Traffic rule भारतीय सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय Ministry of Road Transport and Highways ने 10 साल से पुराने सभी डीजल और 15 साल से पुराने वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate) अनिवार्य कर दिया है ! जिसके लिए सरकार ने एक लीगल notice भी जारी किया है ! सरकार ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है!-Traffic rule
आज के समय में प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार वाहनों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए लंबे समय से भरपूर प्रयास कर रही है ! और अब इसी मामले में एक बड़ा कदम उठाया गया है ! सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों की विंडशील्ड पर फिटनेस सर्टिफिकेट प्लेट (Fitness Certificate Plate) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है !
वाहनों पर लगी फिटनेस प्लेट गाड़ियों की नंबर प्लेट की तरह ही होती है !और इन पर फिटनेस की एक्सपायरी डेट साफ लिखी होगी ! यहां नीले स्टिकर पर पीले रंग से लिखा होगा ! कि वाहन कब तक फिट रहेगा!तारीख-महीना-साल (DD-MM-YY) इस फॉर्मेट को अंकित किया जाएगा !Traffic rule
यह भी पढ़े –Traffic Rule नंबर प्लेट में इन गलतियों से जब्त हो सकते है वाहन जानें नियम
लगेगा बड़ा जुर्माना
भारतीय रोड मंत्रालय Ministry of Road Transport and Highways ने एक नया नियम जारी किया है जिसके तहत अभी एक महीने तक सरकार ने लोगो और साथ साथ stock होल्डर से इसके लिए सरकार ने सुझाव मांगे है ! सुझाव पॉजिटिव आने पर सरकार इससे लागू कर देगी है !Traffic rule
केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण में 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने निजी वाहनों को सड़क से हटाने का आदेश जल्द ही दिया जाएगा !आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की देश में पिछले 20 साल से 51लाख लाइट मोटर वाहन (LNV) वाहन चला रहे है!
जिसमें के 15 साल से पुराने वाहन की संख्या 34 लाख है !इसके अतिरिक्त सरकार इन नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिको को भारी जुर्माना भी लगाएगी !
यह भी पढ़े –Driving Licence को लेकर मंत्रालय ने जारी किया निर्देश जाने क्या होगा नुकसान
तुरंत सीज होंगे वाहन
सरकार द्वारा दी जाने वाली जानकारी के हिसाब से पिछले 15 साल से पुराने मीडियम और हेवी कमर्शियल वाहन बिना किसी वैलिड certificate के चल रहे है !और इनकी संख्या लगभग 17 लाख बताई जा रही है !इन सभी पुरानी गाडियों के लिए दिल्ली और हरियाणा सरकार पहले ही नियम बना चुकी है !Traffic rule
और 1 अप्रैल से इस नियम को सख्ती से पालन किया जाएगा !नया ट्रेफिक नियम लागू होने से बिना फिटनेस सर्टिफिकेट वाले वाहन अगर सड़क पर चलते पकडे गए तो उन वाहनों को तुरंत सीज कर दिया जाएगा !Traffic rule
https://www.youtube.com/watch?v=npBr0A7dxZc
महत्वपूर्ण लिंक
Official website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |