बच्चों के Aadhaar Card में बेहद जरूरी है ये दो अपडेशन, जानिए कैसे

नमस्कार दोस्तों. Aadhaar Card आज हर भारतीय व्यक्ति की जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है.

चोटें बच्चों से लेकर हर आदमी के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है. बच्चों के लिए UIDAI नीले

रंग का Aadhaar Card जारी करता है जिसे बाल आधार नाम दिया गया है. बाल आधार की सबसे

आवश्यक बात यह है की इसे दो बार Update करना होता है. UIDAI के वेबसाइट के अनुसार, जब बच्चा

5 साल का होता है और फिर जब 15 साल का होता है जब उसके बायोमीट्रिक अपडेट करना होता है. किसी

भी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर यह काम किया जा सकता है यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से फ्री है.

बायोमीट्रिक से तात्पर्य है कि बच्चे की आंख की पुतलियों या फिंगर प्रिंट की स्कैनिंग। जब बच्चे का Aadhaar

Card बनाया जाता है तो उसके जन्म प्रमाण पत्र और माता या पिता में से किसी का आधार कार्ड नंबर जरूरी

होता है। जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, उनका स्कूल आईडी भी मान्य होता है। इसके बाद पांच साल और 15 साल

की उम्र में बायोमीट्रिक अपडेशन जरूरी होता है

यह भी पढ़ें:कृषि उड़ान योजना में Online आवेदन कैसे करें, जानिए कैसे

इस प्रकार बुक कराएं स्लाट(Book slots like this)

लॉकडाउन जैसे मुश्किल समय में Aadhaar Card से जुड़ी सेवाएं जारी हैं। Aadhaar center पर जाने

से पहले अपना स्लॉट बुक किया जा सकता है, ताकि सेंटर पर भीड़ न हो और फिजिकल डिस्टेंसिंग के

नियमों का पालन किया जा सके। इस संबंध में UIDAI ने अपने एक ट्वीट में कहा था, ‘आप mAadhaar

ऐप या UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx

पर अपॉइंटमेट लेकर आधार से जुड़े अपने जरूरी काम करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:अब हर किसान अपनी फसल से बनेगा मालामाल, आ गया नया कानून

जानिए बाल आधार से जुडी मुख्य बातें(Know the main things related to child base)

  1. पांच साल की उम्र से पहले बच्चों के बायोमीट्रिक्स विकसित नहीं होते हैं.
  2.  UIDAI के अनुसार, बच्चे के नीले रंग के आधार डेटा में उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक जानकारी शामिल नहीं है
  3. किसी भी आधार नामांकन केंद्र (या ‘आधार केंद्र) पर जाकर और नामांकन फॉर्म भरकर बच्चे के लिए एक बाल आधार प्राप्त किया जा सकता है.
  4. नामांकन के समय बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और एक मोबाइल नंबर भी देना होगा.
  5. माता-पिता में से किसी एक को बाल आधार नामांकन करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube