Ujjwala Gas Connection eKYC Process: ऐसे होगी घर बैठे ई-केवाईसी

Ujjwala Gas Connection eKYC Process: दोस्तों वर्तमान समय में एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद ही आवश्यक हो गया है | दोस्तों प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी करने के लिए अब आपको न तो गैस एजेंसी और न ही किसी जन सुविधा केंद्र पर जाने की जरूरत है; क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में घर बैठे PM उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी कैसे करते है इसका पूरा प्रोसेस बताने वाल है |

यदि आप भी DBT PAHAL के तहत सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है तो आपको भी अपने एलपीजी गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी करना अनिवार्य है | इसके लिए सिर्फ आपको PM उज्ज्वला योजना के पोर्टल पर जाना होगा और कुछ अपने बारें में बेसिक इनफार्मेशन दर्ज करना होता है और आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है | Ujjwala Gas Connection eKYC Process

नीचे दिए गए e-kyc की बटन पर क्लिक करके आप सभी गैस एजेंसीयों के गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी घर बैठे कर सकते है | ई-केवाईसी करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं जमा करनी होती है यह प्रक्रिया सरकार द्वारा बिल्कुल फ्री है |

Ujjwala Gas Connection eKYC Process: ऐसे होगी घर बैठे ई-केवाईसी

यह भी पढ़ें:- Ration Card New Member Add: सिर्फ आधार से राशन कार्ड में ऐसे जोड़ें नाम

इस पोस्ट में हम आपको Indane Gas और Bharat Gas के कनेक्शनों की ई-केवाईसी करने का फुल प्रोसेस बताएँगे | यदि आप भी घर बैठे इन एजेंसीयों के गैस कनेक्शनों की ई-केवाईसी करना चाहते है इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | Ujjwala Gas Connection eKYC Process

Bharat Gas Connection e-KYC Process 

👉for Bharat Gas Connection Create an Account👇
https://my.ebharatgas.com/bharatgas/User/Register   

Create an Account

  • भारत गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है | यदि आप अकाउंट बनाना नहीं जानते है तो अप नीचे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |
  • न्यू अकाउंट क्रिएट करने के लिए New User के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • लॉग इन आईडी और पासवर्ड को बनाकर Continue करें |

How to Complete e-KYC Process

ऊपर लिंक पर क्लिक करके भारत गैस के होम पेज पर जाएँ तथा अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें और Login करें |

  • Submit KYC के आप्शन पर क्लिक करें और सम्बंधित जानकारी को दर्ज करें |
  • यदि किसी कारणवश कोई डिटेल पहले से गलत दर्ज है तो उसको भी आप सही कर सकते है |

Personal Detail

  • अपने नाम का टाइटल सेलेक्ट करें |
  • जेंडर का सिलेक्शन करें |
  • वैवाहिक स्थिति का चयन करें |
  • पिता का नाम दर्ज करें |
  • पति या पत्नी का नाम दर्ज करें |
  • माता का नाम दर्ज करें |

Address Detail

  • Proof of Address की केटेगरी में आधार कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • PoA Detail में अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
  • अपना पूरा पता दर्ज करें |
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |

Other Relevant Detail

  • यहाँ पर आपको अपनी पहचान से सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करना होता है |
  • PoI की केटेगरी में आधार कार्ड का सिलेक्शन करें |
  • अपना आधार संख्या दर्ज करें |
  • यदि राशन कार्ड उपलब्ध हो तो राज्य का सिलेक्शन करके राशन कार्ड संख्या दर्ज करें |

Detail Related to Cash Transfer

  • यहाँ पर आप सब्सिडी किस मोड से लेना चाहते है; जिसमे आपको आधार कार्ड का सिलेक्शन करना है |
  • अपना आधार संख्या दर्ज करें |
  • ई-केवाईसी का कारण चुने |
  • सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Update KYC के आप्शन पर क्लिक करें |

Indane Gas Connection eKYC Process

Indane Gas Connection की ई-केवाईसी करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Indian Oil ONE का एप्प इनस्टॉल करना होता है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है, सरकार द्वारा यह प्रोसेस बिल्कुल फ्री है |

Account Creating Process

  • IndianOil One App को इनस्टॉल करके ओपन कर लें |
  • सभी परमीशन को Allow करें |
  • मेन मेनू में जाकर Signup/ Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अकाउंट क्रिएट करने के लिए Don’t have an account? REGISTER के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अकाउंट क्रिएट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और अपना पूरा नाम दर्ज करें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Register के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करें और पासवर्ड क्रिएट कर लें तथा OK की बटन पर प्रेस करें |

Login & eKYC Process

  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लें |
  • मेन मेनू के सेक्शन में My Profile के आप्शन पर क्लिक करें |
  • My Profile के सेक्शन में स्क्रॉल करने पर आपको Do eKYC के आप्शन पर क्लिक करें |
  • सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके FACE SCAN के आप्शन पर क्लिक करें |
  • ध्यान रहे फेस ऑथेंटिकेशन करने से पहले आपके मोबाइल आधार कार्ड की Face Rd Service App का इनस्टॉल होना आवश्यक है |
👉for click here to Download Aadhar Face Rd Service👇

  • फेस सक्सेसफुल कैप्चर होने के बाद आपकी ई-केवाईसी का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा |

समबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. PM उज्ज्वला योजना में नया आवेदन कैसे करें?
  2. आधार फेस आर.डी. सर्विस क्या होता है?
  3. ई-केवाईसी करने के बाद कितने दिन में वेरीफाई हो जाती है?
  4. भारत गैस कनेक्शन के लिए नया आवेदन कैसे करें?
  5. इण्डेन गैस की ई-केवाईसी कैसे करें?