाति
- अनुसूचित जनजाति
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
- अति पिछड़ा वर्ग (MBC)
- अंत्योदय अन्न योजना (AAY)
- चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां
- वनवासी
- द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग
- SECC डाटा में सम्मलित परिवारों (AHL TIN Number) तथा
- 14 सूत्री घोषणा-पत्र के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- E-KYC नया कनेक्शन लेने के लिए अनिवार्य है (असम राज्य और मेघालय राज्य के लिए अनिवार्य नहीं है)|
- आवेदक का पहचान पत्र एवं पते का प्रमाण पत्र [जैसे आधार कार्ड तथा मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड)]|
- आवेदक का राशन कार्ड या जिस आईडी पर पूरे परिवार का ब्यौरा दिया हो साथ ही साथ किसी वह ID किसी राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया हो |
- अनुबंध I के तहत स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र(केवल प्रवासी भारतीयों के लिए)|
- IFSC कोड के साथ बैंक की पासबुक |
- आवेदक के साथ साथ परिवार के किसी एक सदस्य का भी e-KYC अनिवार्य है |
- परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड |
पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या बिना राशन कार्ड के इस योजना में अप्लाई कर सकते है?
- नए कनेक्शन के साथ कौन से चीजें मिलती है?
- उज्ज्वला योजना के लिए कौन पात्र हो सकता है?
- अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी का नाम कैसे पता करें?
- निर्धनता मापने के लिए 14 सूत्री घोषणा पत्र में कौन से शर्ते है?