Traffic Rule नंबर प्लेट में इन गलतियों से जब्त हो सकते है वाहन जानें नियम

Traffic Rule अगर  आप भी वाहन चलाते है या फिर आप भी  किसी प्रकार के वाहन के मालिक है ! तो आपको यह  खबर जान लेना बहुत ही जरुरी है ! जिसमें की अगर आप भी वाहन के नंबर प्लेट से छेड़छाण करते है ! या फिर आप अपने नंबर प्लेट में कुछ अलग तरह के स्टीकर निशान या मार्क लगाये रहते है ! तो आपके लिए एक बहुत  बड़ी  सूचना आयी है! जिसमें की वाहन की नंबर प्लेट के साथ छेड़खानी करना भारी पड़ सकता है !

हाल ही में पुलिस ने नंबर प्लेट के नियम उल्लंघन को लेकर 3 रेनो  काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी  जब्त की हैं ! बताया जा रहा है  की इन सभी गाडियों  में एक ही जैसे नंबर प्लेट  लगी थी ! यह गाड़ियां कंपनी की डीलरशिप की थीं ! और इन सभी गाडियों में 5 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ था!

Driving Licence

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने एक रेनो कार पकड़ा है इस पर 5 अंको में रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा था और जब उस ड्राईवर से पूछा गया तो वह सभी दस्तावेज दिखाने में असमर्थ था ! और ड्राइवर ने बताया कि यह डीलरशिप की डेमो कार है! इसलिए पुलिस ने डॉक्यूमेंट की जांच के लिए डीलरशिप जाने का फैसला किया !Traffic Rule

इतना ही नही जाँच करने पर पता चला की इस रजिस्ट्रेशन नंबर पर रेड लाइट के  नियम के उल्लघन करने के 7 चालान अभी तक पेंडिंग पड़ी थी ! और ट्रेफिक पुलिस ने ये तीनो गाड़ियाँ जब्त कर ली थी !Traffic Rule

यह भी पढ़ेDriving License New Rule 2022: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम में हुआ बदलाव, जानिए आपको क्या होगा फायदा

नंबर प्लेट जुड़ा नियम यह है 

rto ऑफिस की तरफ से सभी वाहन में एक  खास रजिस्ट्रेशन नंबर जारी  किया जाता है !और इस रजिस्ट्रेशन नंबर को आप अपने आप से कभी भी नहीं बदल सकते है !जारी किया गया यह नंबर वाहन के चैसी नंबर और इंजन नंबर के साथ भी लिंक होता है !यदि वाहन कभी भी चोरी होता है या किसी अपराध  होने से पुलिस इस वाहन नंबर से आसानी से वाहन को पकड़ सकती है !और नंबर प्लेट के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सरकार ने अब हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (HSRP)की शुरुआत की है ! और इसे अब लगभग सभी राज्यों में लागु भी कर दिया गया है !Traffic Rule

यह भी पढ़े –ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?How to make your Driving Licence 2021

How To Apply Driving Licence  Online 

महत्वपूर्ण लिंक

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here