Top 21 Ways To Sneak Candies

July 24, 2019

Categories: Hacks - Ideas - Tops

Mauris congue venenatis nisl ut varius. In posuere sem lorem, eu iaculis ante. Quisque eget turpis sem. Phasellus varius tempor tellus, imperdiet auctor urna commodo vel ger dolor diam, tincidunt ac euismod ac, sollicitudin varius ante sadips ipsums dolores sits.

This is a bold title

Duis quis tortor sed sapien tincidunt ultrices tempor et ligula. Sed finibus, sem elementum tincidunt tempor, ipsum nisi ullamcorper magna, vel dignissim eros sapien at sem. Aliquam interdum, ante eget sagittis fermentum, mauris metus luctus sem, at molestie lorem.

Vivamus vehicula felis eget lectus laoreet finibus. Pellentesque luctus odio sapien, at suscipit mi malesuada non. Duis elementum cursus auctor. Morbi quis mattis tortor. Duis quis tortor sed sapien tincidunt ultrices tempor et ligula. Sed finibus, sem elementum tincidunt tempor, ipsum nisi ullamcorper magna, vel dignissim eros sapien at sem. Aliquam interdum, ante eget sagittis fermentum, mauris metus luctus sem, at molestie lorem.

Another amazing title

Moneda is a mobile-first cryptocurrency investment platform. There isn’t enough mobile accessibility in the world of cryptocurrency, and our team realizes that.

This is a small heading

Vivamus vehicula felis eget lectus laoreet finibus. Pellentesque luctus odio sapien, at suscipit mi malesuada non. Duis elementum cursus auctor. Morbi quis mattis tortor. Duis quis tortor sed sapien tincidunt ultrices tempor et ligula. Sed finibus, sem elementum tincidunt tempor, ipsum nisi ullamcorper magna, vel dignissim eros sapien at sem. Aliquam interdum, ante eget sagittis fermentum, mauris metus luctus sem, at molestie lorem.

Nested column with a title & text

Cras eget mollis leo. In ultricies sit amet justo ac tincidunt. Integer volutpat enim non velit pellentesque, a placerat dolor ullamcorper. Phasellus ac dolor velit. Nam molestie turpis sit amet diam lobortis sagittis.

Nested column with a title & text

Cras eget mollis leo. In ultricies sit amet justo ac tincidunt. Integer volutpat enim non velit pellentesque, a placerat dolor ullamcorper. Phasellus ac dolor velit. Nam molestie turpis sit amet diam lobortis sagittis.

An even smaller heading

Duis quis tortor sed sapien tincidunt ultrices tempor et ligula. Sed finibus, sem elementum tincidunt tempor, ipsum nisi ullamcorper magna, vel dignissim eros sapien at sem. Aliquam interdum, ante eget sagittis fermentum, mauris metus luctus sem, at molestie lorem.

[fusion_portfolio layout=”grid” picture_size=”default” text_layout=”boxed” grid_box_color=”var(–awb-color2)” grid_element_color=”” grid_separator_style_type=”double|dashed” grid_separator_color=”var(–awb-color3)” columns=”2″ column_spacing=”24″ portfolio_masonry_grid_ratio=”” portfolio_masonry_width_double=”” one_column_text_position=”below” equal_heights=”yes” number_posts=”2″ portfolio_title_display=”default” portfolio_text_alignment=”default” filters=”no” pull_by=”category” cat_slug=”gifts” exclude_cats=”” tag_slug=”” exclude_tags=”” pagination_type=”none” hide_url_params=”on” offset=”0″ orderby=”name” order=”DESC” content_length=”excerpt” excerpt_length=”27″ strip_html=”default” carousel_layout=”title_below_image” scroll_items=”” autoplay=”no” show_nav=”yes” mouse_scroll=”no” animation_type=”fade” animation_direction=”down” animation_speed=”0.6″ animation_offset=”” hide_on_mobile=”small-visibility,medium-visibility,large-visibility” class=”” id=”” padding_top=”5%” padding_right=”30px” padding_left=”30px” padding_bottom=”5%” /]

Share it with your friends!

अटल पेंशन योजना, एक पेंशन स्कीम है, जिसे कम आय वर्ग वालों को ध्यान में रखकर 2015 में शुरू किया गया था जिसका लक्ष्य भारत के सभी नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद एक निर्बाध आय उपलब्ध कराना है।
यह राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के फ्रेमवर्क पर आधारित है। अभिदाताओं को शाखा द्वारा तत्काल
स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (प्राण) उपलब्ध करा दी जाएगी।

atal penshan yojna 2020.png

अटल पेंशन योजना ,भारत के नागरिको के लिए असंगठित एरिया के कामगारों पर केन्द्रित पेंशन योजना है APY के अंतर्गत जमाकर्ताओ के पूँजी के आधार पर 60 साल की आयु पर 1000/-रूपये ,2000/ रूपये 3000/- रूपये 4000/- रूपये और 5000 /- रूपये प्रतिमाह की न्यूनतम तयशुदा न्यूनतम पेंशन प्रदान
की जायेगी

अटल पेंशन योजना नई अपडेट 2020 Atal Pension Yojana: Now you can change pension amount

इस योजना में अब साल में किसी भी समय पेंशन को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा।
इस नई सुविधा से इस स्कीम में रजिस्टर्ड 2.28 करोड़ सब्सक्राइबर्स को लाभ मिलेगा ।
यह नई सुविधा एक जुलाई से प्रभावी हो चुकी है।
PFRDA ने सभी बैंकों को साल में किसी भी समय पेंशन राशि में कमी या वृद्धि को प्रोसेस
करने का निर्देश दिया है। हालांकि, एक वित्त वर्ष में एक बार ही इस सहूलियत का लाभ उठाया जा सकता है

अटल पेंशन योजना आवेदनकर्ता की पात्रता क्या है

Atal Pension Yojana 2020 के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता) what are the documents required for atal pension yojana

1.आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
2.आवेदक का आधार कार्ड
3.मोबाइल नंबर
4.पहचान पत्र
5.स्थायी पता का प्रमाण
6.पासपोर्ट साइज फोटो

अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए Who are eligible for APY (Atal Pension Yojana)?

1.इसमें अटल पेंशन योजना में इन्वेस्ट करने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है।
2.लाभर्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
3.आपका या परिवार में एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए।
4.बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए जो लाभर्थी के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
5.KYC के लिए लाभर्थी को अपनी सभी जानकारी देनी होगी
6.अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभर्थी के पास पहले से कोई एपीवाई अकाउंट
7.मौजूद नहीं रहना चाहिए।

अटल पेंशन योजना के फायदे atal pension yojana scheme benefits

दोस्तों इस योजना के तहत जमा रकम पर आईटी की सेक्सन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता
है।


एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुल सकता है।
अटल पेशन योजना के तहत कई बैंक आपको खाता खोलने की सुविधा दे रहे हैं।
जहां तक अन्य फायदों की बात करें तो शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाती है।
वहीं अगर 60 साल के पहले या बाद में खाताधारक की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि उसकी पत्नी को
मिलेगी।अगर दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।

5000 रुपये महीना पेंशन के लिए निवेश

अगर आप 18 साल की उम्र में ही अटल पेंशन योजना से जुड़ जाते हैं तो आपको हर महीने 5 हजार रुपये
मिल सकते हैं। इसके लिए आपको आपको हर महीने 210 रुपये जमा करना होगा। यानी सलाना आप
2520 रुपये जमा करेंगे। आपको 210 रुपये मासिक निवेश 60 की उम्र तक करना होगा और 60 की
उम्र के बाद आपके खाते में हर महीने 5 हजार रुपये आते रहें

बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस जहां व्यक्ति का बचत बैंक है को संपर्क करें या यदि खाता नही है तो नया बचत
खाता खोलें बैंक/डाकघर बचत बैंक खाता संख्या उपलब्ध करायें और बैंक कर्मचारियों की मदद से एपीवाई
पंजीकरण फार्म भरेंआधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं । यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन योगदान के बारे में
संचार की सुविधा हेतु प्रदान की जा सकती है।मासिक/तिमाही/छमाही योगदान के हस्तांतरण के लिए बचत
बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि रखना सुनिश्चित करें

अटल पेंशन योजना से निकासी प्रक्रिया क्या है 

60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर :-

60 वर्ष की समाप्ति पर ग्राहक संबंधित बैंक को गारंटी न्यूनतम मासिक पेंशन या अधिक मासिक पेंशन
निकासी के लिए, अगर निवेश रिटर्न एपीवाई में एम्बेडेड गारंटीड रिटर्न की तुलना में अधिक हैं।

मासिक पेंशन की समान राशि ग्राहक की मृत्यु पर पति या पत्नी (डिफ़ॉल्ट नामित) को देय है।
नामांकित ग्राहक और पति या पत्नी दोनों की मौत पर 60 साल की उम्र तक संचित पेंशन धन की वापसी
के लिए पात्र होंगे।

यह भी पढ़े –https://www.sarkaridna.com/ab-aadhar-kyc-se-online-driving-licence-aise-banayen/

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? how to apply online for atal pension yojana

अटल पेंशन योजना के लिए आप खुद से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html
के लिंक पर जाना होगा।
इसके बाद आपको APY अप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा।
अपने आधार कार्ड की डिटेल टाइप करें।
अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा।
वन टाइम पासवर्ड को बॉक्स में Enter करे ।
इसके बाद बैंक का विवरण दें, जिसमें अकाउंट नंबर और पता टाइप करें।
बैंक इन जानकारियों को वैरिफाइ करेगा फिर आपका खाता सक्रिय हो जाएगा।
इसके बाद आप नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बार में जानकारी दें।
वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म को ई-साइन करने पर अटल पेंशन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

अटल पेंशन योजना 2020 डाउनलोड फॉर्म 

atal pension yojana application form
       ATAL PENSION YOJANA (APY)          SUBSCRIBER REGISTRATION FORM

60 साल की उम्र के बाद किसी भी कारण की वजह से ग्राहक की मृत्यु के मामले में 

ग्राहक की मृत्यु के मामले में, वही पेंशन पति या पत्नी को देय है और दोनों की मृत्यु पर (ग्राहक और पति
या पत्नी) 60 साल की उम्र तक संचित पेंशन धन नामांकित को वापस किया जायेगा। दोस्तों इस मामले में आपको नीचे दिए गये फॉर्म को डाउनलोड करके फिल जमा करना होता है फॉर्म डाउनलोड करने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करे 

60 साल की उम्र से पहले बाहर निकलना :-

यदि एक ग्राहक, जिसने एपीवाई के तहत सरकार के सह-योगदान का लाभ उठाया है, भविष्य में स्वेच्छा से
एपीवाई बाहर निकलने के लिए चुनता है तो उसे केवल एपीवाई में उनके द्वारा किया गया योगदान उनके
योगदान पर अर्जित शुद्ध वास्तविक अर्जित आय के साथ-साथ खाते के रखरखाव शुल्क घटाने के बाद वापस
किया जाएगा। सरकार के सह-योगदान है, और सरकार के सह-योगदान पर अर्जित आय, इस तरह के ग्राहकों
के लिए वापस नहीं किया जाएगा।

60 साल की उम्र से पहले ग्राहक की मृत्यु :-

60 वर्ष से पहले ग्राहक की मृत्यु के मामले में, एपीवाई खाते में शेष अवधि के लिए जब तक मूल ग्राहक 60
वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता, निहित योगदान अपने नाम में जारी रखने का विकल्प पति या पत्नी के पास
उपलब्ध होगा। ग्राहक का पति या पत्नी मृत्यु पर वही पेंशन राशि प्राप्त करने का हकदार होगा जो ग्राहक
को देय था।या, एपीवाई के तहत पूरे संचित कोष पति या पत्नी/नामिती को लौटा दी जाएगी

अटल पेंशन योजना से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते 

  • यह एपीवाई खाते में नामांकन विवरण प्रदान करना अनिवार्य है। यदि ग्राहक विवाहित है तो पति या पत्नी डिफ़ॉल्ट नामित होंगें। अविवाहित ग्राहक नामित के रूप में किसी भी अन्य व्यक्ति को मनोनीत कर सकते हैं पर शादी के बाद उन्हें पति या पत्नी की जानकारी प्रदान करनी होगी। पति या पत्नी और नामित के आधार की जानकारी प्रदान की जा सकती है।
  • एक ग्राहक केवल एक एपीवाई खाता खोल सकते हैं और यह अद्वितीय है। एकाधिक खातों की अनुमति नहीं है।
  • एक ग्राहक एक वर्ष के के दौरान एक बार पेंशन राशि को बढ़ाने या घटाने के लिए विकल्प चुन सकते हैं।
  • एपीवाई ग्राहकों को पीआरएएन की सक्रियता, खाते में शेष राशि, योगदान क्रेडिट आदि के बारे में एसएमएस अलर्ट के माध्यम से समय-समय पर जानकारी सूचित कर दी जायेगी। ग्राहक को साल में एक बार खाते का भौतिक विवरण भी दिया जाएगा।
  • एपीवाई का सालाना भौतिक विवरण भी ग्राहकों के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • योगदान आवास/स्थान के परिवर्तन के मामले में भी ऑटो डेबिट के माध्यम से बिना रूकावट के प्रेषित किया जा सकता है।
  • योजना केवल भारतीय नागरिक के लिए ही है।
  • ग्राहक अप्रैल के महीने के दौरान एक वर्ष में एक बार ऑटो डेबिट सुविधा के मोड (मासिक/तिमाही/छमाही) को बदल सकते हैं।

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com  के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे Youtube Vidoes भी देख सकते 

sarkaridna Youtube

fusion_global=”381″]header class=”entry-header”>

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): Suraksha Bima Yojana ऑनलाइन आवेदन

Suraksha Bima Yojana PM Apply | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन | PMSBY Application Form | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का ऐलान देश के वित् मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2015 को किया था जिसके बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 मई 2015 को औपचारिक रूप से शुरू की गयी थी | इस योजना को देश के निर्धन और आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर आरम्भ की गयी है | इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगो को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जायेगा  | Suraksha Bima Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा बीमा प्राप्त करने के लिए देश के गरीब और निर्धन लोगो को सिर्फ  सालाना 12 रूपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा | उसके बाद आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते है |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

PM Suraksha Bima Yojana

इस योजना के अंतर्गत इस पॉलिसी में अगर कोई व्यक्ति अपना दुर्घटना बीमा कराता है और उसकी मृ्त्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति ने जितनी रकम का बीमा कराया होता है उसके परिवार या नॉमिनी को वह रकम कवर के रूप में दी जाती है। यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु किसी सड़क दुर्घटना या अन्य किसी हादसे में हो जाती है। तो उसके परिवार को 2 लाख रूपए तक का बीमा प्रदान किया जायेगा | और यदि कोई व्यक्ति  हादसे में अस्थाई तौर पर अपाहिज (एक पैर, हाथ, आंख) होता है तो उसे  एक लाख रूपए तक का सुरक्षा बीमा प्रदान किया जायेगा | यह Suraksha Bima Yojana एक दुर्घटना बीमा योजना है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लॉन्च की तारीक वर्ष 2015
लाभार्थी देश के गरीब लोग
उद्देश्य दुर्घटना बीमा प्रदान करना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि देश में बहुत से ऐसे लोग है जो आर्थिक रूप से गरीब होने के कारण अपना बीमा नहीं करा पाते। वंही जब भी किसी दुर्घटना में ऐसे किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका पूरा परिवार आर्थिक संकट से जुझने लगता है। इसके अलावा वे निजी या किसी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के साथ उपलब्ध किसी भी प्रकार की बीमा योजनाओं का भुगतान नहीं कर पा रहे है, तो वो सभी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए हक़दार है। इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति अपना दुर्घटना बीमा कराता है और उसकी मृ्त्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति ने जितनी रकम का बीमा कराया होता है उसके परिवार या नॉमिनी को वह रकम कवर के रूप में दी जाती है।

PMSBY में दी जाने वाली धनराशि

बीमा की स्थिति बीमा की राशि
मृत्यु 2 लाख रूपये
दोनों आंखों के पूर्ण और न ठीक हो सकने की स्थिति या दोनों हाथों या पैरों को इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति या एक आंख की दृष्टि खो देने और एक हाथ या पैर का इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति में 2 लाख रूपये
एक आंख की दृष्टि पूरी तरह खो देने व वापस न आ सकने की स्थिति या एक हाथ व पैर का इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति में 1 लाख रूपये

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के लोगो को प्रदान किये जायेगे लेकिन खासतौर पर देश के पिछड़े और गरीब तबके के लोगों लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु किसी सड़क दुर्घटना या अन्य किसी हादसे में हो जाती है। तो उसके परिवार को 2 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा |
  •  स्‍थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है |
  • यदि अगर वह हादसे में अस्थाई तौर पर अपाहिज होता है तो उसे  एक लाख रूपए तक का बीमा कवर दिया जाता है |
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के तहत पॉलिसीधारक को सालाना 12 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा | उसके बाद ही वह सुरक्षा बीमा के हक़दार होंगे |
  • इसके अलावा वे निजी या किसी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के साथ उपलब्ध किसी भी प्रकार की बीमा योजनाओं का भुगतान नहीं कर पा रहे है, तो वो सभी इस योजना के लिए हक़दार है।
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana को एक वर्ष के लिए कवर के साथ हर साल नवीनीकृत किया जाएगा।
  • बैंक इस PMSBY की पेशकश करने के लिए अपनी पसंद के किसी भी बीमा कंपनी को संलग्न कर सकती है।
  • खासकर देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग। Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana उनको बीमा प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए  पात्रता क्या है?

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए |
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आवेदक को आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष ही होनी चाहिए इससे अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • उम्मीदवार के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को पॉलिसी प्रीमियम के ऑटो डेबिट के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा।
  • पूरे 12 प्रीमियम की रकम एक साथ ही हर साल 31 मई को कट जाएगी |
  • बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी |
  • प्रीमियम जमा नहीं करने पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया जा सकता है |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो वह बैंक की किसी भी शाखा में जाकर इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है |

  • अगर आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Forms का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के विकल्प पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको आप्लिकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ खुल जायेगा | आप Application Form PDF Download कर सकते है इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता आधार नंबर ,ईमेल आईडी आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा |
  • फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जाकर जमा करना होगा |

Store

merch

Sed finibus, sem elementum tincidunt tempor, ipsum nisi ullamcorper magna, vel dignissim eros sapien.