svanidhi yojana में घर बैठे मिलेगा लोन ऐसे करो आवेदन

pm svanidhi yojana,pm sannidhi yojana apply online,pm svanidhi yojana apply online,pm svanidhi yojana eligibility, pm svanidhi,how to apply pm svanidhi yojana loan,pm sannidhi yojana online, pm svanidhi scheme,  swanidhi yojana,  how to apply pm sannidhi yojana loan,swanidhi yojana 2022 !

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब लोगो के हित में चलाई जाने वाली एक लोन योजना है !जिसके अंतर्गत कोई भी निमं आय का व्यक्ति जो भी अपना खुद का व्यवसाय खोलना चाहते है ! वो सरकार द्वारा चलाई गयी योजना के तहत लोन पा सकते है !और अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है ! योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल के बाद आर्थिक रूप से परेशान हो चुके देश के गरीब लोगो उनका खुद का व्यवसाय फिर से शुरू करना है ! योजना की खास बात यह है ! की इसमें आपको लोन बिना किसी किसी गारंटी के मिल जाता है !

 Pm svanidhi  loan yojana 2022 

जैसा की आप लोग जानते है कि आज हमारा देश कोरोना जैसे विशाल  महामारी से जूझ रहा है ! महामारी के चलते देश lockdown में भी जा चुका  था ! इस तरह से देश में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और रेहड़ी-पटरी वाले लोगों के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा है !और इन सभी के रोज के कम काज छिन्न गए   जिसके वजह से ये लोग काम छोड़कर अपने घर जा चुके थे !इस तरह से सरकार ने इन गरीबो के हित के लिए कई सारी योजनाये कोरोनाकाल के खत्म होने के बाद शुरू की ऐसी उन सभी स्कीम में स्वनिधि योजना भी एक है !

योजना svanidhi yojana के  द्वारा  सरकार इन  रेहड़ी पटरी  के लोगो को आर्थिक मदत कर रही है ! बता दें कि svanidhi yojana के अंतर्गत लोगो को सरकार द्वारा 10000 रूपये तक लोन दिया जाता है! और सरकार की तरफ से दिए जा रहे इस लोन में गारंटी की आवश्यकता नही होती है !तो ऐसे में यदि आप भी इस योजना के बारे जानकारी जानकारी करना चाहते है और अपना व्यवसाय करना चाहते है तो इसके लिए पूरी जानकारी नीचे बताई जा रही है आप उन सब को पढ़कर आसानी से योजना के बारे में जान सकते है !

यह भी पढ़े –Upi से भेजते हैं पैसे तो जान लें लिमिट और तरीका नही तो आएगा इनकम टैक्स का नोटिस

Key High Lights Of svanidhi yojana

Name of article How To apply svanidhi yojana
Launched by Government of India
Beneficiary Citizens of India
Objective To provide loan with help of official website
Official website Click here
Year 2022

इतना मिलता है पैसा 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी के मजदूरो को अपना बंद हुआ रुका ! बिज़नस एक बार फिर से शुरू करने के लिए 10000 रूपये का आर्थिक लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है !

ऐसे लोगो को मिलती है लोन की सुविधा 

svanidhi yojana के अंतर्गत ऐसे लोगो को लोन की सुविधा दी जाती है जो मार्च 2020 से पहले अपना किसी प्रकार का काम करते थे ! आपकी जानकारी के लिए बता दें की pm svanidhi yojana का लाभ केवल मार्च 2022 तक ही दिया जाएगा ! ऐसे में यदि आप भी इस योजना के तहत लोन लेने के बारे में सोच रहे है !तो आपको जल्दी करना होगा !और आपको योजना से सम्बंधित जानकारी को एकत्रित करना होगा !

Documents  for Apply svanidhi yojana

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत आपको लोन लेने के जो दस्तावेज लगते है! उनको नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है ! आप यहाँ से जान सकते है !-

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर
  • आवेदन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक

मिलेगी लोन में छूट 

इस योजना के अंतर्गत यदि आप लोन लेता है तो आपको मिलने वाले लोन पर व्याज की छूट मिलती है ! इसमें खास बात यह है की लोन की राशि को 3 महीने की किस्तों के आधार पर भी जमा किया जा सकता है !और इसके साथ साथ बैंक में लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नही होती है! इस तरह हम कह सकते है ! की यह एक कोलेट्रल फ्री लोन (Collateral Free Loan) यानी बिना गारंटी के फ्री बिजनेस लोन है !svanidhi yojana के अंतर्गत यदि आप लोन लेता है तो सरकार आपको 1 साल का समय लोन चुकाने के लिए देती है !

स्वनिधि योजना की पात्रता 

  • इसके लिए वेंडर के पास कोई आइडेंटिटी प्रूफ होना चाहिए !
  • सरकार द्वारा यूएलबी को भी प्रोत्साहित किया जाता है कि वह ऐसे विक्रेताओं को एक महीने की अवधि के भीतर तत्काल और सकारात्मक रूप से वेंडिंग और पहचान पत्र का स्थाई प्रमाण पत्र जारी करें !
  • इन्सभी विक्रेता के लिए आईडी आधारित प्लेटफार्म के माध्यम से अंतिम वेंडिंग प्रमाण पत्र तैयार किया जाता है !

योजना के लाभार्थी कौन कौन है

  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • नाई की दुकानें
  • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
  • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
  • फल बेचने वाले
  • सब्जियां बेचने वाले
  • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • कारीगर उत्पाद

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अप्लाई कैसे करें :How To Apply For svanidhi yojana

इस योजना के अंतर्गत यदि आप लाभ लेना चाहते है !तो इसके लिए आपको दो तरीके फॉलो कारने होते है !एक ऑनलाइन तरीका और दूसरा ऑफलाइन तरीका मै आपको यहाँ पर दोनों तरीके के बारे में बता रहा हूँ !

ऑफलाइन तरीका 

pm स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए आप कपने नजदीकी किसी भी सरकारी बैंक में जाकर वहाँ पर आपको योजना से सम्बंधित फॉर्म लेना होगा !आवेदन फॉर्म के लिए आपको अपना आधार कार्ड (Aadhar Card ) की फोटो कॉपी लगानी होगी ! आवेदन के कुछ दिन बाद आपके खाते में पहले महीने की किस्त आ जाएगी!

यह भी पढ़े –Driving licence बनवाना हुवा आसान अब ऐसे बनाओ घर बैठे लाइसेंस

Online Proces For svanidhi yojana

अगर आप ऑनलाइन इस योजना के तहत लोन लेना चाहते है तो इसके लिए प्रोसेस नीचे बताये जा रहे है !-

  • इसके अंतर्गत लोन के लिए आपको pm स्वनिधि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होता है !

svanidhi yojana

  • यहाँ पर आपके सामने homepage पर अप्लाई फॉर 10 k लोन और 20 k लोन का आप्शन शो होता है !आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपको वेबसाइट का एक नया पेज शो  होता है !

svanidhi yojana

  • यहाँ पर आपको mobile नंबर डालकर और i अम not a Robot को क्लिक करके send otp के बटन पर क्लिक कर देना है !
  • otp वेरीफाई होने के बाद आपके सामने कुछ और जानकरी मांगी जाती है !जिनको आपको सही से और पूरा भरना होता है और इसके बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आपका फॉर्म pm svanidhi yojana में  सबमिट हो जाता है !
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद बैंक कर्मियों के द्वारा कागज की जानकारी की जा सकती है !
  • जाँच में सब सही सही होने पर आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जाती है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Official Website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here