uidai new e learning portal क्या है, कैसे डाउनलोड होगा आधार सर्टिफिकेट

new uidai  portal !! uidai new e-learning portal !! uidai new portal e learning !! uidai e-learning portal !! aadhaar new portal !! aadhar new portal 2022 !! uidai aadhaar new update!! aadhaar new update portal !! uidai new website !! uidai new e learning portal

uidai new e learning portal

सरकार  ने एक आधार e learning portal  लॉन्च किया है ! इस आधार  कार्ड न्यू पोर्टल के माध्यम से लोगो को आधार कार्ड के बारे में प्रशिक्षण किया  जाएगा इस काम के  लिए सरकार आधार कार्ड के  विभिन्न कोर्स भी ला रही है ! आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की आप इस कोर्स को ऑनलाइन घर से कर सकते है !

और कोर्स पूरा होने के बाद आप इस कोर्स का certificate भी डाउनलोड कर सकते है ! इस certificate का प्रयोग आप अलग अलग जगहों पर कर सकते है !तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की कोई भी व्यक्ति इस certificate के लिए आवेदन कर सकते है !अगर आप आधार कार्ड से जुड़े काम करना चाहते है !

तो लर्निंग पोर्टल Adhar Card E-Learning Portal क्या है ? E-Learning Portal Reviews का इतेमाल कैसे करते है ! और E-Learning Portal Uidai से कैसे आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट के साथ आधार कार्ड में अपडेट Aadhar Enrollment & Aadhar Update Course का  सर्टिफिकेट मिलेगा  सभी जानकरी स्टेप बाय स्टेप दिया जायेगा  !

Key Highlights  of e learning portal

Scheme uidai new e-learning portal
Objective To Issue More Knowledge about Aadhaar card
Launched By Government Of India
Beneficiary Citizens Of India
website https://e-learning.uidai.gov.in/login/index.php
Year 2022

e-learning.uidai.gov.in नया  पोर्टल क्या है 

भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण द्वारा uidai new e learning portal पोर्टल के तरफ हाल ही में शुरू किया गया है. इस पोर्टल लाने का सरकार का मकसद यह है ! कि ऐसे सभी जो लोग आधार का काम करते हैं ! अथवा आधार का काम करने की इच्छा रखते है ! या फिर आधार इनरोलमेंट आधार में अपडेट का काम करते हैं ! वे सभी सभी जानकारी ना होने की वजह से आधार कार्ड में कुछ ना कुछ गलतियाँ कर जाते है !

ऐसे में e- learning.uidai.gov.in पोर्टल के माध्यम से उन्हें आधार इनरोलमेंट या आधार में अपडेट का काम करने का एक  ऑनलाइन कोर्स कराया जायेगा  कोर्स  पूरा  होने के बाद उन सभी को एक certificate दिया जायेगा इस सर्टिफिकेट से फ्यूचर में आपको आधार सेंटर लेने में काफी हद तक मदद भी मिल सकता है !

यह भी पढ़े –Income Tax :इन 5 आय के स्रोत से मिलती है टैक्स में छुट जानिए क्या हैं तरीके

आधार न्यू पोर्टल के फायदे 

आधार न्यू पोर्टल से होने वाले फायदे के बारे में आपको  नीचे बताया जा रहा है ! आप यहाँ से आसानी से इस पोर्टल के बारे में जानकरी प्राप्त कर सकते है !-uidai new e learning portal

  • uidai new e learning portal  के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति आधार से जुड़े जानकारी को प्राप्त कर सकते है ! और कोर्स पूरा होने पर अपना certificate भी डाउनलोड कर सकते है !
  • इस certificate को आप भविष्य में आधार कार्ड सेण्टर खोलने के लिए लगा सकते है !
  • कोर्स में आप खुद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर के ऑनलाइन certificate ले सकते है !
  • यह कोर्स वेबसाइट पर 2 भाषाओ हिंदी औरअंग्रेजी उपलब्ध है!जिसमें की आप pdf को डाउनलोड भी कर सकते है !
  • इसके साथ साथ विडियो के माध्यम से पढ़ और देख कर आधार एनरोलमेंट और अपडेट कोर्स पूरा कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है !

यह भी पढ़े –Stock Market 52 हफ्ते के लो के करीब पहुंचे ये 5 शेयर, क्या आपको करना चाहिए निवेश ?

 ई लर्निंग पोर्टल पंजीकरण के लिए जरूरते

  • आवेदन का नाम
  • शहर का नाम
  • ईमेल आईडी (सत्यापन लिंक मेल पर भेजा जाएगा)
  • उपयोगकर्ता नाम
  • पासवर्ड
  • एजेंसी प्रकार
  • एजेंसी का नाम

How To register Uidai E learning portal

अगर अपने बताये गए सभी निर्देशों को सही से पढ़ा है ! और आप भी आधार कार्ड के कोर्स में अप्लाई करके आधार सेण्टर और अन्य होने वाले लाभ को लेना चाहते है! और आधार का certificate भी डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है आप यहाँ से आसानी से कोर्स में एनरोल हो सकते है !

  • इसके लिए सबसे  uidai new e learning portal  की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाना होगा !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होगा !

 e learning portal

  • यहाँ पर स्क्रीन को स्क्रूल करके नीचे आने पर आपको Enrollment का बटन शो होगा !
  • आपको Enrollment के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप अप शो होगा इसमें लॉग इन और रजिस्टर नाउ  का आप्शन शो होता है !
  • अगर आपने  पहले से एनरोल किया है ! तो आप लॉग इन कर सकते है !और पहली बार इस कोर्स में एनरोल हो रहे है !तो आपको register पर क्लिक करना होगा !
  • register के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होगा !
  • इस नए पेज पर आपको एक फॉर्म नजर आएगा !

 e learning portal

  • फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकरी को आपको फिल करना है ! जाकारी फिल करने के बाद आपको Create My New Account के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपको e mail id पर लॉग इन id और पासवर्ड uidai की तरफ दे भेजा जाता है !
  • आपको इसकी मदत से फिर से होम पेज पर जाकर लॉग इन  करना होता है !
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा जहां पर आपको All Courses का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !

uidai new e learning portal

uidai new e learning portal

  • इसके बाद आप अपनी इच्छानुसार किसी कोर्स को कर सकते है ! और उसकी ऑनलाइन परीक्षा देकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है ! आदि

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here