TEC Certificate Online Apply Big Update:- दोस्तों आपको बता दें की आज की डेट में CSC ID लेने के लिए Telecentre Entrepreneur Course (TEC) or Certificate Course in Entrepreneurship(CCE) सर्टिफिकेट बेहद ही जरूरी दस्तावेज बन चुका है, क्योंकि TEC Number से ही CSC के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
साथियों TEC certificate लेने के लिए आपको इसका पेपर पास करना होता है क्योंकि यह एक तरह का कोर्स होता है तथा TEC कोर्स के लिए आपको 1300/- +GST(Non Refundable) रूपए भी जमा करने पड़ेंगे | आगे इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की TEC सर्टिफिकेट आखिर CSC ID लेने के लिए क्यों जरूरी है?
TEC Certificate Services
Name of the Title | TEC Certificate |
Name of the Post | TEC Certificate Online Apply Big Update 2024 : CSC VLE walon ke liye behad jaroori dastawej |
Registration for TEC | Click here |
Login for TEC | Click here |
Official Website | Click here |
दोस्तों Telecentre Entrepreneur Course (TEC) or Certificate Course in Entrepreneurship(CCE) एक प्रकार का बिज़नेस को बढ़ाने और बिज़नेस से जुड़ी तकनीकी जानकारी से सम्बंधित कोर्स है अतः यदि आप एक नई CSC सेन्टर खोलना चाहते है तो यह सर्टिफिकेट आपके पास होना अति आवश्यक है | TEC Certificate Online Apply Big Update
TEC Certificate Online Apply Big Update
CSC ID के लिए ऑनलाइन करते समय TEC Number or BC Number से ही आपका डाटा कैप्चर करता है | जिसमे आपकी पर्सनल डिटेल भी शामिल होती है | दोस्तों आपको बता दे की भविष्य में सरकार से जो भी सुविधाएँ मिलती है उनमे पहले CSC VLE को ही दी जाती है | सी0एस0सी0 आईडी से आप कई प्रकार की योजनाओं में सीधे ऑनलाइन कर सकते है |
दोस्तों आपको बता दें की TEC सर्टिफिकेट के लिए आपको अब कही भी जानें की जरूरत नहीं है, यह प्रमाणपत्र आप घर बैठे स्वयं भी बना सकते है | इसके लिए बस आपको हमारे द्वारा बताये गए मात्र कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिसके बाद आपका TEC certificate बनकर तैयार हो जायेगा | TEC Certificate Online Apply Big Update
यह भी पढ़ें:- PAN CARD NEW APPLY PROCESS 2024:ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
साथियों क्या आपको पता है की किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके बारें में आपको अच्छा ज्ञान होना अति आवश्यक अन्यथा आपका बिज़नेस डूब सकता है बस ऐसे ही Telecentre Entrepreneur Course है यह आपको CSC से सम्बंधित जानकारी के बारे में आपको ज्ञान प्रदान करता है |
TEC Certificate Online Apply Process
दोस्तों TEC सर्टिफिकेट के आपको ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा जैसे की हमने पहले ही बताया है इस प्रमाणपत्र के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है | यह प्रमाण पत्र आप घर बैठे ही बना सकते है, यहाँ हम आपको मात्र कुछ स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर प्रमाण पत्र के प्राप्त होने तक की पूरी जानकारी देने वाले है | TEC Certificate Online Apply Big Update
Step 1:- Registration Process
- https://cscentrepreneur.in/ रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
- Login With Us पर क्लिक करें |
- Register पर क्लिक करें |
- अपना पूरा नाम (कक्षा 10 प्रमाणपत्र के अनुसार) दर्ज करें |
- अपना मोबाइल नंबर और अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- अपने माता/पिता/पति का नाम दर्ज करें |
- राज्य और जनपद का नाम चुने |
- अपना जेंडर चुने (पुरुष/महिला/ट्रांसजेंडर)|
- हाईस्कूल के प्रमाणपत्र के अनुसार अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- अपना पूरा पता दर्ज करें |
- अपना फोटो अपलोड करें ( JPG/PNG , 50 KB , कलर तथा पासपोर्ट साइज़)|
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Registration करते समय ध्यान देने योग्य बातें
यह भी पढ़ें:- आया CP ग्राम पोर्टल लाखों लोग उठा रहे लाभ अब आप भी पायें लाभ
- रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी व्यक्तिगत (अपना नाम, पिता/माता/पति, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, जेंडर, जन्मतिथि तथा अपना पूरा पता) जानकारी सही सही भरें | रजिस्ट्रेशन सबमिट होने के बाद इसमें किसी भी प्रकार का संसोधन नहीं कर सकते है |
- TEC सर्टिफिकेट से ही CSC ID के लिए अप्लाई करते समय पर्सनल डाटा ऑटोमेटिक फेत्च होकर आता है |
- यदि आपने TEC Certificate में ऑनलाइन करते समय से ही फॉर्म को गलत कर दिया है तो आप CSC ID के लिए अप्लाई करते समय अपने डाटा को संसोधित नहीं कर सकते है |
Step 2:- Login Process
दोस्तों लॉग इन करने से पहले आपको बता दे की लॉग इन करने के लिए आपको यूजर नाम और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी | और यूजर नाम तथा पासवर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पहले फीस 1300/- +GST(Non Refundable) रूपए जमा करना पड़ेगा | उसके बाद आपके रजिस्टर्ड ई-मेल पर लिंक के माध्यम से यूजर नाम और पासवर्ड मिल जायेगा | अब आप user name और password की सहायता से पोर्टल पर लॉग इन हो सकते है तथा अपना अधूरा फॉर्म को पूरा कर सकते है |
- https://cscentrepreneur.in/userlogin लॉग इन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- अपना User Name और Password दर्ज करें और लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करें |
- लॉग इन करने के बाद आप अपने कोर्स से सम्बंधित जानकारी पढ़ें जिसमे आपको लीर्निग मटेरियल के तौर पर आपको विषय से सम्बंधित PDF तथा हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में विडियो भी देखने को मिल जाएँगी | उनको पढ़कर आप अपने टेस्ट(Assessments) को पूरा करके एग्जाम को पास करना होगा | ध्यान रहे TEC प्रमाण पत्र आपको सभी Assessments को पूरा करने के बाद ही generate होगा |
- टेस्ट देने के लिए आपको एक खास तरह का सॉफ्टवेर अपने कम्प्यूटर पर इनस्टॉल करना होगा |
- Exam को देने के लिए आपको लगभग 10 प्रकार के Module पास करने होंगे |
- Entrepreneurship
- Entrepreneurship and Entrepreneurial Character
- Identifying business opportunities
- Understanding Cost Structures
- Long term orientation
- Recording Business Transactions
- Basic Financial Terms
- Accounting and Business Reporting
- Marketing Education Handling Questions Concerns
- Marketing Education Value
Exam देते समय ध्यान देने योग्य बाते
यह भी पढ़ें:- PM Awas Yojana Gramin 2024: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- अपना ओरिजिनल आधार कार्ड को अपने पास रख लेना है |
- आपके कंप्यूटर पर वेब कैमरा अवश्य होना चाहिए |
- Exam Room में कोई भी शोरगुल नहीं होना चाहिए |
- Exam देते समय कोई भी व्यक्ति आपके रूम में नहीं आना चाहिए |
- एग्जाम देते समय आप इधर उधर न देखें |
- Exam देने से पहले आपकी व आपके आधार कार्ड की लाइव फोटो ली जाएगी |
TEC Certificate कैसे प्राप्त करें?
यह भी पढ़ें:- CSC Registration Apply Process 2024:ऐसे करें आवेदन
दोस्तों आपको बता दे की TEC certificate प्राप्त करने के लिए आपको पहले इसके कोर्स के पेपर को पास करना होता है | जिसके लिए आपको पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है | ऑनलाइन करने के बाद 1300/- +GST( Non Refundable) फीस को जमा करना होता है | इसके बाद आपको इसके 10 प्रकार के assessment Module के टेस्ट को पास करना होता है | उसके बाद आपको इसका फाइनल Exam देना होता है जिसमे पास होने के बाद 7 दिनों के बाद आपके लॉग इन पर सर्टिफिकेट को अपलोड कर दिया जाता है उसके बाद अपने TEC सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- TEC Certificate CSC के लिए क्यों जरूरी है?
- TEC सर्टिफिकेट क्या है?
- TEC सर्टिफिकेट कौन जारी करता है?
- यह कोर्स कितने दिन में पूरा हो जायेगा?
- क्या यह Exam घर बैठे दे सकते है?
- यदि एग्जाम में फेल हो जाते है तो क्या एग्जाम के लिए दुबारा फीस देनी पड़ेगी?
- क्या यह एग्जाम मोबाइल से भी दे सकते है?
- यह एग्जाम कौन दे सकता है?
- ऑनलाइन अप्लाई करने के कितने दिनों के बाद तक एग्जाम दे सकते है?