Traffic Challan कटा है या नहीं ऐसे करें पता? बहुत ही आसान हुआ ऑनलाइन तरीका

कई बार ऐसा होता है की जब हम अपने व्हीकल या वाहन से यात्रा कर रहे होते  है! और  अगर  हम  कोई ट्रेफिक रूल तोड़ते है ! तो हमारे वाहन का चालान हो जाता है ! और हमे पता भी नही लगता  ! जिसमें  की  अगर हम अपना चालान कटने का स्टेटस समय पर नही देखते है तो बाद में इसका  बड़ा  नुकसान  अतः  हमें  समय समय पर अपने चालान का स्टेटस समय समय पर देखना चाहिए ! आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ट्रेफिक चालान कटने का स्टेटस कैसे देखा जाता है ! इसके  बारे में बताने वाले है !Traffic Challan

ऑनलाइन  चालान स्टेटस कैसे चेक करें- 

अगर अपने वाहन से यात्रा करते समय किसी गलती की वजह से आपका भी  चालान कट  गया  है! और आप इसका स्टेटस देखना चाहते है ! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को ऑनलाइन बताया जा रहा है !आप इसे फॉलो करके अपना चालान का स्टेटस बड़ी ही आसानी से देख सकते है !Traffic Challan

यह भी पढ़े –New Traffic Rules 2021 | chalan katne se kaise bache

कैसे देखे की चालान कटा  है या नही 

  • chalan का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • यहाँ पर आपको चालान स्टेटस का आप्शन शो होता है आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है !

Traffic Challan

  • इसके बाद आपको चालान नंबर ,वीहकल नंबर और dl नंबर जैसे आप्शन शो होते है !
  • अब यहाँ पर आपके पास जो भी दस्तावेज मौजूद हो उस आप्शन को क्लिक करके सम्बंधित जानकारी को फिल करके करना है !
  • इसके बाद आपको कैप्त्चा कोड को फिल करके Get Details के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद अगर आपका चालान कटा है तो उसकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी !
  • यदि आपका चालान नही कटा तो  आपको यह यह भी  पता चलेगा की आपका कोई भी चालान पेंडिंग नही है !

यह भी पढ़े –ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?How to make your Driving Licence 2021

कैसे भरे  कटा चालान

अगर आपका भी Traffic Challan कट गया है ! और आप अपने कटे हुए चालान की fess भरना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप में बताया जा रहा है!आप उन स्टेप्स की मदत से अपना चालान आसानी से भर सकते है !Traffic Challan

  • इसके लिए पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • यहाँ पर आपको अपने चालान से सम्बंधित सभी जानकारी को फिल करना है !
  • इसके बाद आपको कैप्त्चा कोड को फिल करके Get Details के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • यहाँ पर आपके चालान से सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी !
  • इसके बाद आपके सामने आपके पहले से हुए सभी चालान की लिस्ट आ जाएगी !
  • जिस चालान को आप pay करना चाहते है उस आप्शन को क्लिक करें !
  • चालान से सम्बंधित सभी जानकारी को भरे!
  • इसके बाद pay के आप्शन पर क्लिक करें !
  •  आपका Traffic Challan भर जाता है !

EWS Certificate Overview

Article Name EWS Certificate
Department Economical Weaker Section
Year 2023
Beneficiary All Indian Citizens ( General Cast )
Reservation 10%
Apply Type Offline
Form Link click here

महत्वपूर्ण लिंक Traffic Challan

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here