सुकन्या समृद्धि योजना : जानें पैसा जमा करने पर मिलेगा कितना ब्याज

Sukanya Samriddhi Yojana Details in Hindi : 

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate : सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट कैलकुलेटर : जैसा की आप सभी जानते ही हैं की सुकन्या समृद्धि योजना को देश की केंद्र सरकार प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है! जिसका उद्देश्य देश की कन्याओं को बेहतर भविष्य प्रदान करना है! जिससे की देश की कन्याओं को लाभ मिल सके! योजना की शुरुआत में इस योजना के अंतर्गत 9.2% की दर से ब्याज दिया जाता था!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याज दर के बारे में बताएँगे! जिससे की आप आसानी से सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याज दर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे! यह योजना पूरी तरह से सरकार द्वारा समर्थित एक निवेश एवं बचत योजना है! जिसमें की 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है!

यह योजना देश के अन्दर वर्ष 2014 से शुरू हुई थी! योजना के अंतर्गत न्यूनतम निवेश – 500 और अधिकतम निवेश – 1.5 लाख रूपये प्रतिदिन का निवेश किया जा सकता है! अगर आप अपनी बेटी के शादी विवाह और पढ़ाई इत्यादि के लिए भविष्यनिधि फण्ड तैयार करना चाहते हैं! तो आप इस योजना के अंतर्गत अपनी कन्या का SSY Account पोस्ट ऑफिस और बैंक में खुलवा सकते हैं!

यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना में हुए बड़े बदलाव अब मिलेगा दुगना फायदा

Interest Rate Under Sukanya Samriddhi Yojana : 

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate :  के अंतर्गत आप वर्ष में एक बार भी पैसा जमा कर सकते हैं! अथवा अगर आप चाहें तो आप प्रतिमाह के अनुसार भी पैसे जमा कर सकते हैं! सिर्फ इसके लिए आपको अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाना होगा! और पैसे को जमा करना होगा!

ब्याज दर की बात करें तो सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत चक्रवृद्धि ब्याज दर के अनुसार ब्याज दिया जाता है! जिसमें की वर्तमान में अगर आप इस योजना के अंतर्गत निवेश करते हैं तो आपको 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता है! यहाँ हम आपको यह बताएँगे की अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करते हैं तो कितने रूपये का निवेश करने पर आपको कुल कितना ब्याज मिलेगा!

10 हजार प्रतिवर्ष जमा करने पर कितना ब्याज और रिटर्न मिलेगा : 

उदाहरण के लिए अगर आपकी बेटी की उम्र 5 वर्ष है! और आप वर्ष 2022 में इन्वेस्टमेंट करना स्टार्ट करते हैं! तो आपको आपकी बेटी के नाम पर खोला गया सुकन्या समृद्धि योजना खाता वर्ष 2043 में मेच्योर होगा! और खाते की मेच्योरिटी तक आपके द्वारा 1,50,000 रूपये का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा! जिस पर आपको 2,74,344 रूपये का ब्याज मिलेगा!

SSY Calculator For Sukanya Samriddhi Yojana
SSY Calculator For Sukanya Samriddhi Yojana

इस प्रकार मेच्योरिटी पर आपको कुल 1,50,000 + 2,74,344 = 4,24,344 रूपये मिलेंगे! जैसा की चित्र के माध्यम से आपको कैलकुलेट करके भी दिखाया गया है!

20 हजार प्रतिवर्ष जमा करने पर कितना ब्याज और रिटर्न मिलेगा : 

अगर आपकी बेटी की उम्र 5 वर्ष है और आप अपनी कन्या के नाम पर 20 हजार रूपये प्रतिवर्ष उसके सुकन्या समृद्धि योजना खाते में जमा करते हैं! और यह निवेश आप वर्ष 2022 से शुरू करते हैं! तो आपकी बेटी के नाम पर खोला गया SSY खाता वर्ष 2043 में मेच्योर होगा! जिसमें की खाते की मेच्योरिटी तक आपके द्वारा निवेश की गयी कुल राशि 3 लाख रूपये होगी! और इस राशी पर आपको मिलने वाले ब्याज की राशि 5,48,687 होगी!

30 हजार प्रतिवर्ष जमा करने पर कितना ब्याज और रिटर्न मिलेगा : 

यदि आपकी बेटी की उम्र 5 वर्ष है और आप अपनी बेटी के नाम पर वर्ष 2022 में सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाकर 30 हजार रूपये प्रतिवर्ष के अनुसार निवेश करना शुरू करते हैं! तो कन्या के नाम पर खोला गया सुकन्या समृद्धि खाते की मेच्योरिटी तक आपको 4 लाख 50 हजार रूपये का निवेश करना होगा!

SSY Calculator
SSY Calculator

निवेश की गयी राशि पर आपको 8 लाख 23 हजार 31 रूपये का ब्याज मिलेगा! इस प्रकार आपके द्वारा किये गए इस निवेश पर आपको कुल – 8 लाख, 23 हजार, 31 रूपये का ब्याज वर्तमान ब्याज दर 7.6% की दर से देय होगा! इस प्रकार आपको कुल – 12 लाख 73 हजार 31 रूपये का रिटर्न मिलेगा!

40 हजार प्रतिवर्ष जमा करने पर कितना ब्याज और रिटर्न मिलेगा : 

ऐसे लोग जो की अपनी बेटी के नाम पर 40 हजार रूपये प्रतिवर्ष का निवेश करना चाहते हैं! उन लोगों के लिए, अगर वे अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना खाता वर्ष 2022 में खुलवाते हैं! तो उनके द्वारा खुलवाया गया खाता वर्ष- 2043 में मेच्योर होगा! और खाते की मेच्योरिटी तक आपको कुल 6 लाख रूपये का निवेश खाते में करना होगा!

इस प्रकार आपके द्वारा किये गए निवेश पर आपको कुल ब्याज – 10 लाख 97 हजार 375 रूपये का मिलेगा! इसे आप अपने द्वारा किये गए निवेश पर मिलने वाला लाभ भी कह सकते हैं! जबकि मेच्योरिटी पर आपका कुल रिटर्न   16 लाख 97 हजार 375 रूपये होगा!

50 हजार प्रतिवर्ष जमा करने पर कितना ब्याज और रिटर्न मिलेगा : 

वे लोग जो की अपनी बेटी के नाम पर 50 हजार रूपये का निवेश प्रतिवर्ष करना चाहते हैं! वे लोग अगर अपनी कन्या के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना खाता वर्ष 2022 में खुलवाते हैं! तो ऐसे लोगों को वर्ष 2043 तक खाते में प्रतिवर्ष – 50 हजार रूपये का निवेश करना होगा! इस प्रकार उनके द्वारा खाते में कुल निवेश – 7 लाख 50 हजार का किये जाएगा!

Calculator Sukanya Samriddhi Yojana
Calculator Sukanya Samriddhi Yojana

आपके द्वारा किये गए कुल निवेश पर आपको 13, लाख 71, हजार 718 रूपये का ब्याज मिलेगा! और कुल रिटर्न की बात करें तो आपको कुल रिटर्न – 21 लाख, 21 हजार, 718 रूपये का मिलेगा!

Get More Info About Sukanya Samriddhi Yojana : Click Here 

Post Conclusion (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate) : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर यानी की Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate के बारे में जानकारी दी है! जिससे की आप आसानी से सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली ब्याज दर के साथ यह पता कर सकते हैं! की इस योजना के अंतर्गत कितना पैसा जमा करने पर आपको कुल कितना पैसा मिलेगा! पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Post Disclaimer (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate) : 

वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली ब्याजदर के अनुसार यहाँ पर आपको जानकारी दी गयी है! यह योजना पूरी तरह सरकार द्वारा समर्थित बचत एवं निवेश योजना है! जिसमें की ब्याज दर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है! भविष्य में सरकार द्वारा ब्याज दर को लेकर अगर किसी प्रकार का कोई परिवर्तन किया जाता है! तो उसका प्रभाव रिटर्न में मिलने वाले मेच्योरिटी अमाउंट पर भी मिलेगा!