Sukanya samridhi yojana

sukanya samriddhi yojana, sukanya samriddhi yojana in hindi, sukanya samriddhi account,sukanya yojana,sukanya samriddhi yojana calculator,sukanya samriddhi yojana 2021,sukanya samriddhi scheme,sukanya samriddhi yojana nri,Sukanya samridhi yojana

सुकन्या सम्रिधि योजना 

बेटियों के उज्वल भविष्य के लिए देश की सरकार ने सुकन्या सम्रिधि योजना की शुरुआत की गयी ! केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत 4 दिसंबर 2014 को की गयी थी ! सरकार द्वारा  इस योजना का लाभ देश की बालिकाओं को दिया जाता है! यह योजना विशेषतः देश के बालिकाओ को समर्पित है ! योजना सुकन्या सम्रिधि योजना को बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसी योजनाओ से जोड़कर माना जा रहा है !Sukanya samridhi yojana

देश के अन्दर किसी भी बैंक में जाकर आप अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की कन्या ! का सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन करा सकते हैं ! जिसे आपको 15 वर्षों यानी कि मेच्योरिटी समय तक संचालित करना होता है!

योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 250 रूपये से लगाकर 150000 रूपये तक का निवेश इस योजना! के अंतर्गत किया जा सकता है ! SIP के माध्यम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट में आप एक निर्धारित जमा राशि हर महीने अपनी कन्या! के नाम पर जमा करके ज्यादा फायदा कमा सकते हैं ! बात करें अगर जमा पर मिलने वाले ब्याज की तो सुकन्या समृद्धि योजना पर आपको! कम्पाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलता है!Sukanya samridhi yojana

Key High Lights Of svanidhi yojana

Name of article Sukanya samridhi yojana
Launched by Government of India
Beneficiary Indian Girl
Objective To provide Financial Support For Girls
Year 2022

Sukanya samridhi yojana के लाभ 

यदि आप सुकन्या सम्रिधि योजना के अंतर्गत अपना अकाउंट खुलवाना चाहती है !तो इससे पहले होने वाले लाभ के बारे में आपको जान लेना चाहिए !Sukanya samridhi yojana

  • यदि आप अपना अकाउंट योजना के तहत ओपन करवाती है तो इसमें आपको सरकार द्वारा return की गारंटी दी जाती है !
  •  इसके अंतर्गत अभिभावक अपनी कन्याओं का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 C के अंतर्गत ! एक वित्तीय वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक की आयकर बचत भी कर सकते हैं !
  •   एक की माता पिता की दो कन्याओं का सुकन्या अकाउंट ओपन हो सकता है कुछ स्थिति में यह 3 पर भी लागु होता है !
  • यह योजना चक्रविधि व्याज पर आधारित योजना है इसलिए इसमें आपको एक अच्छा return मिलता है !

यह भी पढ़े –Upi से भेजते हैं पैसे तो जान लें लिमिट और तरीका नही तो आएगा इनकम टैक्स का नोटिस

 

सुकन्या सम्रिधि के लिए मुख्य बातें 

  • ये एक बचत योजना है !
  • एक बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत चलने याली योजना है !
  • योजना के अंतर्गत अभिभावक  अपनी बेटी का अकाउंट ओपन करवा सकते है !
  • इसमें खाता ओपन करने के लिए बच्ची की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए !
  • अकाउंट सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस में खोल सकते है!
  • सालाना इसमें 1000 रूपये कम से कम और 1.5  लाख रूपये अधिक से अधिक का निवेश मान्य होता है !
  • यदि बालिका की उम्र 18 वर्ष हो जाती है तो उसकी उच्च शिक्षा के लिए आप इसमें से 50 % राशि निकल सकते है !
  • खाता  आप किसी दूसरी जगह ट्रान्सफर कर सकते है !
  • इस योजना का लाभ दन्तक गोद ली हुई पुत्री के लिए भी लिया जा सकता है !
  • योजना में यदि लड़की बालिक हो जाती है! तो यदि खुद से अपना खाता चलाना चाहती है तो चला सकती है !
  • इसमें इंटरेस्ट रेट 7.60 % मिलता है !

यह भी पढ़े –PPF Investment क्यों है बेस्ट? हर महीने कितने का निवेश आपको कितने पैसे देगा? समझिए कैलकुलेशन

खाता नही होता है डिफ़ॉल्ट 

सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत विशेषतः बच्चियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शुरू की गयी है यह एक बचत योजना भी है इसमें माता पिता बेटी की पढाई लिखाई के लिए पैसे जमा कर सकते है !इसमें आप एक साल में कम से कम 250 रूपये से 1.5 लाख रूपये तक जमा कर सकते  है ! इसके अतिरिक्त यदि आप इस योजना में लगातार निवेश कर रहे है तो इससे tax छुट में मदत मिलती है !इसके अंतर्गत यदि कोई अपना अकाउंट ओपन करवाता है और किसी  कारण से समय से पैसे नहीं दे पाता है तो उसका अकाउंट कभी भी डिफ़ॉल्ट नहीं होता है !Sukanya samridhi yojana

यह भी पढ़े –svanidhi yojana में घर बैठे मिलेगा लोन ऐसे करो आवेदन

सुकन्या

परिवार के कितने लोगो की मिलता है लाभ 

सुकन्या सम्रिधि योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को लाभ मिल सकता है !अब यदि किसी के यह 2 से ज्यादा बेटियाँ है !तो जन्म लेने  वाली 2 ही बेटी की इस योजना का लाभ दिया जाता है ! इसके अतिरिक्त यदि दोनों जुड़वाँ बहने है तो उस केस में 3 बेटी भी इस योजना के लिए पात्र है !इसमें आपको शुरुआत में 8 .4 % का tax दिया जाता था !परन्तु अब घटोतरी करके इसे 7 . 6 % तक कर दिया गया है !Sukanya samridhi yojana

सुकन्या सम्रिधि लोन योजना 

Sukanya samridhi yojana बता दें की सरकार द्वारा अब तक चलाई जाने वाली सभी योजनाओ जैसे पीपीएफ आदि में सरकार द्वारा लोन की सुविधा रहती है ! लेकिन बात करें सुकन्या सम्रिधि योजना की तो इस योजना में किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है !हाँ यदि बालिका चाहे ! तो 18 वर्ष की आयु होने के बाद अपने पैसे को उच्च शिक्षा के लिए  प्रयोग में ला सकती है ! 

SSY में अब तक दिया गया ब्याज : –

  • April 1, 2014: 9.1%
  • April 1, 2015: 9.2%
  • April 1, 2016 – जून 30, 2016: 8.6%
  • July 1, 2016 – सितम्बर 30, 2016: 8.6%
  • October 1, 2016 – दिसम्बर 31, 2016: 8.5%
  • July1, 2017 – दिसंबर 31, 2017: 8.3%
  • January 1, 2018 – मार्च 31, 2018: 8.1%
  • April 1, 2018 – जून 30, 2018: 8.1%
  • July 1, 2018 – सितंबर 30, 2018: 8.1%
  • October1, 2018 – दिसंबर 31, 2018: 8.5%
  • January 1, 2019 – जून 30, 2019: 8.5%
  • July 1, 2019 – मार्च 31, 2020: 8.4%
  • April 30, 2020 – जून 30, 2020: 7.6%
  • April 1, 2020 – सितम्बर 30, 2020 7.6
  • October1, 2020 – दिसंबर 31, 2020 7.6%
  • january1, 2021 – मार्च 31, 2021 7.6%
  • April 1, 2021 – जून 30, 2021 7.6%
  • July1, 2021 – सितम्बर 30, 2021 7.6%

New wpDataTable

SSY के लिए जरुरी दस्तावेज 

योजना के अंतर्गत यदि आप अपनी बच्ची का अकाउंट ओपन करवाना चाहते है! तो इसके लिए आपको जिन जरुरी दस्तावेजो की आवश्यकता होती है! वो सभी नीचे बताये जा रहे है !इन दस्तावेजो को लेकर आप आसानी से योजना में अप्लाई कर सकते है !Sukanya samridhi yojana

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो बच्ची के साथ  माँ बाप की !
  • एड्रेस प्रूफ 
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र !
  • अविभावक का पहचान पत्र (वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट )

सुकन्या खाता कैलकुलेटर 

यदि आप इस योजना में अपने द्वारा निर्धारित राशि समय समय पर जमा करते है तो आपको 21 वर्ष के बाद कितना पैसा मिल सकता है वो यहाँ कैलकुलेटर के माध्यम से बताया जा रहा है !-Sukanya samridhi yojana

Mahindra Kotak Bank

बैंक का नाम महिंद्रा कोटक बैंक
खाते का नाम Kotak 811 Digital Saving Account
Rate of Interest 7%
Official Website Click here

अप्लाई कैसे करें 

यदि अपने इस योजना में बताये गए सभी दस्तावेजो को सही से पढ़ा है !और आप भी योजना के अंतर्गत अपनी  बच्ची  का अकाउंट ओपन करवाना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जिन स्टेप्स को फॉलो करना होगा वो सब नीचे बताये जा रहे है! आप वहाँ से आसानी से अकाउंट ओपन करवा सकते है ! -Sukanya samridhi yojana

  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर वहाँ पर सुकन्या सम्रिधि का फॉर्म लेना होगा !
  • इस फॉर्म में बालिका से जुडी  हुई कुछ जानकारी होती है उसको फिल करना होता है !
  • इसमें बालिका की तरफ से खाता में निवेश करने वाले अविभावक का भी नाम होता है !
  • बालिका का नाम (प्राथमिक खाता धारक )
  • अकाउंट ओपन करने के लिए माता पिता का नाम 
  • शुरू में जमा राशि 
  • बालिका की जन्म तिथि 
  • डी डी नंबर और दिनांक 
  • प्राथमिक खाता धारक के जन्म का दिनांक !
  • वर्तमान और स्थाई पता (अविभावक की आईडी के हिसाब से) !
  • अभिभावक का पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि !
  • kyc दस्तावेज की जानकारी !

फॉर्म में दी गयी ये सभी जानकारी सही से फिल करने के बाद आपको यह फॉर्म निर्धारित बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है !  इस तरह से आपका Sukanya samridhi yojana अकाउंट ओपन हो जाता है !

सुकन्या सम्रिधि अकाउंट कब बंद हो सकता है  –

यदि बेटी की आयु 18 वर्ष की हो गयी है! तो इस तरह से उसकी सदी के लिए यह अकाउंट बंद किया जा सकता है !इसके अतिरिक्त भी कुछ परिस्थितियां भी है! जिसमें यह राशि समय से पहले निकाली जा सकती है !-Sukanya samridhi yojana

  • अकाउंट जारी रखने में असमर्थता 

यदि आपने सुकन्या का अकाउंट ओपन करवाया था !और किसी कारण से आप उस अकाउंट को चालू नही रख पा रहे है! और उसमें समय से पैसे नहीं जमा कर पा रहे है! तो इस दशा में आप यह अकाउंट बंद करवा सकते है हालाकि इसके लिए आपको अपने बैंक के अधिकारियों से बात करनी होती है !

Note-केवल मेडिकल इमरजेंसी जैसे विशेष मामलों में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट को बंद किया जाता है  !

खाता धारक की मृत्यु पर 

यदि खाता धारक बालिका की  मृत्यु हो जाती है ! तो इस तरह से  माता पिता या  फिर क़ानूनी अविभावक इस राशि को निकाल  सकते है ! खाता नॉमिनी के अकाउंट में यह राशि तुरंत जमा हो जाती है ! इसके लिए माता – पिता या कानूनी अभिभावक को खातधारक की मृत्यु संबंधित दस्तावेज जमा करने होते है जोकि अधिकारियों से वेरीफाई कराये होने चाहिए !

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

यह खाता किसके लिए खोला जाता है ?

यह खाता 10 वर्ष से कम की आयु की लड़की के लिए खोला जाता है !

एक परिवार में कितने खाते खोले जा सकते है ?

आप यह खाता घर की दो बेटियों के लिए खोल सकते है! यदि दूसरी और तीसरी बेटी जुड़वाँ होती है !तो इस तरह से 3 बेटी का भी खाता खोल सकते है !

यह खाता कितने समय बाद मेत्च्योर होता है ?
खाता खोलने की तिथि से 21 वर्ष तक अकाउंट मान्य होता है !इसे आप चाहे तो कुछ विशेष परिस्थितियों में बंद भी कर सकते है !
योजना के तहत एक साल में कितना योगदान किया जा सकता है ?

इसके तहत आप एक साल में अधिक से अधिक 1 .5 लाख  रूपये ! और कम से कम 250 रूपयेजमा कर सकते है !

व्याज दर क्या है ?

योजना में दर हर तिमाही सरकार घोषणा करती है !

इसके अंतर्गत बीच में पैसा निकाल सकते है ?

कुछ विशेष परिस्थितियों में आप बीच में पैसा निकाल सकते है !